Second Love - 14 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | सेकंड लव - 14

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

सेकंड लव - 14

ठीक है तो यहा तक की बचो पसंदगी भी तय हो गये है तो क्यू ना एंगेजमेंट भी करवा दे और फिर शादी की डेट भी निकलवा देंगे जल्दी से क्यू आप सब क्या कहते हो

हा जैसा आप सब को ठीक लगे

अरे मुन्ना अंगूठीयां ले आओ

जी पप्पा

और बताओ समदी जी आपकी बेटी की शादी तय हुए की नही

हा जी इसको भी लडके वाले आके देख के गये और फिर हमने बोला की पहले लडके की शादी करवा दे फिर लड्की की करवायेंगे क्यू की लड़का बडा है और लड्की छोटी है इस लिये

अच्छा चलो बहुत बढिया है अगर रिश्ता तय हो गया है तो

जी

अरे शिवू भैया होने वाली भाभी तो बहुत खूबसूरत है

हा वो तो है और हमे मत बताओ आपके होने वाले पति भी बहुत हँड़सोम है

चप करो अब

ओहो खुद्की बात आगये तो शर्मा गये अच्छा है

शट अप बोला ना आप ना अब भाभी पे ध्यान वरना वो कहेगी की क्या यार मेरा होने वाला पति तो हमारी तरफ देखता तक नही है

ऐसा कुच नही होता है ओके

रुको आयुष जी को बताना पडेगा की तुम ऐसा भी सब सोचती हो

अगर उनको कुच बताया तो मे आपकी जान ले लुंगी देखना

ओहो खुली धमकी वाह कमाल है भाई शुरुआत खुद करो और उसका परिणाम भारी मिले तो वो भी स्वीकार नही वोव क्या बहेन दी है हमको ऊपरवाले ने जय हो

हा हा अब बडे आये इश्वेर को डाट ने वाले

पर ने डाट कहा रहा हू उनको

शट अप

ओके बाबा अब नही बोलेंगे हैप्पी

हा बहुत ज्यादा हिहिही

अरे मुन्ना बेटा कितनी देर लगा दी आने मे

सॉरी पप्पा ट्राफीक था थोडा ती उसकी वजह से लेट हो गया ये लो अंगूठीया

हा अब आप लोग एक दुसरे को पहना दो

जी पप्पा

हा पप्पा

कुच देर बाद...

चलो तो समदी जी सगाय भी हो गये है की अब हमे आग्या दिजीये हम अब चलते हे अब

जी जरुर और हा शादी की तरीक जल्दी निकालवायेगा

जी जी जरुर अब चले गाइज़

हा चलो

लोकेशन चेंज...

सच मे काजल के पापा थोडे ही दिनो मे शिवा की शादी हो जायेगी फिर काजल की भी शादी हो जायेगी और शादी करके चली जायेगी फिर घर सुना सुना सा रह जायेगा

अरे काजल की माँ ऐसे सैड नही होते ये तो एक दिन होना ही है

ओहो मॉम और डेड के बिच मे क्या बाते चल रही है हमे भी यो शामिल करो

हा आजाओ बेटा आपकी ही बात हो रही है

हा क्या बाते हो रही है

अच्छा सुनो आप दो माँ बेटी बाते करो मे पंडित जी को बुला कर लाता हू शिवाय की शादी के लिये तरीक भी तो तय करनी है ठीक है

हा जाओ

जी आते है आप दोनो वार्तालाप करिये

हा आप हो के आइये

जी जरुर

अब तक आपने जाना की शिवाय और सोनम की एंगेजमेंट भी हो गये है और अब आगे शिवाय के पापा कौनसी तारिक निकाल
ते है ये जाना है और फिर आगे क्या होगा वो जाने के लिये आगे पढते रहिये

पढ्ना जारी रखे...