Rashami Aur Mehul Ka Yaran - 4 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | रश्मी और मेहुल का याराना - 4

Featured Books
Categories
Share

रश्मी और मेहुल का याराना - 4

हा चलो

अरे मम्मा ओ मम्मा सुनो ना ये दिदी के साथ कौन आ रहा है

अब हमे कहा पता होगा हमने थोडी पता लगा रखा है जो तुम हमे पुछ रहे हो कमाल करते हो

मॉम देखोना ना कौन आया है मेहुल आपको मेरि मॉम से मिल्वाती हू मॉम ये मेरा दोस्त मेहुल और मेहुल ये मेरि मॉम और ये मेरा छोटा भाई

नमश्ते आंटी जी

हा बेटा नमश्ते अनदर आओ ना

जी आंटी

और मॉम पप्पा कहा है

हा बेटा वो ना बहार गये है कुच काम से

ओह ओके आपको पप्पा आयेन्गे तब उनसे मिलवा दूंगी अब हैप्पी ना अब कोई गड़बड़ नई है ना तुम्हारे मन मे

हा नही है पर एक बार अंकल से भी बात कर लेना ठीक है पर ऐसा करोना की मेरे लिये कोई होटल मे रुम बुक करदो मे वहा से आ जाऊंगा तुम्हे मिल्ने कैसा आइडिया है

एक दम बक्वाश है और चुप चाप यहा आराम करो ओके वरना मॉम को बोल देंगे की तुम ऐसा ऐसा बोल रहे थे

मतलब कैसा कैसा

अरे अभी तो तुमने बोला की वो होटल मे रहने का बताऊ क्या अभी

अरे नही मत बताऊ वरना आंटी जी बुरा मान जायेगी और हम ये नही चाहते बिल्कुल भी

ओके गुड बॉय हिहिही

अब हसो मत ज्यादा पानी ला सकते हो आप एक ग्लास

ओह सॉरी याद ही नही अया इस खुशी के मोमेंट मे तो अभी लाती हू वेट

ओके लाओ हम वेट कर रहे है

ये लो पानी

अच्छा ये बताओ

क्या एक दम चुप ओके अभी आराम करो बोला ना जो भी करना है कल करेंगे ओके पर अभी तुम थक गये हो सी पॉसिबल नही है कही भी जाना या सोच ना भी ओके

अरे यार मेने क्या क्या सोचा था की हम दोनो मिल के खुब सारी बात करेंगे खुब सारी मस्ती करेंगे घुमने जायेंगे पर नही तुम्हे मेरे आराम की पडी है

अरे बुधू अभी रेस्ट करोगे तभी तो कही जा पओगे वरना थकान नही जायेगी सो अब नखरे मत दिखाओ और सो जाओ। और हा कुच भी चाहिये हमे बेजिजक बोल देना या घर मेसे किसीको भी बोल देना ओके

ओके चलो ठीक है फिलहाल तो सो जाते है

हा गुड नाइट

गुड नाइट

लाईट ऑफ़ कर देना ओके

हा कर देंगे

अरे रश्मी बेटा यहा आओ तो काम है कुच तुमसे

हा मॉम आये अभी

बेटा ये लड़का कहा का है

हा मॉम वो मेरा दोस्त है बहुत दूर से आया है और बहुत ही अच्छा बन्दा है फेसबुक पे मिला है

अच्छा कोई गलत काम तो नही करता है ना

अरे मॉम कैसी बाते कर रही हो वो बन्दा बिल्कुल शरीफ है आपको फिक्र करने को कोई जरुरत नही है ओके

हा चलो तुम कहती हो तो मान लेते है पर इसे नॉटिछ करना तो बनता है वरना कुच गलत कर दिया तो पता नही चलेगा की कब क्या कर दे। है

अरे मॉम मे उसे बहुत अच्छे से जानती हू और आप ऐसी बाते कर रहे हो

पर बेटा मुझे तुम्हारी फिक्र होती है मे ये नही कह रही की वो लड़का सच मे कुच गलत करता है या करेगा पर वो हमसे कई ज्यादा गुना अंजान है सो अब उसे सब बताना पडेगा ना


पढ़ना जारी रखे...
पर इसके लिये इन्तज़ारि है जरुरी...