The girl's life is abandoned without dreams - novel end .. thanks in Hindi Women Focused by navita books and stories PDF | The girl's life is abandoned without dreams - novel end .. thanks

The Author
Featured Books
Categories
Share

The girl's life is abandoned without dreams - novel end .. thanks

🎼🎼🎼 thanku so much everyone 🎼🎼🎼🎼


✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️


दुनिया अच्छी नहीं लगती जब
रूठ जाते है सब
दुनिया अच्छी नहीं लगती जब
दर्द मिले हर तरफ
दिन आये रात चली जाये ,
वक़्त के साथ खुदी को बदल पाए ..
और ये दुनिया इसी तरह चलती जाये...



Hello everyone


मेरे इस नावेल को आप सब ने पसंद करा उसके लिए आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया 🙏


मैने अपनी ज़िन्दगी से जो सीखा , देखा वो मैने अपने नावेल मे लिखा l. इस नावेल को लिखने का मेरा महत्व ,बस इतना है की आप सब अपने आस पास के हो रहे अत्याचर से जागरुक हो l
किसेे वक़्त हम उन्ह पर यक़ीन कर लेते है , जो आगे जा कर हमारे ही परिवार को नुक्सान कर देते है l और किसी वक़्त हम किसी पर इतना यकिन कर लेते है , की अपने परिवार क़ी बातो. को सच नहीं मानते .l हमेशा दुसरो पर यक़ीन करने से पहले उन्हे परख लेना जरूरी है l. हो सके अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खुद आगे रहे , किसी के हाथ मे अपने परिवार की सुरक्षा कभी मत देयो l


मैने अपनी ज़िन्दगी मे कुछ बाते खुद की ज़िन्दगी से , और कुछ बाते अपने दोस्तों की ज़िन्दगी से , और कुछ अपने आस पास के लोगो को देख कर सीखी .l उन्ह के दर्द को अपने अंदर से महसूस कर l

जरूरी नहीं दर्द हमे ही हो , तभी हम दर्द के बारे मे जान सकते है .l ​किसी वक़्त दर्द दुसरो के दर्द को देख कर भी जाना जा सकता है l बस इतना है , जब किसी के दर्द को देखो , तो उसे समझो. l समझते नहीं , तो कभी भी उन्ह के दर्द का मजाक मत बनाना .l क्योकि क्या पता कौन सा दर्द , किस वक़्त हमारे हिसे आ जाये . l

इस लिए दुसरो के दर्द को समझो , और उसे दूर करने की कोशिश करो l. क्योकि दुसरो की ख़ुशी मे ही अपनी ख़ुशी है .l और भगवान कौन से रूप मे आप के पास आ जाये , क्या पता .l


कल एक उम्मीद टूट गई , जो दर्द सा भर गई l
आज फिर एक नई उम्मीद की किरण आयी ,
जिस ने फिर खुशीआं भर दी l
जे उम्मीद ही तो है , जो आज को कल बनाती है l
एक जीने की राह दिखाती है l




हम सब अपने दर्द मे हमेशा बोलते है
कि "कोई किसी का नहीं होता "
पर खुद से पूछना भूल जाते है
कि "हम किसके है "
अगर कोई हमारा नहीं ,
तो हम भी किसी के ना होये l



✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️


Thanku so much everyone 🙏🙏☺️☺️



आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया 🙏की आप सब ने मेरे लिखे novels को पसंद करा l

मतुरभारती का बहुत बहुत शुक्रिया🙏 जिसने मुझे लिखने का मौका दिया l


Specially बहुत बहुत शुक्रिया🙏 wr.messi ji का जिनो ने मुझे novel लिखने के ली प्रेरित किया .l

सब से ज्यादा शुक्रिया मेरे lovely readers का , जिनो ने हमेशा मेरी novel writing को पसंद करा और मुझे guide करा. l

writing करते करते मुझे आप सब से बहुत कुछ सिखने को मिलो l

Thanku so much everyone🙏🙏☺️☺️