दानी की कहानी
--------------
दानी बहुत दिनों बाद बच्चों से मिल सकीं | दानी कुछ दिनों के लिए अपनी सहेलियों के साथ पर्यटन पर चली गईं थीं |
जैसे ही वे वापिस आईं ,बच्चों ने उन्हें अपने झुरमुट में घेर लिया |
सबकी आँखों में कई अन्य सवालों के साथ एक बड़ा सवाल भरा हुआ था |
दानी हमारे लिए क्या लाई होंगी ? लेकिन यह नहीं पूछा ,उन्होंने कहा ;
"दानी ! आप नहीं थीं तो हमें किसी ने कहानी भी नहीं सुनाई --"
" अब मैं आ गई हूँ न ! अब ससुनाउंगी न कहानी---"
दानी व उनकी पुत्र -वधु मुस्कुरा रहे थे | बच्चों की आँखों में ललक देखकर वे समझ रही थीं कि बच्चे उनसे क्या पूछना चाहते हैं |
"दानी को फ़्रेश तो होने दो --जो लाई होंगी ,मिल जाएगा न !"
"हमने तो कुछ कहा नहीं ,आप क्यों ऐसा बोल रही हैं --" टीनू जी ने बड़ी स्मार्टली कहा |
"अच्छा ! जैसे तुम्हारी शरारत मैं समझती ही नहीं ---"मुस्कुराकर वे दानी के लिए चाय-नाश्ते का इंतज़ाम करने रसोईघर में चली गईं जहाँ महाराज खाना बनाने की तैयारी में थे |
लेकिन बच्चे तो बच्चे ठहरे ,उन्हें कहाँ चैन था |दानी के वॉशरूम जाने के बाद वे उनके पीछे -पीछे दरवाज़े तक गए |
बड़े भैया के पुकारने से वे वापिस आए |
"ये क्या पागलपना है ?दानी को चैन तो लेने दो ----"
थोड़ी देर में दानी फ़्रेश होकर लौटीं तो मन ही मन मुस्कुरा रहीं थीं | सबके लिए कुछ न कुछ तो लाना ही था ,लाईं भीं|
छुटकी रूठकर बैठी थी ,उसे लगता था कि दानी उसके लिए मोबाइल लाएँगी लेकिन वो तो उसके लिए चित्रात्मक पुस्तकें और गुड़िया लेकर आईं थीं |
"कितनी गुड़िया हैं मेरे पास ,आप फिर से गुड़िया ले आईं | मुझे नहीं खेलना इससे --" उसकी आँखों में आँसू भर उठे |
दानी को बड़ा खराब लगा ,अभी केवल पाँच बरस की थी छुटकी फिर अभी से मोबाइल देने कि क्या तुक थी ?
ये कैसा ज़माना आ गया है ,बच्चे पुस्तकों की जगह मोबाइल में सिर घुसे बैठे रहते हैं |
उन्होंने छुटकी को समझाने की काफ़ी कोशिश की लेकिन वह तो नाराज़ ही बैठी रही |
महाराज की बेटी भी छुटकी के बराबर ही थी | दानी बोलीं ;
"ठीक है ,मैं सोना को दे देती हूँ तुम्हारी गुड़िया ,तुम्हारे पास तो बहुत हैं ---हमें शेयर करना आना चाहिए "
छुटकी चौंक उठी ,सोना दूर से ललचाई नज़रों से उसकी खूबसूरत गुड़िया को देख रही थी |
" नहीं दानी ,अब जब आप ले ही आई हैं तो मैं इसे रख लेती हूँ ---" उसने बड़े नखरे से दानी से कहा |
"नहीं ,अब तो मैं तुमसे लेकर सोना को दे ही दूँगी ,देखो वह कैसे देख रही है !
छुटकी घबरा गई मोबाइल तो अभी मिलेगा नहीं और गुड़िया भी हाथ से जाएगी | उसने नई गुड़िया अपनी बाहों में समेट लिया |
न जाने अचानक उसे क्या हुआ ,उसे लगा कि उसके पास तो बहुत गुड़िया हैं | उसे सोना को भी एक गुड़िया दे देनी चाहिए |
दानी बच्चों को बहुत समझाती थीं कि चीज़ों को बाँटना सीखें | कुछ चमत्कार ही हुआ कि छुटकी ने सोना को अपनी दूसरी एक गुड़िया दे दी |
सोना के चेहरे पर खुशी की चमक देखकर छुटकी को भी अच्छा लगा और दानी को तो अच्छा लगा ही | उनकी छुटकी शेयर करना सीख रही थी |
उन्होंने छुटकी से वायदा किया कि वे उसे मोबाइल दिलवा देंगी अगर दसवीं कक्षा तक वह प्रथम आती रही |
"ओह! इतने दिनों बाद ?" फिर थोड़ी देर में बोली ;
"आप ठीक कह रही हैं दानी ---हमारी पढ़ाई में इससे विघ्न पड़ता है न !?"
दानी प्रसन्न हो गईं ,उनकी छुटकी बड़ी समझदारी की बातें करने लगी थी |
डॉ. प्रणव भारती