Light House - 6 in Hindi Horror Stories by WR.MESSI books and stories PDF | लाईट हाउस - 6

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 64

    નિતુ : ૬૪(નવીન)નિતુ મનોમન સહજ ખુશ હતી, કારણ કે તેનો એક ડર ઓછ...

  • સંઘર્ષ - પ્રકરણ 20

    સિંહાસન સિરીઝ સિદ્ધાર્થ છાયા Disclaimer: સિંહાસન સિરીઝની તમા...

  • પિતા

    માઁ આપણને જન્મ આપે છે,આપણુ જતન કરે છે,પરિવાર નું ધ્યાન રાખે...

  • રહસ્ય,રહસ્ય અને રહસ્ય

    આપણને હંમેશા રહસ્ય ગમતું હોય છે કારણકે તેમાં એવું તત્વ હોય છ...

  • હાસ્યના લાભ

    હાસ્યના લાભ- રાકેશ ઠક્કર હાસ્યના લાભ જ લાભ છે. તેનાથી ક્યારે...

Categories
Share

लाईट हाउस - 6


अगले भाग में देखा...


जब अर्पण अचानक मॉल तक नहीं पोंहचा, और मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोकना शुरू किया... अर्पण उन पर गुस्सा होने लगा और झड़प शुरु हो गई तो धक्का मुक्की में अर्पण ने अपनी सुरत काच में देखता है... 😱

अर्पण ने जब खुद को देखा तो उसे खुद से घिन आने लगती हैं... अर्पण के चेहरे पे मेकअप किया हुवा था, लिप्सटीक लगी हुई थी और काजल भी था... पर ये सब कब हुवा कैसे हुवा... 😨

अब आगे...


अर्पण का डर अब घीरे-धीरे उसकी बेइज्जती में बदल रहा था... 😖😖

अर्पण वापस दौड़ा अपने घर की ओर 🏃

पुरे रास्ते कही बच्चों ने मजा़क उड़ाया तो बड़ो ने भी 😂 😅 😝 😅 😂

अर्पण का दिल खुदखुशी करने का हो रहा था... 😖😭 लेकीन इसके लिए भी जरुरी हिम्मत नहीं थी उसमें...

वापस घर जाकर अर्पण घंटो तक बस रोता ही रहा... 😭😭😭😭

और आख़िरकार - रात को नशे का सहारा लेकर किसी तरह सो गया... 😪

लेकिन एक बार फिर 2:25 पर उसका दन घुटने लगा, साँसे रुकने लगी और आज... आज वो लड़की जो उसे पानी में खिंच रही थी... उसकी सुरत थोड़ी साफ़ दिखने लगी ।

लेकीन साफ़ दिखने के बावजूद भी वो शक्ल थोड़ी धुंधली थी... 🙄🙄

आख़िरकार साँस लेने का लिए तड़पते - तड़पते अर्पण की आँख खुली 😳 पानी से भरे बाथटब में... वही ड्रेस पहने हुवे, समुंदर की रेत और मिट्टी लगी हुई थी...

बाथटब से उठकर उसने खुदको सिसे में देखा... तो चेहरा तो उसका था... लेकीन पुरी सजावट लड़कीयों जैसी थी... और घड़ी में ठीक 2 : 25 हुवे थे...

अर्पण अगले दिन...पुरा दिन घर से नहीं कही बहार भी नहीं गया...दूध वाले से उसने दूध बहार ही रखवा दीया, और उसके जाने के बाद उठाया...।

रात के वक्त़ सोने गया तो बाथरुम के दरवाजे को ताला लगा कर सोने गया...

और कुछ ही देर हुई थी सोये हुवे की... 🥶🤢 उसका दम घुटने लगा और नींद एक बार फिरसे बाथटब में खुली. 😰

लेकीन एक बात अजीब थी आज... 😱 वो चेहरा... वो चेहरा जिसने उसे पानी में घसीटा था वो साफ़-साफ़ था और वो कोई लड़की नहीं थी... बल्कि लड़की के कपड़ों में कोई लड़का था... 😱😰😱

जल्दी से अर्पण बाथटब से उठकर उसने खुदको देखा... अर्पण फिर से उसी ड्रैस और मेकअप में था...😓

To Be Continued...

दोस्तों क्या लगता है आपको... आज तक अर्पण को सपने में और आवाज़ में सिर्फ प्रियंका दिखती थी... लेकीन पहली बार जब उसको चेहरा साफ़ दिखा तो वो चेहरा किसी लड़की का नहीं बल्कि एक लड़के का था...

अब कौन है अजनबी सा चेहरा जिसने अर्पण की जिंदगी बर्बाद कर रखी हैं, क्यूकी "लाईट हाउस" पर जो हुवा और उसके बाद जो अर्पण के साथ हो रहा है उसके बारे में तो सिर्फ प्रियंका और अर्पण ही जानते थे... और एक अजीब सा चेहरा... कौन हो सकता है... 😕😕 जानने के लिए सातवाँ भाग जरुर पढ़ीएगा...


* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

आपको कहानी अच्छी लगी है तो, आपके
मूल्यवान रेटिंग और रिव्यू जरुर किजिए 🙏