Second Love - 6 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | सेकंड लव - 6

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

सेकंड लव - 6


"जी आयुष जी अच्छा हुआ आपने समय सर इन गुंडो को देख लिया वरना"

"अरे आप फिरसे ऐसी बात कर रहे है ऐसा कुछ नही होगा ओके"

"ओके जी पर आपको हमारी कसम है हमें कभी भी अकेला मत छोड़ना"

"अरे हम कही नही जाएंगे डोंट वरी हम आपको प्रॉमिस करते है कि हम आपको कभी भी कही भी नही छोड़ेंगे"

"थैंक यू सो मच आयुष जी"

"अब रोना बंद करो ओके"

"ओके पर एक बार गाड़ी रोको "

"क्यों क्या हुआ काजल जी"

"थोड़ी देर गाड़ी रोको और हमारे पास आओ हम बेटर फील नही कर रहे है प्लीज"

"ओके रिलैक्स रोकते है गाड़ी, ओके अब बोलो जो बोलना है वो"

"प्लीज हमे अपनी बाहों में भरलो तभी हमारा दर जाएगा वरना नहि"

"ओके पास आओ और हा नो मस्ती ओके"

"आयुष जी प्लीज ना"

"ओके ओके"

"जल्दी"

"हा अरे प्यार कर रही हो या हसा रही हो गुद गुदी हो रही है"

"हिहिहिहि सॉरी आयुष जी पर हम आपके साथ जो भी करे हमारा हकक है कोई रोक कर तो दिखाई बस मेरे होते हुए आपको कोई हाथ नही लगाए गा आप पे सिर्फ हमारा हक्क हौ"

"अभी तो बहुत डर गए थे अब क्या हुआ"

"हा जब तक आप हमारे साथ है हमें कुछ नही होगा पर आप हमें छोड़ कर चले गए उस दिन शायद हम रहे क्या पता"

"अगर यह बात फिरसे दोहराई तो फिर देखो आप हम क्या करते है"

"ओके सॉरी आयुष जी अबसे ऐसा नही बोलेंगे ओके ई प्रोमिस"

"ओके गुड और हा इतना याद रखना की हमारे होते हुए तुम्हे कुछ भी नही हो सकता ओके सो डरने की जरूरत नही है"

"पर आयुष जी अगर हम कही अकेले जाएंगे तो फिर कुछ हो गया तो क्या करोगे"

"हम आपको कही जाने ही नही देंगे सो इस बात की भी फिक्र मत करो ओके"

"अच्छा पर कही तो जाना होगा ना"

"कोई बात नही हम साथ मे चले जायेंगे"

"आयुष जी आप बुधु हो बिल्कुल हिहिहि"

"हा सिर्फ आपके लिए"

"ओक पर अभी तक अपनी फॅमिली के बारे में नही बताया"

"हा मेरी फॅमिली में एक बड़ा भाई है और एक छोटी बहैन है और मम्मा पप्पा और में बस हमारी एक छोटी सी फॅमिली है"

"ओह ये तो बहुत अच्छी बात है लिट्ल फॅमिली हैप्पी फॅमिली"

"हा और आपकी फॅमिली के बारे में बताओ आपने भी नही बताया"

"हा हमारी फॅमिली में तो में और मेरे मम्मा पप्पा ओर मेरे दो दोस्त लोग है बस यही मेरी फैमिली है और आपको रख के छे मेम्बेर्स हो गए घर मे फॅमिली बड़ी हो जायेगी हमारी और आपकी भी हमारे रिश्ते की वजह से देखना आपसे जब शादी होगी तब"

"हा पर शादी के लिए मम्मा पप्पा मान जाये तो बहुत अच्छा रहेगा "

"डोंट वरी मान जाएगी ओके और सब मान जाएंगे फिक्र मत करो आप"

"ओके अब हम वापस आएंगे ओके आपको मिलने अब चलते है हमारा घर आगया तो यही गाड़ी रोकलो ओके और अभी आपको ना घर मे आने के लिए कह नही सकते सो सॉरी आयुष जी थोड़ा टाइम हो जाने दो फिर वक़्त आने पर सबको बता देंगे ओके जी"

"ओके बताना तो हमारी फॅमिली को भी है सो चलो फिर मिलेंगे काजल ओके फ़िलहाल घर के लिये निकल ना है और वेसे भी मम्मी पप्पा इंतेज़ार कर रहे होंगे तो हम चलते है"

"ओके जी और आराम से जाना और ड्राइविंग धीरे से करना"

"ओके जी जरूर अब आपने कहा है तो करना तो पड़ेगा सो आप बे फिक्र रहिये हम आराम से जायेंगे ओके"

"ओके बाय आयुष जी"

"हा बाय काजल जी"

To be continue...