Kalam meri likhti jaye - Kavya sangrah in Hindi Poems by navita books and stories PDF | कलम मेरी लिखती जाएँ ️️ - 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

कलम मेरी लिखती जाएँ ️️ - 1

🎼✍️✍️ कलम मेरी लिखती जाएँ ✍️✍️🎼


✍️✍️🎼 Navita 🎼✍️✍️



💐💐💐 dedicated to 💐💐💐


My lovely family


My friends -- Akta , mansi, Bhoomi and me


Specially always thanks to -- Wr.messi and Vineet 🙏🙏



💐 Also dedicated to 💐


🤗 My lovely wonderful readers 🤗



📚 Book summary 📚


🤝 Hello everyone 🤝

मेरे पहले के दो नॉवेल 🎼 navita ki kalam se 🎼 और दूसरा 🎼 the girls life is abandoned without dreams 🎼 को आप सब ने बहुत प्रोतसाहन दिया l जिसके लिए मैं आप सब का बहुत शुक्रिया अदा करती हो l 🙏 पहले के दो नावेल से प्रेरित हो कर ही मैं अपना तीसरा नावेल
🎼🎼कलम मेरी लिखती जाएँ 🎼🎼 लिख रही हो l. मुझे उम्मीद है की आप सब मेरे प्रिये पाठक मेरे इस नावेल को भी दूसरी दोनों नावेल की तरह पसंद करेंगे और मुझे ऐसे ही आगे बेहतरीन लिखने के लिए प्रेरित करेंगे l


🎼🎼कलम मेरी लिखती जाएँ 🎼🎼 ✍️ इस नावेल मे आप सब को अलग अलग तरह की कविताएं पढ़ने को मिली गई l
इस नावेल को लिख कर जितनी मुझे ख़ुशी हो रही है , उम्मीद है आप सब 🤗wonderful readers 🤗को भी जे नावेल पढ़ कर उतनी ही ख़ुशी होगी l.


☺️ Happy reading ☺️☺️


All lovely readers ☺️☺️



✍️✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️


1.. 🎼🎼 कलम मेरी लिखती जाएँ 🎼🎼


कलम मेरी लिखती जाएँ
कुछ प्यार भरी कविताएँ...

कलम मेरी लिखती जाएँ
कुछ हसीन यादो की कविताएँ ..

कलम मेरी लिखती जाएँ
कुछ ज़िन्दगी की कविताएँ ...

कलम मेरी लिखती जाएँ
कुछ आँखों देखीं दास्ताए ...

मैं लिखती जाओ
जो कलम मेरी लिखवाए...

✍️✍️✍️✍️🤗🤗🤗✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️


2... 🎼🎼 थोड़ा कम भी चलेगा 🎼🎼


थोड़ा कम भी चलेगा, बस तेरा साथ हो
दुनिया भर का ग़म भी चलेगा..

मेरे हिस्से तेरी खुशियाँ चाहे ना हो
पर मेरे हिसे तेरा गम भी चलेगा..

ज़िन्दगी भर का साथ ना चाहिय हमे
बस ज़िन्दगी उतनी चाहिय ,
यहाँ तक बस तेरा साथ चलेगा ...
हमे तो ये ज़िन्दगी मे ,थोड़ा कम भी चलेगा..


✍️✍️✍️🤗🤗🤗✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️


3.. 🎼🎼 शांत मन से 🎼🎼

शांत मन से ज़रा सोचिए तो सही..

मन तेरा क्या चाहता है
थोड़ा बैठे कर अपने मन को खंगोलिए तो सही...

ज़िन्दगी की इस भाग दौड़ मे से ,
थोड़ा वक़्त को अपने लिए मोड़िए तो सही...

ज़रा रुक कर, शांत मन से
खुद को जोड़िए तो सही ..


✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️🤗🤗🤗✍️✍️✍️


4.. 🎼🎼 ये वक़्त 🎼🎼

ये वक़्त बड़ा ही सख्त है
मिलता सब को ये हर वक़्त है

ज़िन्दगी से जो लड़ता जाता ,
सीखाता जाता उसे ये हर वक़्त है

करता जब कोई इसका सही इस्तमाल
उसके लिए ये वक़्त भी बड़ा नम्रत है

नम्रत--humble

✍️✍️✍️🤗🤗🤗🤗✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️


5... 🎼🎼 कहा तक छुपाओगे 🎼🎼

कहा तक छुपाओगे यूं खुद को
कब तक यूं आंसू बहाओगे खुद के

दर्द यो मिला कम ना होगा
दर्द मे तन्हा यूं पाओगे खुद को

थोड़ा दिल को जो सम्भाला होता
तो आज खुद को यूं छुपाया ना होता

✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️😊😊😊✍️✍️✍️✍️



6... 🎼🎼 रोशनी की नदी 🎼🎼


रोशनी की नदी हो तुम
खुद को इस नदी मे बहा कर तो देखो..

रोशनी की नदी हो तुम
खुद को इस नदी मे जगमगा कर तो देखो...

रोशनी की इस नदी से
मिलो गए तुम जा कर रोशनी के सागर मे
जहा मिले गए तुम्हे तुम जैसे ...

एक बार इस रोशनी की नदी मे
तुम खुद को उतार के तो देखो...

✍️✍️✍️☺️☺️☺️✍️✍️✍️🤗🤗🤗✍️✍️✍️✍️



☺️☺️To be countined...😊😊


Please give me your valuable rating and review 🙏🙏☺️



Thanku so much everyone 🙏☺️



Please give your our love to my this novel 🙏🙏🙏