Second Love - 20 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | सेकंड लव - 20

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

सेकंड लव - 20

अरे अभी बहुत कुच बाकी है करने को अगर मिलने आये हो तो ऐसे नही जाने देंगे, अच्छा सुनो आप यहा टेबल बेंच की कुर्ची पर बैठो हम कुच ठंडा लेके आते है ठीक है और हा अगर यहा से जाने की कोशिश की तो हम बहुत कर सकते है सो याद रखना हिलना मत ओके बेबी

हद है अब ब्लैकमेल भी करना शुरु कर दिया

अब आधा काम तो ये ड्रिंक मे मिली हुए मैडिसिन काम कर देगी मेरा अब जैसे ही ये ड्रिंक मेरि बेबी के अंदर जायेगी काम आपने आप ही शुरु हो जायेगी

और कितनी देर हमे रुक ना है हमे ओह गोड ये बिजली की बची कुच कर न दे

हम आगये देखो ये लो ड्रिंक जूस पीयो

प्लीज गोड हैल्प करना मेरि की इस ड्रिंक मे कुच मिला न हो

पीयो पीयो

हा पिते है पिते है इतनी भी क्या जल्दी है

जूस कैसा है बेबी मस्त है ना

हा अच्छा तो है पर एक मिनट मुझे चक्कर क्यू आ रहे है तुमने कुच मिलाया है क्या जूस मे

हा मिलाया है और वो है मैडिसिन बेहोश की जो थोडा थोडा होश रहता है और थोडा थोडा बेहोश रखता है तो सो मे इसके जरिये वीडियो रिकॉर्ड कर लुंगी फिर सबको दिखाऊंगी और बोलूंगी की इसने प्यार हमसे किया और शादी किसी और से कर रहा है

तुम्हे तो मे छोडूंगा नही तुम इतनी घठीया हो सकती हो ऐसा मे सोच नही सकता

आहा घठीया नही रोमांस करने वाले हे हम हिहिही

मे अभी कॉल करता हू काजल जी को वेट

अहा हा कॉल नही वरना मे धीरे धीरे अपने चिज को हासिल करने मे बढ रही हू अगर तेज़ बढा दी तो तुम सह नही पाओगे बता रहे है और फिर अगर इसके लिये काजल का मर्डर करना पढा तो कर देंगे देखना तुम बेबी

काजल जी...

चिलाओ और चिलाओ पर यहा आपको हमसे बचाने वाला कोई नही है और कोई नही आयेगा

रुको बिजली वरना खैर नही तुम्हारी हमे पता था तुम्हारी हरकते इसिके चलते हुए तुम कुच भी कर सकती हो इस लिये हम सीधा आयुष जी का मोबाइल नम्बर ट्रेस करते करते आगये यहा तक अब अगर इन्के साथ कुच भी किया तो हमसे बुरा कोई नही होगा हमने तुमको अपनी बेस्ट फ्रेंड माना था पर तुम ऐसे निकलो गे हमे पता नही था

बस बहुत हो गया अगर ज्यदा हुआ तो हम बता दे रहे है हम चुप नही बैठेंगे

क्या कर लोगी हा बताओ

अभी तो हम जा रहे है पर अगली बार बतायेंगे नही डायरेक्ट हमला करेंगे वेट ऐण्ड वॉच

जो करना हो कर लेना हम दोनो यही है इसी दुनिया मे इसी शहर मे, आयुष जी उठिए उठिए क्या पिलाया आपको

अभी तो जा रहे है पर बहुत जल्द मुलाक़ात होगी

हा मिल लियो कुच कर नही पाओगी

जैसे ही आपने जाना की कैसे आयुष को बिजली ड्रिंक जूस मे मैडिसिन नशे वाली मिला के पिला देती है और बाद मे क्या हरकते करती है पर आयुष उअको छूने नही देता था खुद्को और बाद मे काजल भी आजाती है वहा और बिजली का रचा हुआ खेल चोपट हो जाता है अब जाना ये है की क्या इसके चल्ते हुए काजल और आयुष की शादी हो पायेगी जाने के लिये आगे पढते रहिये

पढ्ना जारी रखे