jijivisha in Hindi Moral Stories by amit kumar mall books and stories PDF | जिजीविषा

Featured Books
  • అరె ఏమైందీ? - 24

    అరె ఏమైందీ? హాట్ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్ కొట్ర శివ రామ కృష్...

  • నిరుపమ - 10

    నిరుపమ (కొన్నిరహస్యాలు ఎప్పటికీ రహస్యాలుగానే ఉండిపోతే మంచిది...

  • మనసిచ్చి చూడు - 9

                         మనసిచ్చి చూడు - 09 సమీరా ఉలిక్కిపడి చూస...

  • అరె ఏమైందీ? - 23

    అరె ఏమైందీ? హాట్ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్ కొట్ర శివ రామ కృష్...

  • నిరుపమ - 9

    నిరుపమ (కొన్నిరహస్యాలు ఎప్పటికీ రహస్యాలుగానే ఉండిపోతే మంచిది...

Categories
Share

जिजीविषा

बेडरूम से निकलते समय बीरेन्द्र ने कहा ,

- जाकर नहाकर , अपने कपड़े पहन कर चली जाओ ।

बाथरूम में जाकर , उसने साबुन से अपने शरीर को रगड़कर साफ करने लगी ताकि उसके शरीर और मन का मैल साफ हो जाय। पानी के प्रवाह ने जड़ हो चुके शरीर व भावशून्य चेहरे में संवेदना जगा दी । एकाएक उसे बहुत जोर की रुलाई आई , वह अपने आप को रोक नही पाई । बाथरूम की दीवाल पकड़ कर रोने लगी। टोंटी के पानी के साथ साथ उसके आँसू भी बहने लगा ।रुलाई के बीच उसका आहत मन , यादो में दौड़ते हुए रीजेंसी अस्पताल के सामने जा पहुंचा।

रीजेंसी अस्पताल में दूर दूर के मरीज आते ,जिसमे से कई मरीज लंबे समय तक अस्पताल में इलाज कराते।रीजेंसी अस्पताल के सामने खाली पड़ी जमीन में , कई झोपड़ियां , गुमटियां व खोमचे लगे थे जिनसे अस्पताल के मरीजों , उनके तीमारदारों, अस्पताल के कर्मचारियों , रिक्शा वालो , ऑटो वालो आदि की खाने आदि की जरूरतें पूरी होती थी। इन्ही में से ,एक झोपड़ी उसकी भी थी , जहाँ पर लैया , चना , घुघरी , रोटी , सब्जी आदि बिकता था । पापा और माई - दोनो यह काम बारी बारी से करते थे और वो भी पीछे पीछे इन सभी कामो में लगी रहती थी। उसका छोटा भाई पप्पू , पास से सरकारी स्कूल में , बड़ी गोल में पढ़ता था। उसकी दुकान ठीक ठाक चल जाती थी क्योकि अस्पताल से संबंधित लोगो को वक्त बेवक्त नाश्ते व खाने की जरूरत पड़ती थी और हर किसी के पास इतना पैसा नही होता कि वह होटल जाकर खा सके, इसलिये उसके दुकान पर लोग आते।रिक्शेवाले , ऑटोवाले , वार्ड बॉय , सफाई कर्मचारी तो आते ही आते थे । लगता था कि वह अपने दुकान के लिये भाग्यशाली थी , क्योंकि जैसे जैसे उसकी उम्र बढ़ रही थी , वैसे वैसे दुकान पर आने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ रही थी। थोड़ी दूर पर रहने वाली रश्मि दीदी की बात याद आ रही थी- लड़की को देखकर लोग जल्दी काम कर देते हैं।

रश्मि दीदी पेशे से वकील है। कचहरी में कितना बोलती यह तो नही पता , लेकिन जब वह हम लोगो से मिलती , तो वह खूब बोलती। उनकी जबान पर सरस्वती मा का वास था। वे अक्सर कहा करती थी ,

- सभी बराबर है । सबको जीने का सामान हक है........... सबको पढ़ना चाहिये..... सबको अपना विकास करना चाहिए ..... सरकार की योजनाओं का सबको लाभ लेना चाहिए.....।

