Light House - 7 - last part in Hindi Horror Stories by WR.MESSI books and stories PDF | लाईट हाउस - 7 - अंतिम भाग

Featured Books
  • હમસફર - 27

    રુચી : કેમ ? કેમ મારી સાથે જ આવું થાય હંમેશા જ્યારે પણ બધુ ઠ...

  • ફરે તે ફરફરે - 21

    ફરે તે ફરફરે - ૨૧   "તારક મહેતામા માસ્તર અવારનવાર બોલે...

  • નાયિકાદેવી - ભાગ 28

    ૨૮ અજમેરના પંથે થોડી વાર પછી ગંગ ડાભીનો કાફલો ઊપડ્યો. ગંગ ડા...

  • કવિતાના પ્રકારો

    કવિતાના ઘણા પ્રકારો છે, જે મેટ્રિક્સ, શૈલી, અને વિષયવસ્તુના...

  • ભાગવત રહસ્ય - 71

    ભાગવત રહસ્ય-૭૧   પરીક્ષિત –કળિને કહે છે-કે- તને-શરણાગતને હું...

Categories
Share

लाईट हाउस - 7 - अंतिम भाग


अगले भाग में देखा...

अर्पण को फिर से वही सपना दिखता हैं और एक बार फिर अर्पण खुदको बाथटब में पाता है... लेकीन इस बार उसको पानी में डूबोने वाले का चेहरा साफ़ दिखता हैं...

अर्पण खुदको देखता है, वो उसी ड्रेस और मेकअप में होता है...

अब आगे.... * * * * * *


अर्पण ने देखा तो दरवाजे की कुड़ी और ताला भी तोड़ा हुवा था... 😰

लेकीन अर्पण को इससे अब डर नहीं लग रहा था... अर्पण ने फैसला कर लिया की अब आँख- मिचौली नहीं खेलनी उसे...😤😡

उसने अपने लेपटोप और इंटरनेट से वो "लाईट हाउस" का विडीयो डिलेट कीया...और उसी सफ़ेद ड्रेस और मेकअप में गाड़ी लेकर निकल पड़ा उसी "लाईट हाउस" की ओर...😣

वहा पहोंचकर उसे पता था की क्या करना है... 😑

"लाईट हाउस" के सबसे उपर उस खिड़किया तक गया अर्पण...

आज... आज उसी लड़की की तरह ठीक 2 : 25 पर अर्पण ने "लाईट हाउस" से कुदने का फैसला किया और ठीक 2 : 25 पर उसने कुद कर पानी में छलांग भी लगा दी... 😖

कुछ देर वो वही समुंदर में रुका रहा की कोई उसे भी प्रियंका की तरह घसीटकर डूबोएगा...🤢🤢

लेकीन एसा नहीं हुआ... 😕

अर्पण तैरकर किनारे तक आया... तो वो उसी उम्मीद में था की किनारे से कोई उसे वापस पानी में खिंचकर मार देगा... 😣

पर तब भी कुछ नहीं हुआ... 😕

उस रात के बाद से अर्पण की जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी... न कोई सपना आता, ना ही कभी कोई एसा अहसास... जिनसे लगे की कोई उसके आस-पास है।

बहोत खोजबीन के बाद अर्पण को उस "लाईट हाउस" की कहानी पता चली... 😨


वो सफ़ेद ड्रेस में "लाईट हाउस" से कुदने वाली लड़की दरअसल एक लड़का था...😨

सषांक....

सषांक लड़का होकर भी वो एक लड़की बनना चाहता था... किसी अच्छे लड़के के साथ अपना घर बसाना चाहता था,

लेकीन समाज के रुढिवाद ने उसे दी तो सिर्फ बेइज्जती और जिल्लत... 😣😭😰

इसलिए...

सषांक ने उस "लाईट हाउस" से छलांग लगा कर अपनी जिंदगी खतम तो की... पर एक औरत के रुप में, 😢

सषांक ने अर्पण को जीने दिया...

क्योंकि अर्पण ने कुछ दिनों के लिए ही सही पर सषांक के दर्द को झेला, उस जिल्लत को झेला, जो जमानेभर से सषांक को मिली थी, वो भी इसलिए क्योंकि वो लड़का था और लड़की बनना चाहता था...😔

वक्त़ रहते अर्पण को भी अपनी गलतियों का अहसास हो चुका था और उसने वो "लाईट हाउस" का विडीयो डिलेट कर दिया था...

लेकीन अर्पण... अर्पण आज भी रात को बाथरुम को ताला लगाकर ही सोता है... 😰

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

" लाईट हाउस " की कहानी यहा समाप्त होती हैं, आप सबने हमारी लिखी कहानी को पढ़ा और समर्थन दिया उसके लिए हम आपके आभारी है, अगर आपको यह होरर नॉवल पसंद आई है तो रेंटीग - रिव्यू और शेर करे।

दोस्तों मेरी ओर भी दो मोटिवेशनल नॉवल लिखी हुई है, अगर आपने अभी तक वह नॉवल नहीं पढ़ी है जो जरूर पढ़ीएगा आपके लिए बहुत प्रेरणात्मक नॉवल साबित हो सकती हैं । और हमारी नॉवल के नए चैप्टर पढ़ने के लिए मुझे फॉलो कर सकते हैं,

😍 THANK YOU SO MUCHH 😍