business tycoon ki love story - 2 in Hindi Love Stories by Missamittal books and stories PDF | बिज़नेस टाइकून की लव स्टोरी - 2

Featured Books
Categories
Share

बिज़नेस टाइकून की लव स्टोरी - 2

बिज़नेस टाइकून की लव स्टोरी2




Jai shree ram dosto🙏🙏 मुझे उम्मीद है आपको यह कहानी जरूर पसंद आ आ रही होगी. यह कहानी मेरी ओरिजिनल कहानी है किसी की कॉपी या डुप्लीकेट नहीं है. जनहित में जारी


अब तक आपने पढ़ा कि कायरा तकी कंपनी को प्रोजेक्ट नहीं मिलता पूछने
पूछने पर मिस्टर सिंह अभी पता ही रहे होते हैं कि
बाहर से आवाज आती है
मैं बताता हूं

######
अब आगे


क्योंकि मैं बताता हूं बाहर से आवाज आई,
क्योंकि इस प्रोजेक्ट के लिए इन्होंने मेरी कंपनी के साथ टाइअप करने का फैसला किया है, मेरी कंपनी इनको आप से भी ज्यादा अच्छे ऑफर्स दे रही है,
जिससे इनका प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा होगा ,
कायरा ने जब उस इंसान की तरफ देखा तो उसका गुस्सा तो सात में आसमान पर चढ़ गया ,
यह इंसान कोई और नहीं
कायरा का एक्स बॉयफ्रेंड था,
इसके साथ कायरा की सगाई टूटी थी,
कायरा ने चिल्लाते हुए कहा ""तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई है yaha आने की ""
"" हाउ डेयर यू"""
security???

तभी उस लड़के ने कहा ""चिल बेबी""
सॉरी ""मिस कायरा""
अब मैं भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं ,
उसने मिस्टर सिंह की तरफ देखते हुए कहा """क्यों मिस्टर सिंह
मिस्टर सिंह ने कहा ""जी"
मिस्टर ऋषि आपकी वजह से ही हम यह प्रोजेक्ट[ के के ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज] को दे रहे थे ,
चलो छोड़िए,,,( तो सही समझा आपने कायरा के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम ऋषि है)

मिस खन्ना

"""अब हमें चलना चाहिए ""मिस्टर सिंह ने कहा
क्योंकि यह प्रोजेक्ट तो हम आपको देने से रहे तो आगे कोई प्लानिंग करने का कोई फायदा नहीं "" मिस्टर सिंह ने कहा ""
इतना सुनते ही सारे लोग मीटिंग रूम से बाहर चले गए
,अभी kaira ऋषि को कुछ कहने ही वाली थी
तभी ऋषि ने उसके हाथ में एक फाइल पकड़ा दी और बोला"""
दिस इस गिफ्ट फॉर यू baby एंड डोंट से थैंक यू ""
इतना बोलते ही वह मुस्कुराते हुए बाहर निकल गया
जब कायरा ने गुस्से में उस फाइल को खोला तो वो एकदम शौक रह गई।
यह तो deal के पेपर थकितना मार्जन था कितनी इन्वेस्टमेंट करनी थी कि क्या ऑफर था
उस प्रोजेक्ट की सारी इनफार्मेशन इस फाइल में थी . इसका मतलब ऋषि को मेरे द्वारा दी गई deal और सभी ऑफर के बारे में पता था पर ।


उसके पास य़ह फाइल कहां से आई ?
यह डॉक्यूमेंट तो मेरे केबिन के ड्रो में थे, कायरा ने गुस्से में अपनी पिए को बुलाया और उससे पूछने पर पीए ने बताया कि
****************************
.

पूछने पर पीए ने बताया""
कि जब आप परसों मिस्टर गर्ग के साथ मीटिंग में थी तो ऋषि सर आए थे

उन्होंने कहा कि उनका कुछ समान हैआपके केबिन में ,,वह उसे लेने आपके केबिन में गए थे
पिए ने डरते डरते बोला
तो तुमने इतनी बड़ी बात मुझे बताना जरूरी नहींसमझा कायरा ने गुस्से में pa को कहा
मैम मैं आपको बताना भूल गई

WTF
हॉलिडे लेनी हो,,, जल्दी जाना हो ,,,,
यह सब तो याद रहता है लेकिन काम की बात को याद नहीं रहती
वाह ,,,,,,कैसे लोगों को मैंने काम पर रखा हुआ है



##present##✍️✍️✍️✍️✍️


कायरा बहुत गुस्से में गाड़ी चला रही थी, वो गाड़ी की स्पीड बढ़ाते ही जा रही थी,,ना कोई सिग्नल देखा ना कोई ट्रैफिक ऑफिसर बस एक के बाद एक सिग्नल थोड़ी जा रही थी . वह अभी थोड़ी दूर ही पहुंची थी कि
कि किसी कार से उसकी टक्कर हो जाती है
स्पीड ज्यादा होने के कारण कार आउट ऑफ कंट्रोल होगी और कार सीधा जाकर पिलर में जा टकराई