बगल में पान की गुमटी लगाने वाला बिरजू कहता था कि रश्मि दीदी की वकालत नही चलती। सभासदी का चुनाव लड़ेगी । उसी की प्रैक्टिस कर रही है। चाहे जो भी हो , रश्मि दीदी का साथ उसे अच्छा लगता। वह साथ होती तो ऐसा लगता कि कोई मजबूत हाथ उसके सिर के ऊपर है। रश्मि दीदी अपने घरेलू कार्य , सफाई , कपड़ो की मरम्मत के लिये, अक्सर शनिवार को अपने यहाँ बुला लेती क्यों कि शनिवार को कचहरी बंद रहती थी और उस दिन वे केस भी नही लिखवाती थी । शनिवार को दिन भर वहाँ रहती, उनके बालो में तेल लगाती ,हाथ पैर की मालिश करती ,उनका काम करती ,अपनी बातें बताती , उनकी बाते सुनती ।शाम को वह ,अपनी झोपड़ी में वापस आ जाती ।

उसके झोपड़ी के आस पास एक दो नही बल्कि पचासों झोपड़ियां , गुमटियां , खोमचे आदि थे , जिनमे मूंगफली से लेकर हकीमी दवा तक - सब कुछ बिकता था । ये झोपड़िया , इस अस्पताल व आस पास के कोठियों वालो को चुभते थे। वे अक्सर कहते थे ,

-ये झोपड़ी वाले ... ये खोमचे वाले अवैध है ....ये पार्क की जमीन पर , कब्जा किये हैं .....यह जगह बच्चो के खेलने के लिये है... इनके कब्जे के कारण बच्चे खेल नही पाते हैं.... यहाँ की गंदगी के कारण यहाँ की हवा शुद्ध नही रह पाती ।

अस्पताल वाले कहते थे कि इस पार्क की जमीन पर खोमचा , झोपड़ पट्टी होने के कारण , अस्पताल का बाहरी लुक खराब हो जाता है।

हमारी पैदाइश तो इसी झोपड़ी की है । फिर कब्जे की बात कहा से उठती है। रश्मि दीदी बताती थी कि बड़ी कोठी वाले , अस्पताल वाले ऊंचे लोगो को समझा रहे हैं , पैरवी कर रहे हैं कि यहाँ से झोपड़ियां हटाई जाय ।

उसे बड़ा अजीब लगता कि हवा को क्या किसी ने बांटा है.... सूरज को किसने बांटा ....जमीन को किसने बांटा ...।जैसे मा की गोद मे रहने पर , बच्चा मा की संतान हैं, वैसे पूरी जिंदगी जिस जमीन की गोंद में रही , उससे उसे क्यो बेदखल किया जा रहा है। एक के धूप लेने से , दूसरे को क्या धूप कम मिलेगी । साफ और खराब हवा का प्रभाव - क्या हम लोगो पर नही पड़ेगा?

बड़े लोगो के प्रयास व पैरवी रंग लाई और आदेश हो गया कि मास्टर प्लान से जो भिन्न है , उसे हटा दिया जाय। रश्मि दीदी ने आदेश होते ही बता दिया तथा यह भी बताया कि इसे रोकने के लिए सबसे बड़े अदालत में अपील करनी होगी और इसके लिये सीनियर वकील भी करना होगा , जिसमे पैसा खर्च होगा।तुम लोग चंदा करके पैसा इकट्ठा करो , तब अपील किया जाय।

पैसे के लिये प्रयास हो रहा था कि अगले दिन निगम के कर्मचारी , पुलिस , बुलडोजर ले कर आए । और उन्होंने चार घंटे का समय दिया ,कि लोग अपना सामान निकाल ले । उसके बाद झोपड़िया गिरा दी जाएंगी।यदि नियत समय मे लोग समान नही ले जाते हैं , अपना झोपड़ी नही तोड़ते हैं तो झोपड़ी तोड़ने का खर्च भी ,हम लोगो से वसूला जाएगा ।इतना सुनते ही सब लोगो मे अफरा तफरी मच गई। लोग अपना सामान इकट्ठा कर बांधने लगे।

तभी रश्मि दीदी ने चिल्ला कर सबको बुलाया ,

- संगठित होकर विरोध करो । बुलडोजर के सामने लेट जाओ।... ये लोग तुम लोगो का छत ही नही छीन रहे हैं बल्कि रोजगार भी छीन रहे है।ये लोग ऐसे बुलडोजर नही चला सकते।

उधर निगम के कर्मचारी लाउडस्पीकर से बार बार चिल्ला रहे थे ,

- जल्दी जल्दी सामान हटा लो... झोपड़ियो के साथ साथ तुम लोगो के सामान का भी नुकसान होगा।समय कम बचा है।

