Kyo in Hindi Short Stories by Anni Anita books and stories PDF | क्यों

Featured Books
Categories
Share

क्यों



छोटी सी नेहा उसे शार्ट पैंट पहनना बहुत पसंद है ,गर्मी भी इतनी होती है मुम्बई में कि बस जाती ही नहीँ।दिसंबर भी तो यहाँ मार्च के समान।उसने जिद किया और पापा ने अब मना कर दिया । वो रो रही है माँ ने कहा मुझे बीच मे नहीँ आना,तेरी मर्ज़ी ।

हॉस्पिटल पार्टी में सारे डॉक्टर्स आये थे अनुराधा भी थी ,आज उसने साड़ी पहना था सब उसकी तारीफ कर रहे थे नेहा के मम्मी -पापा ने भी किया।मम्मा ने कहा..अच्छी लगती है तू साड़ी में ,पहनती क्यों नहीँ🤔🤔
पापा ने कहा..You look more graceful even in Saree Anuradha but I think I missed to see you before.

No Sir...I rarely drape saree though I love Saree but I need to maintain myself just to take care of my womanhood..अनुराधा

पार्टी में सब एक दूसरे को सर्व कर रहे थे,नेहा उदास सी दिख रही थी उसने कॉम्पलिमेंट भी नहीँ दिया;वैसे उसका कॉम्पलिमेंट उसके जैसा क्यूट होता है वो खुद शर्माती है और अनुराधा का ख़्याल रखती है।

अनुराधा...All Good Neha
Neha...Yes Aunty...and yes..You are looking fab in Saree.👌👌👌
अनुराधा...थैंक्यू बेटा😍😍

अनुराधा ने उसकी मम्मा को देखा जो बहुत ही प्रसिद्ध Gyanecologist है और पापा India के बेहतरीन Paediatrician.

मम्मा ने बताया कि आज sir ने मना किया है शार्ट lenght के कपड़ो के लिए इसलिए उदास है।

अनुराधा...Sir,it's not fair at all.She is too small ;moreover there is nothing to hide atleast for 2 more years.
Madam you should 🤔🤔🤔

I agree with you Doc...but..एक दिन में तो नहीँ होगा न दो साल तो दो साल बाद आ ही जाना है।I just told her to take care of cloths upto 18 ..then she can go for what she like.Well it's my view as father and Paeditrician.Both of you may have different opinion and it's okay for me.

अनुराधा...but why Sir...she is just a kid
Let her🤔🤔🤔

Doc..can you deny for biological process and changes every female have to go in this age group.There are lots of things to take care of in this age one is clothing too.

चलो बताओ कि आज तुम्हे कितने लोगो ने नोटिस किया और कितनो ने compliment दिया।तुम क्यों नहीँ पहनती साड़ी रोज या फिर शार्ट ड्रेसेज🤔🤔🤔

अनुराधा...I got your point and am not comfortable as well.I want people think of me for my attitude and for the person I am.And am modern enough by brain and deed then why to show my less important part than my brain and face.I agree with you Sir..and Sorry.

It's all about the so called freedom of choice in the name of slavery.

वही तो मैं कह रहा हूँ,तू सच बता जब कोई वैसी फीमेल तेरे Opd में आती है तो तू क्या करती है।जिसके सब दिख रहे होते है जो ......

अनुराधा...मैं भी धूम कर देखती हूँ अगर सड़क पर भी होती हूँ,हाँ मैं समझती हूँ कि आपलोगो के पास भी आँखे होती है।

नेहा के पापा ने उसे Swimmer बनाया ,classical डांसर और ब्लैक बेल्ट होल्डर ऑफ कराटे।

अब नेहा बड़ी हो गयी है कॉलेज जाती है और अक्सर खुद ही जीन्स के ऊपर कुर्ते या सलवार कुर्ती पहनती है।

एक महीने पहले वो मिली थी उससे घर पर तो कहा ...
So running 18 now..
So now..why you are wearing these type of dresses.अनुराधा

Neha...आंटी मैं 18 की हो गयी और ये कपड़े इतने कम्फ़र्टेबल है साथ मे Suntan का ख़तरा भी नहीँ।इन्हें संभालना भी नहीँ पड़ता सो अलग।हाँ पार्टीज में मैं वेस्टर्न भी पहनती हूँ और अब पापा मना भी नहीँ करते।और हाँ अब मैं समझती हूँ कि आप और मम्मा ने उस दिन मेरी ज़िद क्यो नहीँ माना।थैंक्यू एंड लव यू टू😍😍...नेहा

अनिता