जब कायरा को होश आया तो वह हॉस्पिटल
के रूम में थी.
पूरा कमरा अलग अलग मशीन से भरा हुआ था किसी मशीन पर उसकी हार्ट बीट शो हो रही थी .. कोई मशीन उसका ब्लड प्रेशरबॉडी टेंपरेचर, कोई मशीन सांस लेने की वैल्यू बता रही थी. साइड में ग्लूकोस की बोतल लगी हुई थी सिर पर पट्टी बंधी हुई थी और उसके पैर पर फ्रैक्चर था
कायरा ने जैसे ही अपना हाथ उठाने की कोशिश की
उसे महसूस हुआ किसी ने उसका हाथ पकड़ा हुआ है . जब कायरा ने हाथ की तरफ देखा .
तो वह 2 मिनट के लिए कहीं खो गई
एक लड़का करीब 24 25 साल का उसके पास स्टूल पर उसका हाथ पकड़ कर बैठा था. आंखों में मोटा सा चश्मा गोरा दूध जैसा रंग,बिखरे हुए बाल. गालों पर सूखे हुए 😢आंसुओं के निशान. गले में चांदी की पतली सी चैन. कमीज पर खून के निशान थे।
उसको सोते हुए देख कर कायरा के दिल को कुछ स्कून सा मिला. फिर कायरा ने जैसे ही धीरे से अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश की उस लड़के की नींद खुल गई.
Wo 1ं टक कायरा को देखता रहा .उसने हड़बड़ा कर अपना हाथ पीछे खींच लिया. और जल्दी से कमरे के बाहर भाग गया.
कायरा अभी अपने ख्यालों में सोच रही थी कि वो लड़का है कौन जिस ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था . की थोड़ी देर बाद वह लड़का डॉक्टर👨‍⚕ के साथ कमरे में आया
तभी डॉक्टर ने कायरा का चेकअप किया. और कुछ इंस्ट्रक्शंस नर्स को दी और कायरा की तरफ देखते हुए बोलना शुरू किया
**"""देखिए मिस कायरा आप बहुत लकी है कि आप इतने बड़े एक्सीडेंट से बच गई. ज्यादा कोई मेजर चोट नहीं लगी है लेकिन आपके पैर में फ्रैक्चर है आगे से गाड़ी स्पीड लिमिट पर ही चलाएं और अपने दोस्त का शुक्रिया कीजिए जो आपको टाइम पर हॉस्पिटल ले आए नहीं तो अगर सिर से ज्यादा खून निकल जाता तो कॉम्प्लिकेशंस हो जाती शायद हम आपको बचा भी नहीं सकते थे कायरा ने घूर कर उस लड़के की तरफ देखा और मन में ही सोचने लगी इसमें मुझे अपना दोस्त बताया

आखिर इसने डॉक्टर से झूठ क्यों बोला मैं तो कभी इस से मिली भी नहीं.

उस लड़के ने डॉक्टर से पूछा कैसी है
अभी फिलहाल तो रेस्ट की जरूरत है 1 महीने तक ठीक हो जाएंगी
पैर पर प्लास्टर लगा है तो थोड़ा केयरफुल रहने की जरूरत है बाकी नर्स टाइम टू टाइम मेडिसिन देती रहेंगी .

उसने डॉक्टर से पूछा,,,, यह घर कब तक जा सकती हैं
देखिए अभी तो 1 हफ्ते तक इन्हें बेड रेस्ट की जरूरत है,,,उसके बाद रिकवरी पर डिपेंड करता है कि यह कब तक घर जा सकती हैं।
फिर डॉक्टर ने उसे कुछ इंस्ट्रक्शन भी और कायरा कोअपना ध्यान रखने का बोल कर बाहर चले गए।


अब कमरे में सिर्फ वह लड़का और कायरा ही थे
कायरा ने उस लड़के की तरफ देखते हुए कहा
थैंक्यू,,, मुझे हॉस्पिटल लेकर आने के लिए
वेलकम
वैसे थैंक्यू की कोई जरूरत नहीं है अपना ध्यान रखिए उस लड़के ने धीरे से कहा
"रुको " कायरा ने तेजी से बोला
तुमने डॉक्टर से झूठ क्यों बोला कि तुम मेरे दोस्तों
मैं तो तुमसे कभी मिली भी नहीं आज से पहले
तो फिर तुमने ऐसा क्यों किया
उस लड़के ने कायरा के सवालों को नजरअंदाज किया और बोला
""फिलहाल आप रेस्ट करिए
और
यह फोन लीजिए
अपने फैमिली मेंबर में से किसी को बुला लीजिए उनको आपकी चिंता होगी ,
आप कल से इस हॉस्पिटल में है
परेशान होगी आपकी फैमिली
"""मेरी कोई फैमिली नहीं है ना कोई परेशान होने वाला है """कायरा ने गुस्से में कहा
इतना सुनते ही उस लड़के के चेहरे पर अजीब से एक्सप्रेशन आ गए,
फिर उसने कायरा से कहा माफ कीजिएगा मुझे नहीं पता था
""आप चिंता मत कीजिए मैं हैंडल कर लूंगी अब आप जा सकते हैं "" थैंक यू सो मच वंस अगेन ::
कायरा ने भी थोड़ा गुस्से में आते हुए उस लड़के से कहा
लेकिन उसने कह तो दिया था कि आप जा सकते हैं
लेकिन एक मन के कोने में था कि अभी मत जाओ थोड़ी देर और रुक जाओ पता नहीं कुछ तो खास था उसमें के कायरा उससे अनदेखी डोर से जुड़ गई थी
फिर वो कुछ देर सोचने लगा
फिर बोला
कोई बात नहीं मैं रुक जाता हूं अभी आप की तबीयत ठीक नहीं है
कायरा की तो जैसे मन की मुराद पूरी हो गई वह अंदर अंदर बहुत खुश थी,,,लेकिन उसने बाहर बिल्कुल शो नहीं होने दिया
अचानक ही उस लड़के की आवाज से कायरा का ध्यान टूटा
""आप अभी आराम कीजिए ""मैं अभी बाहर हूं अगर कुछ चाहिए तो बता दीजिए गा
वह कायरा का जवाब बिना सुने ही वह बाहर की तरफ चला गया

