ISHQ JUNOON - 12 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | इश्क़ जुनून - 12

Featured Books
  • ભાગવત રહસ્ય - 149

    ભાગવત રહસ્ય-૧૪૯   કર્મની નિંદા ભાગવતમાં નથી. પણ સકામ કર્મની...

  • નિતુ - પ્રકરણ 64

    નિતુ : ૬૪(નવીન)નિતુ મનોમન સહજ ખુશ હતી, કારણ કે તેનો એક ડર ઓછ...

  • સંઘર્ષ - પ્રકરણ 20

    સિંહાસન સિરીઝ સિદ્ધાર્થ છાયા Disclaimer: સિંહાસન સિરીઝની તમા...

  • પિતા

    માઁ આપણને જન્મ આપે છે,આપણુ જતન કરે છે,પરિવાર નું ધ્યાન રાખે...

  • રહસ્ય,રહસ્ય અને રહસ્ય

    આપણને હંમેશા રહસ્ય ગમતું હોય છે કારણકે તેમાં એવું તત્વ હોય છ...

Categories
Share

इश्क़ जुनून - 12

अरे तनु बेटा देखो तो कोन आया है, बेल बज रही रही है

हा मॉम रुको एक मिनट, अरे आप आइये प्रिया देखो तो कोन आया है

रुको यो अभी आये, दी ये कोन है वेट मे सोच के बताती हू, हमम हा ये वही है ना जिन्होने मेरि जान बचाय थी

येस राइट प्रिया ये वही है

रियली दी

हा ये वही है

थैंक यू सो मच जो आपने मेरि जान बचाय......

अरे रेरे प्रिया रिलैक्स उनको अन्दर तो आने दे, आइये अन्दर आइये आप हम पानी लेकर आते है

जी जरुर

अंकल जी आप क्या लेंगे चाय कॉफी

जी नही पानी ही ला दिजीये बस

और आप दोनो क्या लेंगे चाय कॉफी

नही पानी ला दो हमारे लिये भी

ओके जरुर अभी ला रही है प्रिया

🔵🔵🔵🔵🔵

देवा बात सुनो आज एक किडनैप नोट कर ले ओके किसका करना है कहा करना है कैसे करना है और क्यू करना है ये सवाल मत कर और हा जल्दी से अपने लोगो को बुलाले

ये आदमी हमेशा मार खाने और खिलाने वाले काम करता है, हे उपर वाले उठाले रे देवा, मुझे नही रे इस बेव्डे को उठा ले

क्या बोला........ घदे

हाहाहा मे तो मे तो मजाक कर रहा था भाई आप बुरा मान गये क्या आप भी

अपना मुह बंद रख और काम चालू रख जितना बोला है उतना कर ओके

हा भाई करता हू, हेल्लो गुंडे लोग कहा चिप कर बैठे हो ज़रा सामने तो आओ

हेय बोलने की तमीज़ नही है क्या या आऊ वहा पे एक मुक्के मे उदा दंगा हवा में याद रखना तुम

अरे नही नही मे बोल रहा था की मेरे प्यारे कार्य करता लोगो तुम सब कहा बैठ कर गप्पे लडा रहे हो ज़रा यहा भाई के पास भी तो आऊ कुच काम निकला है आप सब के लिये ऐसा बोल रहे थे

हा तो ऐसा बोलो ना सीधा सीधा

हा गलती हो गये सॉरी

अब भाई को फ़ोन दो

लिजिये भाई फ़ोन

हेल्लो हा भाई बोलिये क्या सेवा करे आपकी

हा एक किडनैप है वो आज ही करना है और एक घर मे जाके करना है ओके

ओके भाई हो जायेगा डोंट वरि

हा ऐड्रेस मे राश्ते मे दे दूंगा ओके

हा ओके भाई

🔵🔵🔵🔵🔵

हँड़स अप कोई भी हिले गा नही ओके वरना गोली चला देंगे

भाई तुम इन दो लड्की को गाडी मे बिठाओ हम इन चारो को संभाल ते है

हेय यू अगर लडकियो कुच किया तो खैर नही तुम लोगो इ विल वार्निंग यू

चल चल ऐसी धमकियो से नही डरते हम

लक्स चलो शुरु हो जाओ

ओके अंकल रेडी ना

येस

1 2 3 स्टार्ट नाव अटाक

आंटी आंटी यहा यहा आओ विवान उस लड्की को छूडाओ उस गुंडे से

प्लीज हैल्प मी

अबे घोछू हट लड्की को छोर, अंकल लकडी दो तो

हट हट भागो यहा से दिन दहाडे घर मे घुस के किडनैप करते हो रुको पुलिस के हवाले ही करूंगा अब तो, हेल्लो सर ये w.p. वाली सोसाइटी मे आइये दो गुंडे घुस गये है किडनैप हमने पकड कर रखा है आप आइये जल्दी

आपने जाना की जैसे ही विवान और विवान के चहिते उन्के भाई और उन्के अंकल आते ही प्रिया बहुत खुश हो जाती है और बाद मे वो लोग बहुत सारी बाते करते है और अचानक से वहा दो गुंडे आजाते है और प्रिया और तनु को बचाते है और अब आगे क्या हो वो देखने के लिये पढते रहिये इश्क़ जुनून

पध्ना जारी रखे...