ek kahani meri bhi in Hindi Adventure Stories by कलम की रानी books and stories PDF | एक कहानी मेरी भी

Featured Books
Categories
Share

एक कहानी मेरी भी

लिखना हैं बहुत सारा पर मन मै उमड़ रहे विचारों को किसी कहानी का रूप देना अपने आप मै एक बहुत बड़ी कला है जो हर किसी के पास हो और ना भी हो l मै भी लिखना चाहती हू पर कहा से शुरू करू कहा से नहीं... मै बचपन से लिखना चाहती हूँ, आज उस चाहत को इस कहानी के माध्यम से लिखूँगी...
वो , उसका ज़िक्र आते ही होंठों पे पूरी दुनिया की खुशी खुद बे खुद आ जाती हैं l वो, मेरी दुनिया है और जब तक मैं दुनिया मै साँसे लूंगी वो मेरी हर सांस मै बसा रहेगा l उसे मैंने अपनी दुनिया, अपने वजह माना है तो उसको किसी कहानी , कविता, शायरी मैं लिख पाना मुश्किल सा लगता हैं l जब से होश संभाला है, जब से प्रेम भरी कहानियों को समझा तब से वो मेरी जिंदगी का प्रेम, मोहब्बत, प्यार, मेरे जीने की वजह है l बड़ा सुलझा सा थोड़ा उलझा सा , मेरी हर उलझन को सुलझाने वाला वो बन्दा... बन्दगी है मेरी l उसके साथ रहती हुं तो हर पल को मै आँखो मै उम्र भर को कैद करके रखना चाहती हूँ l प्रेम है ही ऐसा की मेहबूब की तारीफ करवा ही देता है... वैसे दिल्लगी मै मेहबूब ही खुदा होता है l उसके होने से जिंदगी , जिंदगी लगती हैं, वरना सांसो का भी बोझ लगता हैं lll जब वो रूठ जाता हैं तो जिंदगी थम सी जाती है l उसका होना मेरे लिए बहुत जरूरी है l उसकी मेरी ये कहानी तब से है जब प्यार कहते किस को ये पता नहीं होता पर i Love You कहते है ये जरूर पता होता है l कची उम्र का सचा सा अफसाना lll कब नोक - झोंक मै उम्र के इस पड़ाव तक आ गए की अब बच्चो ज़िक्र होने लगा है , रोजगार की बाते होने लगी है, बुढ़ापे की बातें होनी लगी है 😂😂😂😂 l सच मै प्यार हैं ही ऐसा की जिंदगी भर की बातें पल भर मैं हो जाती हैं l नाराजगी मै ऐसे शायरियाँ भी हो जाती हैं....lll-- :;
मैं रहूँ ना रहूँ .
मेरी फ़िक्र, मेरा ज़िक्र
मेरी बातें, मेरी लड़ाइयाँ
मेरे क़िस्से, मेरी कहानियाँ
मेरे अल्फ़ाज़, मेरी ख़ामोशियाँ
मेरे आँसू, मेरी किलकारियाँ
मेरी नाराज़गी, मेरी उदासियाँ
मेरी मोहब्बत, मेरा इश्क़

सब याद आएँगे और
बहुत याद आएँगे तुम्हें !!
😍❤️❤️😍 l

कभी कभी गुस्से, नाराजगी मै कविता भी कर लेते है l एक इंसाान से इतना लगाव ये प्रेम का ही लक्षण है l कभी बात नहीं करने की बात करे तो उनको मनाने मै तरह तरह की तरकीबे आजमानी पड़ती है, आजमाए भी क्यों ना आखिर इन चलती साँसों की वजह है वो l हर मन्दिर मै खुद से पहले उनके लिए प्राथना होती हैं, हो भी क्यु ना जीने की वजह जो बन गए हैं वो... बस उनके साथ रहना है जब तक जिंदगी का सफर है l एक हस्ती जान है मेरी
वो कोई और नहीं मोहब्बत है मेरी l तो ऐसी है, हमारी कहानी l मोहब्बत बेसुमार ... lll