Kalam meri likhti jaye - 6 in Hindi Poems by navita books and stories PDF | कलम मेरी लिखती जाएँ - 6

The Author
Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

Categories
Share

कलम मेरी लिखती जाएँ - 6

🎼🎼कलम मेरी लिखती जाएँ 🎼🎼

Kavya sangrah ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️



🎼🎼 ज़िन्दगी का सफर तुम 🎼🎼


चले जो ज़िन्दगी के सफर पर साथ तुम मेरे ,
ज़िन्दगी की किताब का हर पन्ना पढ़ो साथ तेरे ..

चले जो ज़िन्दगी के सफर पर साथ तुम मेरे ,
ज़िन्दगी देखो तेरी आँखो से ..

चले जो ज़िन्दगी के सफर पर साथ तुम मेरे ,
ज़िन्दगी भरी होगी गहरे प्यार से..

चले जो ज़िन्दगी के सफर पर साथ तुम मेरे ,
ज़िन्दगी जीने का मान बड़े हर पल..

चले जो ज़िन्दगी के सफर पर साथ तुम मेरे ,
ज़िन्दगी की सांसो की डोर बन चलो साथ तेरे ...


मान -- इज़्जत , honor


✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️☺️☺️☺️☺️✍️✍️✍️



🎼🎼 बचपन की यादे 🎼🎼


याद आते है वो दिन
जब खेलते थे सब खेल निराले ,
कंचे , खिदो खुंडी , कब्बडी , गीली डंडा
खेल खेलने के करते थे नए नए उपराले

🏏बैट ना मिलने पर लेते थे वो थाप्पी ( क्लॉथ वाशिंग बैट )
वही थाप्पी लेकर माँ करती थी हमारी खूब कुटाई 👋
माँ से बच कर भाग चढ़ते थे वो पेड़ो पर 🏃🌳
मस्ती थी हर दम हम मे छाई ,😊
मोबाइल ,टीवी जैसी कोई बला ना थी तब आई ..

याद आती है वो राते 🌌
जब थे तारो को थे हम गिनते 🌌
दादी माँ से कहनियाँ थे सुनते
आपस मे मिल बैठ पहेलियाँ थे पाते

याद आते है आज भी
वो बचपन के खेल निराले..


✍️✍️✍️☺️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️



🎼🎼 दिल सब सिखा देता है 🎼🎼


ज़िन्दगी क्या है ,
सब बता देता है
जे दिल सब सिखा देता है ❤️

रोते को हसाना,
खुद के आँसो को छुपाना
सब बता देता है ,
जे दिल सब सिखा देता है ❤️

सब के प्यार का सन्मान करना ,
खुद के प्यार से खुद को दूर करना
सब बता देता है ,
जे दिल सब सिखा देता है ❤️

मोहब्बत को सब खुशियाँ देना ,
खुद मोहब्बत मे बेवफा कहाना
सब समझा देता है ,
जे दिल सब सिखा देता है❤️


✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️



🎼🎼 यादो के साए मे 🎼🎼


यादो के साए मे जीना गवारा है मुझे,
तेरे प्यार मे खुद को तन्हां पाना है मुझे ..

जे दर्द ही तो है ,
जो तेरे प्यार का एहसास दिलाता है मुझे ,
तेरे प्यार मे फ़ना हो जाना है मुझे...

यादो के साए मे, जो तुम आन मिले ,
आँखों से आंसू के रूप मे तुम थे मिले ,
एहसास करवाते है जे आँसू तेरी जुदाई का
ठंडी आह भर जाते तन्हाई का...

तेरी यादो के साए मे जीना है मुझे ,
तेरी प्यार की गहराई मे गिर जाना है मुझे...

यादो के साए मे जीना
खुद के आँसू को पीना ,
दर्द को छुपा कर यू तन्हाई मे जीना ,
रूह का रूह को पैगाम है ,
यही मोहब्बत का इंतकाम है l



✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️✍️



🎼🎼 उड़ान 🎼🎼


इन्ह परिंदो को उड़ते देख
मन करे उड़ो मैं भी इन्ह की तरह ,

पर इन्ह परिंदो को कोई पोछ कर देखो
लड़ते हर दिन हर वक़्त जे किस तरह ,

लगता है आसान उड़ारी भरना
आसमान मे इन्ह परिन्दो की तरह ,

पर पोंछे कोई इन्ह परिन्दो से
लड़ते जे परिन्दे हवा से किस तरह ,

लगता है आसान
उडारी भर के उड़ जाना
एक जगह से दूसरी जगह ,

पर इन्ह परिन्दो से पोछ कर देखे कोई
एक जगह की दुरी पार करते है जे किस तरह ,

पोछ कर देखो इन्ह परिन्दो से
लड़ते हर दिन हर वक़्त जे किस तरह ,

उड़ान भर जाना है आसान
मंजिल तक जाना आसान होता नहीं ,

उडारी भर,
मुस्किलो से लड़ ,
मंजिल तक पहुँचा जाता है तभी..



✍️✍️✍️✍️☺️☺️🙂🙂✍️✍️✍️✍️☺️☺️☺️☺️☺️



To be countined...☺️☺️✍️✍️



Please give me your valuable rating and review to my Kavya sangrah 🙏🙏🙏😊😊



Thanku so much everyone 🙏🙏☺️