मेडिसिन की वजह से कायरा को नींद 😴😴आने लग गई
फिर वह लेटे-लेटे कब सो गई पता ही नहीं चला

सुनो मैं दो-तीन दिन में घर आ जाऊंगा हॉस्पिटल में हूं
हां ठीक है अभी
सो रही है
हां हां मुझे पता है
लेकिन मैं उसे अब घर कैसे लेकर आऊं
तुम तो सब जानते हो
चलो कोशिश करके देखता हूं
ऐसा करो
अरेंजमेंट करवा देना
चलो
ओके बाय
कायरा की नींद तो कब की खुली हुई थी वह तो बस आंखें बंद करके लेटी हुई थी।
तभी उसने उस लड़के की फोन पर की भी बातें सुनी
उसे कुछ अजीब सा लगा
उस लड़के की बातों को सुनकर उसका माथा ठनका
उसे ऐसा लगने लगा जैसे कुछ गलत होने वाला है
आखिर यह लड़का किस से बातें कर रहा था
सो रही .मुझे पता है. घर कैसे . तुम जानते हो
अब भी इन्हीं बातों के बारे में सोच रही थी
लेकिन
उसने अपनी आंखें अभी तक नहीं खोली थी
उसे महसूस हुआ जैसे कोई उसके पास आकर बैठ गया हो फिर उसको उसकी गर्म सांसे अपने माथे पर महसूस हुई कायरा को अब अंदर ही अंदर घबराहट😅 होने लग गई।
आज तक कोई भी उसके इतने करीब नहीं आया था
उसने डर के मारे झट से आंखें खोल ली
सामने वह लड़का था
ऐसे अचानक आंखें खुलने से वह लड़का घबरा गया उसका बैलेंस बिगड़ा और कायरा के ऊपर गिर गया
उसके होठों कायरा के मुलायम नाजुक गालों को छू रहे थे
दोनों के शरीर में अजब सी सिहरन महसूस होने लग गई
इतने टाइम तक ऋषि के साथ रहते वक्त भी कायरा को ऐसी फीलिंग नहीं आई थी
उस लड़के की आंखें डर के मारे बंद थी लेकिन KAIRA तो उसे एकटक देख रही थी ।।।
तभी किसी ने कमरे का दरवाजा खोला और उन दोनों को होश आया
नार्थ थी
शायद मेडिसिन का टाइम हो गया था .
उस लड़के ने झट से आंखें खोली और जल्दी से उठा और कमरे के बाहर भाग गय़ा
कायरा अभी जो हुआ उसे बाहर नहीं आई थी कि नर्स ने कहा
आपके दोस्त को आपकी बहुत चिंता है
""अच्छा "" कायरा ने थोड़ा हैरान होते हुए कहा
आपको कैसे पता ???
मुझे क्या,, यहां पूरे हॉस्पिटल को पता है
कोई किसी पराई के लिए थोड़ी ना इतना कुछ करता है
कायरा ने थोड़ा हैरान होते हुए पूछा "" क्यों ऐसा क्या किया उसने???
अरे मैम यह मत पूछिए क्या किया
बल्कि ऐसा पूछिए उसने क्या नहीं किया
""सच में आपको नहीं पता"" नर्स ने हैरानी से पूछा
""नहीं" कायरा ने जवाब दिया
""आपको नहीं पता क्या ,,चलो मैं बताती हूं "" नर्स ने कहा
जब आप................................



आखिर अब नर्स कायरा को क्या बताएगी
आखिर यह लड़का कौन है जिसने कायरा की मदद की


क्या मोड़ लेगी अब कायरा की जिंदगी जानिए अगले पार्ट में

आपको मेरी कहानी कैसी लगी चाहे अच्छी लगी हो चाहे बुरी लगी हो कृपया करके समीक्षा देकर जरूर बताएं
#miss@mittal✍️✍️✍️