At brother's wedding in Hindi Love Stories by Monty Khandelwal books and stories PDF | भाई की शादी में

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

भाई की शादी में

यह एक वास्तविक Love Story Hai अगर आप लोगों को यह पसंद है तो अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें टिप्पणी लिखना ना भूलें


उस दिन अंकल के लड़के की शादी थी बरात सुबह 5 बजे को जाने वली थी सभी बाराती तैय्यार थे! पर मुझे बारात में नहीं जाना था ! क्यों की में शादी में जाने के लिए तैय्यार नही था ! वैसे माँ की तबीयत भी बहुत ख़राब थी ! और मुझे भी अपना पर्सनल काम था तो में घर पर ही रुक रहा था !
लेकिन मेरा शादी में जाना उस रब ने तय किया हुआ था !
में बहार holl में खड़ा था ! पापा ने मुझे चाय बनाने के लिए बोला तो मैं रसोई में चाय बनाने केे लिए चला गया ! मैं चाय ही बना रहा था ! तभी मेरे बड़े भैया और बड़े पापा के लड़के लड़के आये ! सब तैयारी हो गये क्या काका जी ? तो अब चलो! हाँ ! लेकिन chintu और इसकी माँ नहीं आरही
पता नहीं वो मना बोल रहा हैं और इसके माँ की भी तबियत ख़राब है ! तो शायद इस लिए वो यही रुक रहा है !

फिर उन्होंने मुझे वहाँ नहीं देखा तो बड़े भैया ने पूछा केे chintu कहाँ है! पापा ने बोला वो अंदर चाय बना रहा हैं !
बड़े भैया और बड़े पापा के लड़के वे दोनों ही अंदर चले आये
एक एक कप हमारे लिये भी बनाना ! मैंने हाँ ठीक है ! बनता हूँ ! क्या हुआ chintu तुम क्यों नहीं आरहे ! तो मैंने उन्हें सारी बात बता दी !
कोई बात नही बेटा वैसे भी lockdown की वजह से शाम तक तो वापस भी आजायेंगे ! ईसमे इतना क्या tension ले रहे हो ! मैने उनको साफ माना बोल दिया! मैं नहीं आना चाहता और वैसे भी माँ की तबियत ख़राब हैं! अस्थलीन (अस्थमा ) अगर कुछ ज्यादा हो गया ! तो में कैसे आउँगा ! नहीं बेटा तुम नहीं आओगे तो हम भी नहीं जायेंगे !
लेकिन भैया आप सब तो जाओ में नहीं आऊंगा तो चलेगा ना
आप सब बड़े साथ जारहे हो तो मेरा क्या काम वैसे भी माँ की तबियत ख़राब है ! अगर हम सब चले गये तो माँ का कौन ध्यान रखेगा ! ओह ! तो ये बात हैं काकी सा का हम सब ध्यान रखेंगे ! ओके ठीक है ! चलो अब फटाफट तैयार हो जाओ ! हाँ ओके ठीक हैं भैया होता हूँ !

माँ भी अब तैय्यार हो गयी ...
इतने में सब को चाय पिलाई और फिर मैं भी तैय्यार हो गया
छोटे मोटे कमो की वजह से बारात 6.30 पर रवाना हुई

शायद राम जी की ये ही इच्छा थी कि मैं भी बड़े भाई की शादी में जाऊ !

1 घंटे में ही हम वहां पहोच गये ...

वहां पर बारातियों को और दूल्हे के लिए रूम थे जिसमें हम सब को ठहराया गया मैं अपने भाई के साथ ठहरा था..

भाई को सामेला के लिए तैयार किया जा रहा था इतने में जीजू जीजू करते हुए भाई की सालिया आई पैर छुऐ वही खड़ी हुई देखने लगी इतने में भाई के दोनों छोटे साले भी आए ! तो मैं दरवाज़े पे जाकर खड़ा हो गया |

थोड़ी देर में एक हफ्ता हुआ खूबसूरत चेहरा मुझे दिखाई दिया उस खूबसूरत चेहरा को मैं जानता था इसलिए मैंने भी उसे देख कर हवा में हाथ हिलाया |

हाय चिंटू कैसे हो मैं ठीक हूं आप कैसे हो मैं भी बढ़िया हूं
लड़के वालों की ओर से आए हो हां मेरे भाई की शादी है
मेरे अंकल का लड़का है आपके जीजू हो तब तो आप आज से हमारे दोस्ती नहीं वेवाई भी बन गए
हां lovely वैवाहिन सा ( एक छोटी सी मुस्कान के साथ)

बात आगे बढ़ते हुए वैसे चिंटू अब आपका न्यू सॉन्ग कब आ रहा है बहुत जल्दी सॉन्ग तो मेरे पास आ गए हैं लेकिन कुछ कारणों की वजह से मैं रुका हुआ हूं वैसे तो सॉन्ग( lyrics) की पूरी बुक लिखी हुई थी | पर भाई ने कहीं घुमा दी इसलिए एक दिक्कत वह भी आ रही है वह बहुत बुरा हुआ

और हमें एक मौका कब दे रहे हो अपने सॉन्ग गाने के लिए हां बहुत जल्दी बहुत जल्दी ही | इंतज़ार रहेगा |

