Love after marriage - 4 in Hindi Love Stories by YK. books and stories PDF | Love after marriage - 4

The Author
Featured Books
  • लोभी

          "लोभी आधुनिक माणूस" प्रस्तावनाआजचा आधुनिक माणूस एकीकडे...

  • चंद्रासारखा तो

     चंद्र आणि चंद्रासारखा तो ,जवळ नाहीत पण जवळ असल्यासारखे....च...

  • दिवाळी आनंदाचीच आहे

    दिवाळी ........आनंदाचीच आहे?           दिवाळी आनंदाचीच आहे अ...

  • कोण? - 22

         आईने आतून कुंकू आणि हळदची कुहिरी आणून सावलीचा कपाळाला ट...

  • कथानक्षत्रपेटी - 4

    ....4.....लावण्या sssssss.......रवी आणि केतकी यांचे लव मॅरेज...

Categories
Share

Love after marriage - 4

Episode 4 : the friendship
अब job मिल जाने पर Kartik काफी खुश होता है और अपने job के कुछ दोस्तों को छोटी treat देता है। फिर अगले दिन ayesha lift पे जल्दी पहुँच जाती है मगर Kartik का इंतजार करने के लिए mobile पे किसी के साथ बात करने का नाटक करती है और जब वो देखती है कि Kartik आ रहा है तो वो mobile pocket में रख कर lift में घुसती है और जब lift बंद हो ने आती है तो वो खुद lift को
रोकती है और Kartik फिर lift में आता है और फिर Kartik उसे good morning geetanjali कहता है और ayesha उसे good morning Kartik कहती है। और वो उसे बोल पड़ती है कि job मिल गई। तो Kartik उसे कहता है आपको कैसे पता । ayesha फिर उसे कहती है कि मैं तो सिर्फ पूछ रही हूँ । Kartik कहता है कि हा job मिल गई। ayesha उसे congratulations कहती है और Kartik उसे thanks कहता है ।
Kartik फिर ayesha से पूछता है कि वैसे आप कौन से floor पे काम करती है। और कौन सी post , ayesha कहती है मै दर असल project manager हूँ। Kartik कहता है कौन सा floor वो कहती है कि second last floor.
फिर Kartik उसे कहता है कि कल उसने उसके कुछ दोस्तों को job मिलने की ख़ुशी में छोटी सी treat दी थी। Kartik बस ऐसे ही ayesha से पूछता है कि क्या आज आप मेरे साथ lunch करें गी और ayesha वैसे तो lunch करती नहीं है और किसी और के साथ कभी नहीं। मगर वो उसे ना नही बोल पाई। फिर Kartik ने कहा टीक है तो lunch में सीधे office canteen में मिलते है तो ayesha उसे कहती है office canteen में नहीं कही और Kartik कहता है अच्छा कहा तो ayesha उसे कहती है कि यहा office के पास एक restaurant है वहा तो Kartik उसे कहता है कि अच्छा कैसे जाएंगे ayesha कहती है car से Kartik कहता है तुम्हारे पास car है और ayesha कहती है कि मेरा मतलब है कि taxi कर लेगे। Kartik कहता है जरुरत नहीं मेरे पास bike है उसमें चले गे अगर कोई problem ना हो तो। ayesha कहती है नहीं कोई problem नहीं है।
फिर वो दोनों restaurant में जाते है और Kartik और ayesha जिस restaurant में lunch करने जाते है वो restaurant दर असल ayesha के पिता के खास दोस्त का होता है और वो ayesha को वहा देखता है और उसके पास जाता है और ayesha उसे देखकर घबरा जाती है और डर जाती है कि कही Papa के friend उसे Kartik के सामने ayesha कह कर ना बुला ले और वो उस uncle को पहले ही कह देती है uncle में यहा अपने दोस्त के साथ lunch करने आई हूँ। और वो उसे उसका नाम बोलने का मौका ही नहीं देती। फिर वो चला जाता है। ayesha को यह कह कर कि lunch और तुम लगता है कुछ अलग कर रही हो तुम क्या बात है। और वो मुस्कराते हुए चले जाता है। फिर Kartik और ayesha lunch करते-करते बाते करते है ।Kartik ,ayesha से पूछता है कि geetanjali वैसे तुम कितने वक़्त से इस office में काम कर रही हूँ। और ayesha कहती है कि 4 साल से।
फिर Kartik उसे पूछता है आप के घर में कौन कौन रहता है। ayesha कहती है कि मैं और मेरे Papa साथ रहते है। Kartik उसे फिर पूछता है वैसे आप कहा रहती है अब ayesha यहा अपना गलत address बता ती है। फिर दोनों काफी हसी मज़ाक करते है और ayesha पूछती है Kartik से के life में आगे तुम्हारा क्या plan है अपने career में और Kartik उसे कहता है अपना खुद का business start up plan. Ayesha उसे पूछती है इतना अच्छा plan तो है तुम्हारे पास तो तुम job क्यों कर रहे है। तो Kartik उसे कहता है कि हा मैं जानता हूँ के मेरा business plan अच्छा है और वो में शुरू भी करना चाहता हूँ मगर मेरा ये मान ना है कि business करने से पहले मुझे एक employee होने का experience होना जरुरी है इस लिए । ayesha ये बात सून कर काफी सोच ती है और Kartik को कहती है अच्छी idea भी try करूंगी
ये सून कर Kartik बोलता है क्या ayesha कहती है कुछ नहीं। और Kartik bill मंग वाता है मगर waiter कहता है कि सर ने मना किया है madam से bill लेने के लिए। Kartik मगर फिर भी bill paid कर देता है। और फिर दोनों वापस office चले जाते है।
अगले दिन सुबह Kartik ayesha को call करता है और पूछता है कि तुम office पहुँच गई। और ayesha कहती है बस निकल ही रही हूँ। तो Kartik उसे कहता है कि ठीक है मै तुम्हारे building के नीचे ही खड़ा हूँ तुम्हें भी ले चलता हूँ। और ayesha परेशान हो जाती है और कहती है सिर्फ 10 minute रुको में अभी नीचे आती हूँ। जो की ayesha ने उसे गलत पता बता या था तो वो जल्दी car लेकर उस जगाह पहुँच जाती है और फिर ayesha और Kartik office पहुँच जाते हैं
To be continued...
Episode 5 : realizing the feeling 💖