Safar ka Ant - 5 in Hindi Travel stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | सफर का अंत - 5

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

सफर का अंत - 5


[कुछ देर बाद]

शंकर भाई सुनो तो यहा आओ

ओके बट हुआ क्या है टेल मी

अरे ये गाड़ी में कुछ ज्यादा ही खराबी आ गए है। ठीक नहीं हो रही है। और यहा नजिक में कोई मैकेनिक भी नहीं है कहा जाएंगे अगर ये गाड़ी ठीक नहीं हुए ती चलते चलते बहुत दूर जाना पड़ेगा और मुझसे तो चलाया नहीं जाएगा

डोंट वरी शंकर में हूं ना में कुछ करता हूं अगर कोई गाड़ी आए ती उसे मदद लेता हूं वेट

तुम्हे क्या लगता है कोई लड़को को को हेल्प देदेगा

अरे क्यू नहीं इज दुनिया में कई कीसम के इंसान है कोई एक तो हेल्प कर ही देगा

ओके इज योर विश। कोशिश करके देख लो अगर हेल्प मिल गए तो ठीक वरना घर पे ही फोन करना पड़ेगा और गाड़ी मंगा नी पड़ेगी

हेल्लो एक्सक्यूज मी हेल्प प्लीज। अरे नहीं स्टेप की कोई नी वन मोर। प्लीज हेल्प मी एक्सक्यूज मी

क्यू क्या हुआ अब। बोला था ना कि कोई नहीं रखेगा गाड़ी। हम जानते है। अगर कोई लड़की होती तो जरूर गाड़ी रोकता। लेकिन हम ठहरे लड़के। खैर। कोई बात नई हम घर कॉल लगते है। वहा से गाड़ी मंगा लेंगे ओके

जस्ट वेट इसे रोक कर देखते। प्लीज गाड़ी रोको

येस कहा जाना है भाई आपको। और आपकी गाड़ी को क्या हुआ है

दरअसल हमारी गाड़ी खराब हो गए है। और हमे कोई हेलो नहीं दे रहा है। प्लीज आप हमे आगे तक चोड देंगे प्लीज हमे जाना बहुत जरूरी है

ओके बैठ जाओ हमे भी जल्दी जाना है सो लेट मत करो जल्दी बैठो

ओके। शंकर भाई अाजाओ

ओके आ रहा हूं।

ओके सर अब किसी को भी इस तरह कभी नहीं निकालेंगे और पहले जांच पड़ताल किए बिना कुछ भी नहीं करेंगे

गुड अब जाओ अपना अपना काम करो और। येस मिस्टर रुद्र वेलकम बैक माय डियर। एंड येस मिस्टर रुद्र पेमेंट एडवांस चाहिए तो लेजाना ओके

ओके सर पर अभी इतनी जरूरत नहीं है। और घर पे भी ठीक है। तो फिलहाल इस मंथ का ही पेमेंट ले जा रहा हूं

मिस्टर रुद्र सुनो तो

येस मैम बोलिए

आपके लिए एक कॉल आया था बता रहा था कि उन्हें आपसे कोई जरूरी काम है तो आप प्लीज कॉल बैक कर लीजिएगा ठीक है

ओके मैम हो जाएगा यू डोंट वरी

हेल्लो एवरीवन हाउ आर यू ऑल। वैसे यहा पे मिस्टर रुद्र सिंह कोन है

येस में हूं रुद्र। बोलिए क्या काम था आपको हमसे

जी में हूं शंकर साइनी दरअसल में इस कंपनी में जॉब अप्लाई करने आया हूं और इस कंपनी की डिटेल में आप से लूंगा। और ऐसा नहीं है कि कंपनी नहीं दे सकती। जरूर दे सकती है लेकिन अगर आप के पास से लिए तो काम करने में भी बेटर रहेगा और फिर हमारी दोस्ती भी ही सकती है। क्यू क्या कहना है आपका

हा आइडिया बुरा नहीं है। ठीक है तो फिर फ्रैंडशिप डन ओके

ओके तो आज घर भी साथ जाएंगे मुझे रास्ते में कुछ खरीदना भी है तो चलोगे ना साथ में

पढ़ना जारी रखे...