Safar ka Ant - 6 in Hindi Travel stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | सफर का अंत - 6

Featured Books
  • हीर... - 28

    जब किसी का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से किया जाता है ना तब.. अचान...

  • नाम मे क्या रखा है

    मैं, सविता वर्मा, अब तक अपनी जिंदगी के साठ सावन देख चुकी थी।...

  • साथिया - 95

    "आओ मेरे साथ हम बैठकर बात करते है।" अबीर ने माही से कहा और स...

  • You Are My Choice - 20

    श्रेया का घरजय किचन प्लेटफार्म पे बैठ के सेब खा रहा था। "श्र...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 10

    शाम की लालिमा ख़त्म हो कर अब अंधेरा छाने लगा था। परिंदे चहचह...

Categories
Share

सफर का अंत - 6

ठीक है बिल्कुल इसमें क्या है चल लेंगे। और वैसे भी मेरे पास गाड़ी है हम उसी में चले जाएंगे ठीक है

ठीक है

[कुछ देर बाद]

"अब यहा दोस्ती शुरू हो रही थी रुद्र और शंकर की और अब शंकर कंपनी में अप्लाई भी कर चुका था जॉब के लिए फिर वो निकाल पड़े घर के लिए। और उस तरफ एक रहस्यमय बात कई सालो से दबी हुए थी वो बाहर आने वाली है जो कि रुद्र और शंकर की ज़िन्दगी में मुश्किले लाने वाली है सो अब आगे"

अरे संदीप सुनो तो मेने जो उस पायल वाली चुड़ैल के बारे में सुना था क्या वो सच है या झूठ है

अरे संजय भाई उसके बारे में तो बात ही मत करो तोही अच्छा है। वरना जीना हराम हो जाएगा। दरअसल उस पायल वाली चुड़ैल की कहानी कुछ इस तरह की है। की वो जब ज़िंदा थी तब उसको ना पाओ की पायल बहुत पसंद थी और एक दिन वो ना एक रास्ते से जा रही थी अपने प्रेमी की मिलने उसी वक़्त दो चार लड़के आए और फिर उस लड़की को चेड ने लगे और फिर वहा उस लड़की का प्रेमी भी आ गया और फिर उन चारों ने मिल कर उस लड़की के प्रमी को जान से मार दिया। फिर उस लड़की ने चिल्ला चिल्ला कर मदद मांगी पर उस सुनसान रास्ते में कोई नहीं था जो इस लड़की की जान बच्चा सके। और फिर उन चार लड़कों ने उस लड़की की भी जान लेली और वहा उन लोगो से एक गलती हो गए की उन लोगो ने उस लड़की की पायल ले आए थे और उस लड़की का और उसके प्रेमी की मौत तड़पा तड़पा कर की गए थी उसके कारण वो आत्मा बन गए थी और फिर एक सबको डराने लगी थी और स्पेशली उन लोगो को बहुत परेशान कर रही है जिन्होंने इस पायल वाली चुड़ैल को मारा था और उसके प्रेमी को भी मारा उसका भी अब वो बदला लेगी ऐसा कहा गया था। ये जो काली राते आने वाली है ना उसमे इन लोगो का हिसाब करेगी वो

ओके तो अब पहले ये बता की तुमको ये सब कैसे पता क्या तुम उस वक़्त वहा थे जो ये सब इतना डिटेल में बता रहे हो

अरे नहीं। अगर हम वहा होते तो उन चार गुंडों को मार भगाते लेकिन हम वहा नहीं था ये किस्सा तो आज ही पड़ा है। वो ना पुरानी खंडर है ना वहा ये सब लिखा हुआ था और अभी भी है

लेकिन उनकी मौत तो रोड पे हुए थी ना

अरे लेकिन रोड की साइड में ही तो वो खंडर है

हा ये भी है

बस डर ये है कि वहा कोई और ना फस जाए वरना वो चुड़ैल उस ज़िंदा नहीं छोड़ेगी

अच्छा इतनी खत्तर नाक है क्या वो

हा वो बहुत खतर नाक है। वो गलती से भी वहा मत जाना मेरे भाई वरना ज़िंदा लोट कर वापस नहीं आ पाओगे समझ लेना मेरी बात ठीक है वरना मुझे मत कहना की मेने तुमको बताया नही ठीक है

[सफर का अंत पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ]
पढ़ना जारी रखे...