Khimuli Kavya Khand-1 in Hindi Poems by जयदीप पत्रिका books and stories PDF | खिमुली काव्य - खंड-1

Featured Books
Categories
Share

खिमुली काव्य - खंड-1

पहली कविता
लिखता हूँ एक कविता

लिखता हूँ एक कविता, कुछ लाइनों में,

ऐ मेरे वतन, तेरे उन जवानों के लिए।

जिन्होंने अपना सीना चीर दिया गोलियों से,

और नहीं आने दी तेरे आंगन में कोई दरार।।

मुझे भी शौक था तेरी रक्षा करने करने का,

पर साथ नहीं दिया इस शरीर ने।

ऐ मेरे वतन तेरे उन जवानें को मेरा सलाम,

जिन्होंने तेरे लिए अपनी कुर्बानी दी।।

उन पहाड़ों और जंगलों में रहने का शौक था मुझे

भी, पर क्या बताऊं मां ने मुझे कबूला नहीं।

ऐ मेरे वतन तेरे जवानों को मेरा नमन,

जिन्होंने तेरे लिए अपना बलिदान दिया।।

आग और पानी से खेलना चाहता था तेरे लिए,

लेकिन उस खुदा को कबूल नहीं था मेरा यह खेल।

जिसने बना दिया मुझे एक कवि और एक मेल,

ऐ मेरे वतन तेरे उन जवानों को मेरा अदामा,

जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान बाजी लगाई है।।

लिखता हूं एक कविता, कुछ लाइनों में..!


*****


दूसरी कविता
मेरी जन्मभूमि

हम उस मिट्टी के है, जहां देवता निवास करते है।

मेरी मातृभूमि नहीं वो, पूरे विश्व की देवभूमि है।।

गंगा-यमुना बहते जिसमें, ऊँचा जहां हिमालय हो।

नमन करूं इस भूमि को, केदार सा जहां शिवालय हो।।


जहां घर - घर में गाय माता को, आज भी पूजा जाता है।

वहीं घर- घर में तुलसी माता, आज भी लगी होती है।।

जहां हर पर्वत पे देवता बैठे हो, घर-घर में गोलू पूजा हो।

मिट्टी-पत्थरों से बने मकान हो, लकड़ियों से सजा शमशान हो।।

*****

तीसरी कविता

तुम मेरी पहचान हो

मुस्कराती-इतराती तुम मेरी जान हो,

इस दुनिया में बस तुम्हीं मेरी पहचान ।।

कभी अकेले में तो कभी साथ रुलाती हो,

तुम ही मुझे मेरी तमन्ना याद दिलाती हो।।

मुस्कान तुम्हारे चहेरे पर खुदा की इबादत है,

तुम्हीं तो हो जो मेरे सपनों में खेलती हो।।

सांसों से सांस जुड़े है तुम्हारे साथ मेरे,

इस जीवन की नैनों में, मैं साथ रहूंगा तेरे।।

मुस्कराती-इतराती तुम मेरी जान हो…!

*****


चौथी कविता

एक रूप मेरा

एक रूप मेरा !


