Second Love - 13 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | सेकंड लव - 13

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

Categories
Share

सेकंड लव - 13

लोकेशन चेंज...

लगता है वो आगये अरे मुन्ना जाओ तो मेहमानो का स्वागत करने का इन्तज़ाम करो

येस मॉम, अरे दी कहा हो आपके ससुर जी आगये

चुप कर बदमाश कहिका हर वक़्त हमे तंग करता रहता है

अरे सही तो बोल रहे है जाओ खुद देख लो आपके ससुर जी आगये है और साथ मे तुम्हारी सासु माँ को भी लाये है

मतलब हद है यार क्या आज तुम्हे हो क्या गया है भाई

हा अब मुसीबत का पहाड जो जा रहा है और अब हमे सब जो बताते आ रहे है वो सब हमे कौन बतायेगा जब हमारी प्यारी सी बहेन अपने ससुराल चली जायेगी तो हमें उसकी याद बहुत आयेगी पता नही जब तुम बिदाय लेके चली जाओगी तो हाल हमारा बेहाल रहेगा बस मेरि प्यारी बहना बात सिर्फ इतनी सी है की तुम्हारे जाने के बाद हमारा खयाल कौन रखेगा हमारे साथ मस्ती कौन करेगा और हमको चिडायेगा कौन बार बार बस यही सोच कर घबरा रहे है बस खुद्को संभाल ना मुस्किल हो गया है पता नही अब करे तो क्या करे

अरे रे रुको रुको हमे पता है मेरे प्यारे छोटु भैया की तुम हमसे बहुत प्यार करते हो पर अभी सिर्फ लडके वाले लोग हमे देखने आये है लेजाने नही सो अब शांत हो जाओ

फिर भी एक दिन तो आपको जाना ही होगा ना हमे छोड़ कर

हा पर अगर ऐसा है तो मे तुम्हे अपने साथ भी लजाती अपने घर पर यहा मम्मी और पप्पा का भी खयाल रखना है तुम्हे ठीक है और अब ये आंशु लुच को बुधू रोते नहीं ठीक है और फिर तुमहरा अभी से ये हाल है तो सोचो हम जब जायेंगे इस घर को छोड़ कर तब क्या होगा कसम से अगर घर एक और भाई भी होता तो तुम्हे अपने साथ लजाती पर ऐसा नही कर सकते क्यू की इस घर मे फिर मम्मी पप्पा अकेले रह जायेंगे सो आपको यही रहना है ठीक है और अब रोना बंद करो

ओके अब चलो सब वेट कर रहे है आपका

हा चलो मे तयार हू

सम टाईम लेटर...

तो भाई जी ये है हमारी सोनम बेटी और सोनम बेटी ये है आपके होने वाले ससुर जी और ये है उन्के पोते शिवा जी जो आपको देखने आये है और देख के बताओ हमे की लड़का कैसा है तुम्हारे लिये

हा पप्पा जरुर

और शिवा बेटा तुम्हे भी ये लड्की पसंद है ना बताओ और आप आपस मे बात शीत कर लो जाओ

चलिये

हा आ रहे है

कुच देर बार...

तो समदी जी ये रिश्ता हम पक्का समझे

हा एक बार और पुछ लो की बचो को की सब कुच क्लियर कर दिया है ना, बताओ बेटा आप दोनो आप लोगो ने एक दुसरे को पसंद कर लिया ना कोई शक़ तो नही है ना एक दुसरे पर

हा हमे ये लड्की पसंद है और हमे कोई ऐतराज नही है और हमारि तरफ से कोई दिक्कत नहीं हे

हमे भी ये लड़का पसंद है और हमे कोई ऐतराज नहीं है इनसे और कोई दिक्कत भी नही है हमारी तरफ से हा है

फाइनली शिवा और सोनम की शादी फिक्स हो गये लेकिन लेकिन अभी शादी होनी बाकी है सो जाने के लिये आगे पढते रहियेगा

पढ्ना जारी रखे...