Poor Friendship - 6 in Hindi Love Stories by Harsh Parmar books and stories PDF | गरीब की दोस्ती - 6

Featured Books
Categories
Share

गरीब की दोस्ती - 6


आगे आपने पढ़ा राजु के लिए सिला के मन के क्या चल रहा था वो राजु को पता नही था | फिर राजु और संजय दोनों ऑफिस चले गए | उस दिन ऑफिस मे एक बड़ी मिटिंग रखी हुई थी शामको सभी को फेमिली के साथ डिनर पे बुलाया हुआ था.

संजय ने घर पे अपनी मम्मी को कोल कर के बोल दिया की आज खाना मत बनाना संजय की मम्मी ने बोला क्यु आज खाना नही बनाना है फिर संजय ने बोला की आज सबको मीटिंग मे इनवाईट किया है | संजय की मम्मी ने राजु की मम्मी को बोल दिया खाना ना बनाने के लिए | संजय और राजु शामको अपने ऑफिस से जल्दी घर चले गए और अपनी फेमिली को जाकर बोला की आज सबको हमारे बोस ने मीटिंग मे डिनर पे बुलाया है|
संजय और राजु अपनी फेमिली के साथ मीटिंग होल मे आ गए | बोस ने मीटिंग मे आये हुए सभी महेमानो को तये दिल से प्रणाम किया | मीटिंग का आयोजन बहुत अच्छी तरह से किया हुआ था कोई बड़ा फंक्संन चल रहा हो वैसा ही मीटिंग मे आयोजन किया हुआ था | गेट को फूलो से सजाया गया था और गेट से मीटिंग होल जाने वाले रास्ते को रंगबेरंगी लाईट से सजाया हुआ था | मीटिंग होल को ऐसे सजाया हुआ था की किसीकी शादी हो रही हो | डेकोरेसन और रंगबेरंगी लाइट और फूलो से मीटिंग होल का नजारा ही कुछ अलग लग रहा था.

सब लोग अपनी अपनी फेमिली के साथ मीटिंग होल मे आ गए और सब अपनी जगह बैठ गए | बोस अपनी ऑफिस मे काम करने वाले स्टाफ और उनकी फेमिली को पहले अपने दोनो हाथ जोड़ कर प्रणाम किया फिर मीटिंग की सुरुआत की बोस ने लिस्ट निकाला और स्पीकर माइक पकड़ कर बोले की मेने ये मीटिंग मेरी ऑफिस मे काम करने स्टाफ के लिए रखी है | फिर बोस ने लिस्ट मे नजर डालते हुए कहा की इस साल मे ऑफिस मे सबसे स्मार्ट वर्क करने वाले का नाम है संजय | संजय का नाम सुनते ही संजय बहुत खुश हुआ और उनकी फेमिली भी बहुत खुश हुई राजु ने संजय को बहुत बधाई दी | फिर बोस ने संजय को स्टेज पे बुलाया और संजय का फूलो से स्वागत किया पुरे मीटिंग होल मे तालियों का गडगडाट होने लगा | बोस ने संजय को ट्रॉफि का पुरस्कार और 50,000 का चेक दिया |

फिर बोस ने जीतने स्टाफ ने स्मार्ट वर्क किया था उनको पुरस्कार दिया | बाद मे बोस ने कहा स्मार्ट वर्क तो बहुत कम लोग करते है लेकिन हार्ड वर्क बहुत ज्यादा लोग करते है | बोस ने लिस्ट मे नजर करके स्पीकर माइक पे आवाज़ दी की अब बारी है हार्ड वर्क की हार्ड वर्क की बात सुनकर लोग उधर इधर देखने लगे की किसने किया होंगा इतना कठिन काम | फिर बोस ने माइक से आवाज़ दी की मे जिसका नाम लेने जा रहा हु वो अभी कुछ महीने पहले ही आया है लेकिन उसने इतना हार्ड वर्क किया है की मुझे कंपनी मे बहुत ज्यादा फायदा हुआ है | बोस ने माइक से आवाज़ देते हुए बोला की उस बंन्दे का नाम है राजु | सब लोग देखने लगे की ये कोन बन्दा है जिसने इतने समय मे इतना काम कर लिया | राजु ने अपना नाम सुनकर आँखों मे खुशी के आंसू आ गए और राजु की मम्मी पापा की आँखों मे खुशी के आँसू आ गए की मेरे बच्चे आज मेरा नाम रोशन कर दिया है .

फिर राजु खडा होकर स्टेज पे गया बोस ने उसको अपने गले लगाया फिर हाथ मे ट्रॉफि का पुरस्कार दिया और 1,00000 लाख का चेक देते हुए बोले राजु ये तुम्हारे महेनत की कमाई है राजु ने बोला सर मे इतने पैसे का चेक नही ले सकता हूँ , बोस ने बोला क्यु नही ले सकते हो फिर राजु ने बोला सर मेरे जीतने बहुत लोग गरीब है मे तो काम करके भी अपने परिवार का घर चला सकता हु लेकिन जो बहुत गरीब है उनके पास रहने के लिए भी अच्छे घर नही है और खाने के लिए भी अच्छा खाना नही है फिर राजु ने कहा की आपने मुझे जो चेक दिया है वो यहाँ रास्ते मे जो लोग बहुत गरीब है उनको देदो |
पूरे होल मे राजु की ये बात सुनकर लोगो के और बोस के आँखों मे आंसू आ गए सब लोगों ने तालियों गडगडाट किया |फिर बोस ने उस चेक मे 1,00000 लाख लिखा हुआ था उसको 10,00000 लाख का कर दिया और अपने स्टाफ मे जो पैसों का खाता संभालता है उसको दे दिया और बोला की ये चेक लो और गरीब लोगो के घर का काम कल से स्टार्ट करने के लिए बोल दो | सिला भी राजु की ये बाते सुनकर उसकी आँख मे आँसू आ गए सिला के मम्मी पापा ने भी बहुत तारीफ की राजु की | फिर मीटिंग समाप्त हुई और सब लोग डिनर करने के लिए डिनर होल मे चले गए | खाने मे बहुत सी आइटम रखी हुई थी सब लोगो ने पेट भरके खाना खा लिया | फिर सब लोग अपने अपने घर जाने लगे संजय और राजु की फेमिली अपने घर जाने लगी.

**********************************

आगे के पार्ट के लिए कृपया इन्तजार कीजियेगा 🙏🙏

स्टोरी अच्छी लगी हो तो स्टोरी पे रेटिंग्स कॉमेंट् और अपनी पर्तिक्रिया जरूर दीजियेगा 🙏🙏🙏🙏