सुन्दरता मेरी कश्मीर

रूप मेरा मद्रासी है।


केरल जैसी आँखें मेरी,

दिल मेरा दिल्ली है।


मुस्कान मेरी यूपी तो,

स्वभाव मेरा उड़ीसा है।


तिलक मेरा उत्तराखंड,

तो हृदय मेरा एमपी है।


कुंडल मेरे छत्तीसगढ़ी तो,

पायल मेरे मिजोरमी है।

घाघरा मेरा राजस्थानी,

दुपट्टा मेरा गुजराती है।

बोली मेरी हिमाचली तो,

चोली मेरी पंजाबी है।

चाल मेरी हरियाणी तो,

शौक मेरे अरुणाचंली है।

मुकुट मेरा हिमालय तो,

पैर मेरे कन्याकुमारी है।

काम मेरा वीरों वाला,

तो नाम मेरा भारती है।

*****


पांचवीं कविता


कलयुगी कविता

कबीरा भ्रष्टाचार की लूट है,

तू भी दोनों हाथों से लूट।

नहीं तो फिर पछताएगा,

जब पद जाएगा छूट।।

रहीमन भ्रष्टाचार का राज है,

तू भी नम्बर दो कमा ले।

नहीं तो ईमानदारी के सौदे में,

उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान।।

कबीरा जाने कहां खो गये,

सत्य-धर्म और ईमान।

अब यहां इंसानों के भेष में,

घूम रहे है शैतान।।

नेताओं के आते-जाते,

अब जनता हुई परेशान।

करत-करत वादे-घोटाले,

ये होए धनवान ।।

*****


छठी कविता
एक कवि

मैंने एक कविता लिखी है,

जो मैं आपको सुनाता हूँ।।


खोए हुए सपनों को मैंने,

आंखों में बसाया हैं।।


कुछ रंगीन ख्वाबों को,

मैंने सांसों में समाया है।।

अपनी हर एक जीत,

मैंने दिल से लगाई है।।


उन कुछ हार से भी,

मैंने कुछ अपनाया है।।


जिससे मेरा दिल टूटा,

और दुश्मन खुश हुए।।

मैंने एक कविता लिखी,

जो मैंने आपको सुनाई।।

*****


सातवीं कविता

हाथों में तिरंगा

मेरे हाथों में तिरंगा हो,

और होठों में गंगा हो।

यहीं मेरी अंतिम इच्छा है,

कि मेरा भारत महान हो।।

मेरे आखों में देश छवि हो,

सांसों में यहां की हवा हो।

यहीं मेरी अंतिम चाहत है,

कि मेरा देश महान बने।।

मेरे होठों में हंसी हो,

औऱ हृदय में प्रित हो।

यहीं मेरा अंतिम सपना है,

कि मेरा देश रंगीला हो।।

मेरे कंधों में जिम्मा हो,

और सर पर कफन हो।

यहीं मेरा अंतिम ख्वाब है,

कि मेरा देश विजय हो।।

*****

आठवीं कविता

बेटी बचाने निकला देश

बेटी बचाने निकला मेरा देश।

बस शर्त इतनी है मेरे देश की,

बेटी अपनी नहीं, दूसरे की हो।

बेटी बचाने निकला मेरा देश।

कहीं शोषण तो कहीं बलात्कार,

हो रहा यहां पर सब माफ।

बेटी बचाने निकला मेरा देश।

इसे मां चाहिए - बहन चाहिए,

लेकिन अपनी बेटी नहीं चाहिए।


*****


नौवीं कविता

वो भी क्या दिन थे

वो भी क्या दिन थे !

जब पीया करते थे नौलों का पानी,

और खेला करते थे मडुवे के खेतों में।

वो भी क्या दिन थे !

जब भागा करते थे स्कूलों से,

और घर पहुंचा करते थे देर से।

वो भी क्या दिन थे !

जब छोटी-सी बातों पर हुआ करती थी लड़ाई,

और फिर थोड़ी देर में बन जाते थे दोस्त।

वो भी क्या दिन थे !

जब नहाया करते थे नदियों में,

और मारा करते थे मछलियां।

वो भी क्या दिन थे !