रश्मि दीदी बुलडोजर के सामने बैठ गयी । उनके चिल्लाने और बैठने का यह असर हुआ कि बगल का राजू , पापा , अन्य कई खोमचे वाले रश्मि दीदी के साथ बुलडोजर के पहिये के आगे बैठ गए। एक दो घण्टे तो स्थिति यथावत रही लेकिन झोपड़िया हटाने वालो के ऊपर कोई असर नही पड़ा। झोपड़ी वाले हताश थे , कुछ रो रहे थे , कुछ गिड़गड़ा रहे थे।निगम कर्मचारी कहने लगे ,

- ऊपर का आदेश है। सब हटाना ही होगा - झोपड़ी , खोमचा आदि। ....चाहे तो तुम लोग आदेश की कॉपी देख लो। .....हम लोगो को भी नौकरी करनी है, हुकुम का पालन करना है।

झोपड़ी वाले डटे रहे। तब पुलिस इंस्पेक्टर सामने आ कर माइक से बोला,

- तुम लोगो को दिए गए समय की अवधि खत्म हो गयी । अपनी ओर से एक घंटा दे रहा हूँ । नही तो तोड़ाई शुरू हो जाएगी।

फिर अपने सिपाहियों से बोला ,

- बुलडोजर के सामने से इन्हें हटाओ।समय पूरा हो गया।

सिपाहियों ने पहले अपनी लाठियां सड़क पर कई बार पटकी। उस पर भी जब कोई नही उठा , तो लाठिया बजनी शुरू हुई। पुलिस पैरो पर लाठियां मार रही थी लेकिन पैर भी शरीर का अंग है । पैर की चोट भी दर्द तो देती है ।तीन चार लोग को ही लाठियां पड़ी कि सब हट गए। सब लोग सामान निकालने लगे और बुलडोजर भी धीरे धीरे सबकी झोपड़ी गिराने लगा। हम लोगो की आंखों के सामने हम लोगो की झोपड़िया ढह गई।

अब कहाँ जाया जाय , यह समस्या सामने थी। रश्मि दीदी ने कहा ,

- कुछ दिन इधर उधर काट लो । फिर यही झोपड़ी डाल लेना । रोज रोज ,यह झोपड़ी तोड़ने वाले लोग नही आएंगे।

इधर उधर कहाँ? तभी बिरजू काका मिल गए , जिनकी बीमारी में पापा और माई ने बड़ी मदद की थी , बोले ,

- कुछ दिन उनके यहाँ आकर रह लो, फिर अपनी व्यवस्था कर लेना।

हम लोग तुरंत रिक्शे वाले ठेलिया पर सामान लादकर , बिरजू चाचा के घर पहुंचे। चाची ने ढाढ़स बढ़ाया। बिरजू चाचा का घर , रेलवे पटरी के किनारे आउटर हिस्से में था । समान रखकर रात गुजारी। सुबह मजदूरी करने के लिये , पापा और माई दोनो निकले। लेकिन इतनी जल्दी मजदूरी कहाँ मिलती । दूसरे , तीसरे दिन यही हुआ ।अगले दिन मजदूरी मिली। बिरजू चाचा का घर , शहर के बाहरी हिस्से में था । बाहरी हिस्से मे निम्न / निम्न मध्यम वर्ग के लोग रहते थे , वहाँ मजदूर ज्यादे मिल जाते । इसलिए रेट कम था। धनी लोगो की कालोनिया , शहर के बीचोबीच में थी । वहां मजदूरी अधिक मिलती थी लेकिन जाने में टाइम ज्यादे लगता था। पापा माई के मज़दूरी से बात नही बन पा रही थी। चाची ने मुझे अपने घर के बर्तन सफाई में लगा दिया , पप्पू को भी झाड़ू लगाने का काम दे दिया। उसके बाद भी चाची ताना मारने लगी । अपनी रहने की व्यवस्था करने को कहने लगी।

पापा की हिम्मत टूटने लगी।बीस दिन बीतते यह तय हो गया कि अब कही और ठिकाना ढूढना होगा । एक दिन जब पापा माई मजदूरी को निकले तो वह भी निकल कर अस्पताल के सामने गयी कि वहाँ के बाकी लोग, कैसे गुजारा कर रहे हैं। देखा कि जगह खाली थी । गंदगी भरी थी।कूड़ा पड़ा था। वही उसे बड़ी कोठियों के सामने तीन गुमटियां दिखाई पड़ी । उसके मन में प्रश्न उठा ,

