नमस्कार दोस्तों,
आज मैं आपके लिए कोई कहानी नहीं बल्कि एक बहुत ही बढ़िया फिल्म का रिव्यू लेकर आया हूं, तो आप इस रिव्यू को पढ़िए और इस फिल्म को देखकर जरूर बताइएगा की आपको ये फिल्म कैसी लगी?
आजकल नई फिल्में भी कोरोना वायरस की वजह से रिलीज नहीं हो रही है तो आज आपको एक पुरानी फिल्म के बारे में बताऊंगा जो एक नए तरीके की साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है जिसे देखकर आप एक नयापन के साथ-साथ डर भी महसूस करेंगे तो आइए चलते हैं इस लॉक डाउन में एक नए सफर पर जहां आपको डर मिलेगा |
फ़िल्म का नाम है दि बॉय (The Boy) जो रिलीज हुई थी 2016 में, जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चलता है यह लड़के की कहानी है | फिल्म के डायरेक्टर है विलियम ब्रेंट बेल और मुख्य पात्र लॉरेन कोहां (ग्रेटा), जेम्स रसेल (Brahms), रपर्ट इवान (मैल्कम) व अन्य कलाकार |
फिल्म की कहानी शुरू होती है एक केयरटेकर ग्रेटा से जिसे अपॉइंट किया जाता है एक बच्चे की देखभाल के लिए, काफी लंबा रास्ता तय करने के बाद वो एक बहुत ही धनवान फैमिली में आती है, जहां उनकी उसकी मुलाकात उस बच्चे के माता-पिता से होती है जो काफी बुजुर्ग होते हैं, ग्रेटा को यह जानकर हैरानी होती है कि जिस बच्चे के लिए उसे रखा गया है दरअसल वह बच्चा नहीं एक पुतला है, सारे कायदे कानून समझाने के बाद घर के मालिक और मालकिन कुछ दिनो के लिए चले जाते हैं और घर में रह जाती है अकेले ग्रेटा और वह बच्चा जिसका नाम होता है ब्रह्मस | शुरुआत के कुछ दिनों में वह बच्चे का पुतला समझकर उसकी कोई देखभाल नहीं करती और उसके बाद कुछ अनहोनी घटनाएं होना शुरू हो जाती है, उस घर में एक पुरुष का आना जाना होता है जिसका नाम होता है मैल्कम, जो घर में जरूरी खाने पीने का सामान देने आता है, ग्रेटा और उसको प्यार हो जाता है जो बच्चे को बिल्कुल रास नहीं आता और फिर पता चलता है कि यह पुतला पुतला नहीं है कोई आत्मा है, कुछ अनहोनी घटनाएं होने के बाद केयरटेकर का पुराना प्यार उसे ढूंढते ढूंढते वहां जाता है और उस पर जो जबरदस्ती करता है और फिर वह बच्चा बाहर आ जाता है जो एक जवान लड़के जैसा दिखाई देता है, उसका चेहरा किसी डरावने मास्क से ढका हुआ होता है और कहानी के अंत में पता चलता है कि घरवालों ने उस बच्चे को घर के अंदर एक गुप्त कमरे में रख रखा था, घर में जो भी बातें होती थी जो भी नियम कानून बनाए गए थे वह सब उसको पता होते हैं, इस बीच उस बच्चे के बचपन की यादें और कुछ राज भी पता चलते हैं, जिन्हें फिल्म के भाग 2 मैं दिखाया गया है, जो फिल्म रिलीज हुई थी 2020 में | फिल्म का दूसरा भाग ब्रह्मस के बचपन का दिखाया गया है, तो आप इस फिल्म को जरूर देखिए | इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, सभी पात्रों की एक्टिंग, वो पुतला, और हवेली सब काफी कमाल का है और यह फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है |
फिल्म देखकर आप अपनी राय जरूर दीजिएगा |
धन्यवाद |