जब घर आपस में लड़ा करते थे,

और फिर मम्मी की मार खाया करते थे।

*****


दसवीं कविता


गरीब का बेटा

मैं गरीब का बेटा, मुझे कौन जानता है,

तू महलों की बेटी, तुझे दुनिया जानती है।

जब आए थे मेरी, अम्मी के आंखों से आंसू,

तब आहट सुनी थी, मैंने तेरे कदमों की।

ना जाने हम गरीबों के दुश्मन इतने क्यों,

ना जाने तुम्हारे चाहने वाले इतने कैसे।

कसूर बस इतना है, मैं गरीब का बेटा हूं,

कसूर बस इतना है, तू महलों की बेटी है।

खुदा भी छोड़ हम गरीबों को चला गया,

उसे भी अब महलों की आदत बन गई।

*****

11वीं कविता

मन की तमन्ना

मन में तमन्ना है कि,

इस देश के लिए कुछ करु।

पर यहां तो सब मतलबी हैं,

कोई कहता तू हिंदू है, तो

कोई कहता तू मुस्लिम है।।

मन में तमन्ना है कि,

इस देश के लिए मर मिटूँ।

पर यहां तोे सब मतलबी है,

कोई कहता तू फकीर है, तो

कोई कहता तू जहांगीर है।।

मन में तमन्ना है कि,

इस देश के लिए शहीद हो जाऊ।

पर यहां तो सब मतलबी हैं,

कोई कहता तू गरीब है, तो

कोई कहता तू अमीर है।।

मन तमन्ना है कि,

इस देश के लिए सैनिक बनूं।

पर यहां तो सब मतलबी है,

कोई कहता तू मोटा है, तो

कोई कहता तू छोटा है।।

*****

12वीं कविता


वो मेरा हल्द्धानी प्यार


वो हमारी संस्कृति का द्धार,

चमकता हल्द्धानी अपार ।।


वो कुमांऊ गीतों का संग्राम,

गुनगुनाता हल्द्धानी मेरा।।


वो बसों में लोगों का इंतजार,

कोई सोया तो, कोई बैठा ।।


वो मेरा हल्द्धानी का प्यार,

बैठे बस में तेरा इकरार।।


वो मेरे दिल से तुझे नमन,

मेरी मातृभूमि उत्तराखंड।।

*****


13वीं कविता

कहीं-कहीं देश मेरा

कहीं आरक्षण, तो कहीं भेदभाव,

कहीं जातिवाद, तो कहीं लिंगवाद।

कहीं नक्सलवाद,तो कहीं उग्रवाद,

इन्हीं सब में जल रहा देश मेरा।।

कहीं रेप तो, कहीं गैंगरेप,

कहीं भष्टाचार तो, कहीं आंदोलन।

कहीं घूसखोरी तो, कहीं लूटखोरी,

इन्हीं सब में जल रहा देश मेरा।।

कहीं घोटाले तो, कहीं चापलूसी,

कहीं शराबखोरी तो, कहीं लीसा तस्करी।

कहीं मारपीट तो कहीं चोरी-चकारी,

इन्हीं सब में जल रहा देश मेरा।।

*****

14वीं कविता

कहां चले गए मेरे दादाजी

ना जाने कहां चले गए मेरे दादाजी।

अब कौन देगा, मुझे जेब से टाॅफी,

और कौन बतलाएगा पुरानी बातें।।

ना जाने कहां चले गए मेरे दादाजी।

अब कौन करेगा मुझे प्यार और,

कौन बताएगा मेरी मन की बात।।

ना जाने कहां चले गए मेरे दादाजी।

अब किसे बोलूंगा अपनी दिल की बात,

और किस से सिखूंगा अच्छी आदत।।

ना जाने कहां चले गए मेरे दादाजी।

अब कौन देखा मुझे मेरा जेब खर्च,

और कैसे आइगें वो दिन वापस।।

ना जाने कहां चले गए मेरे दादाजी।।

*****

15वीं कविता

मैं और वो

वो सागर से गहरी, तो

मैं सागर का किनारा।

वो कोई छोर नहीं, तो

मैं कोई चोर नहीं ।।

वो शहर की बस्ती, तो

मैं गांव का जंगल।

वो शहर की रानी, तो

मैं जंगल का राजा ।।

वो फूलों की कली, तो

मैं फूलों का कांटा।

वो फूलों की रानी, तो

मैं फूलों का राजा।।

वो रिश्तों की डोर, तो

मैं रिश्तों का गांठ।

वो महलो की रानी, तो

मैं सड़को का राजा।।

वो मेरी चाँदनी, तो

मैं उसका चांद।।

वो मेरी कविता, तो

मैं उसका कवि।।

*****

16वीं कविता

ये वक्त भी क्या है
ये वक्त भी क्या है ?

आखिर क्या है ये वक्त

कहां से आया, किधर गया

ये वक्त आखिर क्या है ?

हर गम और हर खुशी

हर आंसू और हर हंसी

हर खुशबू और हर नगमा

इस वक्त में छिपा हैं।

आखिर क्या हैं ये वक्त ?

गुजरता है या थमता है

हकीकत है या झूठा है

नदियां है या समन्दर है

पहाड़िया है या वादियां है

आखिर क्या है ये वक्त ?

जख्म हो या दर्द

सदाएं हो या फजाएं

दिवार हो या दरिया

डाल हो या पेड़

आखिर क्या है ये वक्त ?