- ऐसे कैसे ? बड़ी कोठियों वालो ने गुमटी कैसे रखने दी।

पास पहुंची तो देखा कि एक गुमटी को रमेश और दूसरे को मधुकर चला रहे थेऔर तीसरे को पन्सारी चाचा चला रहे थे ।सभी अपना पुराना कार्य कर रहे थे। एक चाय पकौड़ी का और दूसरा बाटी चोखा का , तीसरा जनरल स्टोर का। तीनो दुकाने पहले से ज्यादे चल रही थी क्योकि पहले की पचास दुकानों के स्थान पर अब केवल तीन थी । वह उनकी गुमटियों से भीड़ हटने का इंतजार कर रही थी कि पन्सारी चाचा पहले खाली हो गए। पन्सारी चाचा की दुकान,उसके बगल में थी , जो हटा दी गयी थी।

उसने सोचा कि अगर उसे भी किसी बड़ी कोठी के सामने गुमटी लगाने को मिल जाय तो पुराना काम पापा जमा लेंगे। इसलिये उसने पन्सारी चाचा से अनुरोध किया।

पन्सारी चाचा बोले ,

- इन सभी बड़ी कोठियों में सर्वेंट रूम होता है। रमेश, मधुकर और मेरा परिवार उन्ही में रहता है। उनका परिवार मुफ्त में उनके घर के सारे काम करता है। बदले में ,वे लोग रहने के लिये नौकरो वाला रूम तथा कोठी के सामने सड़क पर गुमटी रखने की छूट दे दी है।

-, काका ।हम लोग बहुत परेशान हैं। पप्पू की पढ़ाई छूट गयी । पापा मजूरी कर रहे हैं। माई झाड़ू पोछा कर रही हैं।हाथ मे कुछ नही आता। उसपर से चाची की जली कटी रोज सुनो। किसी तरह से हम लोगो के लिये भी गुमटी रखवाने के लिये , किसी बड़ी कोठी वाले से बात कर लो।

यह बोलते हुए उसके आंख से आंसू निकले और आवाज भर्रा गयी।

-कल आना।

पन्सारी काका बोले।

अगले दिन जाने पर ,पन्सारी काका बोले ,

- कल आना।

अगले दिन जब पन्सारी काका से मिली तो उन्होंने बताया,

-एक बड़ी कोठी है। उसमें मालिक का नाती बीरेन्द्र रहता है। तुम लोगो के काम के लिये उससे दो दिन से गिड़गड़ा रहा हूँ।तुम लोगो के बारे में सब बता दिया । लेकिन न तो हा कर रहा है , न ना। कहता है , जिसको जरूरत है , वह तो कहता नही ..... तुम लोग उससे मिलकर प्रार्थना करो... हालांकि लोग बताते हैं कि वह बहुत बड़ा ऐयाश है।

वह नासमझ नही थी।वापस बिरजू चाची के घर लौट आई।

स्थितियां नही ठीक हुई।और बदतर होती गयी । चाची हाथ उठाने लगी । बिरजू चाचा भी कभी कभार पप्पू को गाली देने लगे। अब चाची घर का पूरा काम उन दोनो से कराने लगी। पापा की हताशा बढ़ने लगी ।माई चुप रहने लगी।उसे लगा सब लोग एक एक दुखदायी अंत की ओर बढ़ रहे हैं।इससे निकलने के लिये आज वह , उस बड़ी कोठी के मालिक के नाती - बीरेन्द्र से आकर मिली।

बाथरूम का तेज पानी , उसे पुनः बाथरूम में खींच लाया।उसे रुलाई रोते रोते थक कर सिसकिया बन गयी । उसे लगा कि उसने जल्दी हार मान ली। रश्मि दीदी कहती थी -जीवन सबसे महत्वपूर्ण हैं। और नैतिकता? आदर्श? महत्वपूर्ण है लेकिन जीवन से ज्यादे नही।वह अपने कपड़े पहनकर कोठी से बाहर आई। अगले दिन से ही , वह परिवार सहित बड़ी कोठी के नौकर रूम में रहने लगी ।कोठी के आगे गुमटी लगाकर पापा ने ढाबा खोल लिया। पप्पू फिर उसी स्कूल में पढ़ने लगा।

-----