ये कब आया और

ये कहां से आया।

ये किधर गया और

ये फिर आया।।

आखिर क्या है ये वक्त ?

*****

17वीं कविता

मैं तेरा हूं
मैं तेरा दिल हूं, तू मेरी जान हूं,

मैं एक संसार हूं, तू मेरी सुंदरता है।

मैं तेरा सुर हूं, तू मेरी स्वर है,

मैं एक भक्त हूं, तू मेरी इच्छा है।

मैं तेरा इंद्र हूं, तू मेरी इंद्रा है,

मैं एक बेटा हूं, तू एक बेटी है।

मैं तेरा किशन हूं, तू मेरी राधा है,

मैं एक चोर हूं, तू मेरी मल्लिका है।

मैं तेरा स्वामी हूं, तू मेरी दासी है,

मैॆ एक बंशी हूं, तू मेरी बांसुरी है।

*****


18वीं कविता
शराब
ये मेरी पहाड़ की बदकिस्मती है,
जो यहां शराब मिलती है।

किसी के बुझ गए घर के दिये,
तो किसी का घर बन गया श्मशान।

कोई अनाथ तो कोई इकलौता,
बन गए इस शराब से।

ये तो मेरी पहाड़ की बदकिस्मती है,
जो यहां शराब मिलती है।

किसी का बाप मर तो किसी का भाई,
इस शराब के कारण ।

किसी का घर जला तो किसी की आश,
इसी शराब से हुआ मेरे पहाड़ का नाश।

ये तो मेरी पहाड़ की बदकिस्मती है,
जो यहां शराब मिलती है।


*****


19वीं कविता
मैं कौन हूं ?

मैं कौन हूं, मुझे पता नहीं।

मैंने पूछा सब से तो,

बताया किसी ने नहीं।

मैंने फूलों से पूछा तो,

फूलों ने कहां भवरों से पूछो।

मैंने भवरों से पूछा तो,

भवरों ने कहां चिड़ियों से पूछो।

मैंने चिड़ियों से पूछा तो,

चिड़ियों ने कहां शिकारियों से पूछो।

मैंने शिकारियों से पूछा तो,

शिकारियों ने कहां जंगल से पूछो।

मैंने जंगल से पूछा तो,

जंगल ने कहां पर्वतों से पूछो।

मैंने पर्वतों से पूछा तो,

पर्वतों नो कहां आसमां से पूछो।

मैंने आसमां से पूछा तो,

आसमां ने कहां धरती से पूछो।

मैंने धरती से पूछा तो,

धरती ने कहां पाताल से पूछो।

मैंने पाताल से पूछा तो,

पाताल ने कहां आत्मा से पूछो।

मैंने आत्मा से पूछा तो,

आत्मा ने कहां तुम कठपुतली हो।

*****


20वीं कविता


वतन

आज क्यों भूल गये हम,

उन क्रांतिकारियों को।

जो इस वतन के लिए,

लड़े और शहीद हुए।।

उनका एक-एक कतरा,

इस देश के बदन में है।

जो लोग इन्हें भूल गए, वो

याद करें इनकी कुर्बानी।।

चढ़ गए वतन के लिए ,

कोई फांसी तो कोई जेल।

वतन को कर आजाद,

हमें दे डाली खुशियां।।

*****

21वीं कविता


गर्व

ना दौलत पर गर्व करता हूं,

ना शौहरत पर गर्व करता हूं।

मैं तो अपनी किस्मत पर

गर्व करता हूं, क्योंकि मैं

हिंदुस्तान में पैदा हुआ हूं।।

ना तन पर गर्व करता हूं,

ना मन पर गर्व करत हूं।

मैं तो अपने आप में गर्व

करता हूं क्योंकि मैं

हिंदुस्तान में पैदा हुआ हूं।।

ना धर्म पर गर्व करता हूं,

ना कर्म पर गर्व करता हूं।

मैं तो उस माता पर गर्व करता

हूं, जिसने मुझे अपनी गोद

में पैदा होने का मौका दिया।।

*****

22वीं कविता


मेरी जन्मभूमि की पहचान
पर्वतों का प्रदेश, लहरों का ऑंगन,

फूलों की वादी, नदियों का आँचल,

यहीं है मेरी जन्मभूमि की पहचान।

हवा की लहरें, फलों की मीठास,

सुन्दरता की चमक, वनों का सौन्दर्य,

यहीं है मेरी तपोभूमि की पहचान।

खेतों की फसल, आँगन की सब्जी,

घरों में मंदिर, मंदिरों की मूर्तियॉं,

यहीं है मेरी देवभूमि की पहचान।

*****


23वीं कविता


माँ सरस्वती

तुम हंसवाहिनी तुम सरस्वती,

तुम ही विद्दा - वाहिनी।

तुम सुर - तुम विद्दा,

तुम ही संगीत वाहिनी।

तुम ज्ञान - तुम विज्ञान,

तुम ही मनोविज्ञान।

तुम रूप -तुम सुन्दर,

तुम ही रूपवाहिनी।

तुम शांति - तुम शीतल,

तुम ही शांति- वाहिनी।

तुम वीणा - तुम बांसुरी ,

तुम ही वीणा- वाहिनी।

*****

24वीं कविता


मेरा- तेरा

कोरा कागज था मन मेरा,

लिख दिया है नाम तेरा।।

सुना आंगन था मन मेरा,

बसा दिया है प्यार तेरा।।

खाली दर्पण था मन मेरा,

रच गया है रुप तेरा।।

टूटा तारा था मन मेरा,

बना दिया है चांद तेरा।।

25वीं कविता


कलयुग की पहचान

प्राणी में प्राण नहीं,

मानव में मानवता नहीं।

यहीं कलयुग की पहचान है।

धर्म में धर्मता नहीं,

पवित्र में पवित्रता नहीं।

यहीं कलयुग की पहचान है।

वाणी में सत्य नहीं,

पहनावे में शर्म नहीं।

यहींं कलयुग की पहचान है।

पानी में मीठास नहीं,

भोजन में स्वाद नहीं।

यहीं कलयुग की पहचान है।

*****


26वीं कविता


सच हम नहीं-सच तुम नहीं

सच हम नहीं सच तुम नहीं

सच ये संसार नहीं..!

सच हमारे नैन नहीं,

सच तुम्हारे नैन नहींं..!

सच तो है ये परमात्मा..!

सच हम नहीं-सच तुम नहीं

सच ये संस्कृति नहीं..!

सच हमारी नियत नहीं ,

सच तुम्हारी नियत नहीं..!

सच तो है ये ईश्वर..!

सच हम नहीं-सच तुम नहीं

सच ये प्रकृति नहीं..!

सच हमारी बात नहीं,

सच तुम्हारी बात नहीं..!

सच तो ये परमेश्नर है..!

सच हम नहीं-सच तुम नहीं

सच ये जगत नहीं..!

सच हमारी जाति नहीं,

सच तुम्हारी जाति नहीं..!

सच तो ये मानव आत्मा है..!

*****

27वीं कविता


नर-नारी

अगर नारी शक्ति है, तो

पुरुष महाशक्ति है।

अगर नारी सुंदर है, तो

पुरुष बलवान है।

अगर नारी मुरत है, तो

पुरुष सूरत है।

अगर नारी आत्मा है, तो

पुरुष महात्मा है।

अगर नारी तन है, तो

पुरुष धन है।

अगर नारी देवी है,तो

पुुरुष देवता है।

अगर नारी मान है, तो

पुरुष सम्मान है।

*****


कवि परिचय


नामः- दीपक कोहली
योग्यताः- स्नातक (इतिहास, राजनीतिक),

परास्नातक (पत्रकारिता), पत्रकारिता डिप्लोमा

पेशाः- पत्रकारिता, हिंदी लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता, फोटोग्राफी

संपर्क सूत्रः- +91 9690163174, +91 9718294336

Mail Id:- Deepakkumarkohli123.com@gmail.com

इस पुस्तक में लिखी गई सभी रचनाएँ सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। लेखक की अनुमति के बिना इन रचनाओं का अन्य किसी मंच पर उपयोग करना सख्त रूप से मना है। अगर किसी मंच पर इस कविता संग्रह की रचनाएँ मिलती है, तो उस मंच के खिलाफ लेखक द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।