वैसे अब lovely आप कोनसा सॉन्ग गाने वाले हो ?
कुछ छोटे मोठे programs हैं पर अभी कोई new song गाने वली नही हु |

मैं एक लिरिक्स राइटर और प्रोड्यूसर हो और साथ में अभी-अभी मैंने एक प्रोडक्शन हाउस भी चालू किया है इसी सिलसिले में हम दोनों सॉन्ग के बारे में बातें कर रहे हैं

Lovely एक मीठी आवाज वली सिंगर है जिसकी आवाज को मैं पसंद करता हूँ
Lovely और मेरी मुलाक़ात पहली बार नहीं है | मैं उसे 3 साल से जानता हूँ क्यों की वोह हमारे समाज केे program में bhajan गाती है | लकिन तब वोह मुझे नहीं जानती थी |
क्यों कि हम कभी मिले नहीं थे और तब में ऐसा कोई काम भी नहीं करता था |

मुझे इन सब का आईडिया मेरे कॉलेज केे 2 दोस्त ने ही दिया तब ही मैने ये काम करने केे बारे में सोचा था
मेने उनके लिखे gano को सुना ओर record करवाया
Singing compos उन्होंने ही की

song record होने के पहेले मैं दीदी केे घर गया था |
दीदी ने कहाँ chintu तुम कहो तो हम सब Dasha माँ केे bhagt के वहां चलते हैं | मेने सुना है वहां mataa ने उसे दर्शन दिए है | और माता हर रोज़ आरती केे समय उसके सरीर में आती हैं | वहां देख कर भी आते है और इस बारे में पूछ कर भी आते हैं | मेने दीदी को हां ठीक है | कहाँ |

dasha माता केे वही मेरी पहली मुलाक़ात lovely से हुई थी
तब मैने उनसे बातें की और अपने बारे में बताया | उनसे नंबर भी लिए की कभी जरुरत पड़ी तो आपको coll करूँगा
मेने भी उनके मोबाइल पर फ़ोन किया और बोला chintu नाम है | सेव कर लेना |
तब मैं ये ही सोच रहा था कि एक बार तो lovely को मेरी कंपनी में सांग galwana है | मेरी ये पहली मुलाकात जनवरी में हुई थी |

उसके बाद हमारा पहला सांग भी गया उन्होंने भी song की तारीफ कि उसके अलावा मैने कभी बाते नही कि थी |

हम दोनों ने कमरे केे बहार खड़े होकर बात कि उन्होंने पूछा ये सब कौन कौन बैठे हैं तो मैने सब का परिचय दिया |
पापा अंकल बड़े पापा और सारे भाई हैं | मुझे भुआ ने बुलाया कुछ देर ओर बात कर केे फिर वे वहाँ by बोल केे वहा से चले गये |

तब तक तो मेरे मन में ऐसा कुछ भी नहीं था लेकिन
जैसे ही मैने उनको चवरी के पीछे मुँह पर mask लगा देखा तो सिर्फ उनकी आँखे ही नजर आयी उसी समय मुझे उनसे love होगया |

उस समय मैं बस उनको ही देख रहा था |एक दो बार उनकी नज़र भी हमारे उप्पर पढ़ी |लेकिन ऐसा मुझे महसूस नही हुआ की वो हमे देख रहे है |
पर अब तो मेरी नज़र उन से बार बार मिल रही थी |

भाई ने फेरे लेलिये थे | और मुझे उनके साथ फेरे लेने का मन होगया |
आज तक मेरे साथ कितनी लड़किया घुमी होगी लेकिन उन्हें आज अपने साथ उनका हाथ लेकर अग्नि के फेरे घूमने का खूब मन हो रहा था | शायरियां पहली बार था | जो मुझे ऐसा एहसास हो रहा था |

न जाने उस दिन ऐसा मुझे उनकी आंखों में क्या दिखा जो एक ही बार में उनसे हो गया |
उस दिन मैं फिर होने के बाद उनको ही टुकुर टुकुर कर देख रहा था उनकी भी नजरें हमसे मिल रही थी आप बस बात रह गई थी कि मैं उनको जाकर बता दूं पर इतनी हिम्मत भी दो नहीं हो रही थी | डर रहा था कि कहीं बुरा ना मान जाए

कुछ देर बाद वहां से खाना खाने के लिए चली गई और मैं वही भाई के साथ रुक गया |
भाई पर हमारे रूम भी थे तो हम सब 4:00 बजे खाना खाने के लिए चले गए वहीं पर बैठे हुए थे |
मैं भी जस्ट सामने उनके कुर्सी लगाकर बैठ गया और अपनी कुछ भाभियों के साथ में बातें करते हुए उनको तकते जा रहा था | अब उनकी निगाहें भी हल्की हल्की मेरी और उठ रही थी | मगर मैं फिर भी कंफर्म नहीं था |
इसलिए मैं उनसे बात करना चाहता था | लेकिन बात करने के लिए हिचकीचाह रहा था |
बहुत समय तक मैं वहीं पर बैठा रहा और वह भी मेरे सामने बैठे रहे 8:30 बज गए थे बारात रवाना होने का समय आ गया था कुछ देर वहां बाराती नाच रहे थे वह सब खुश थे और मेरे मन में कुछ और ही चल रहा था कि जल्द से जल्द मैं उनसे बातें करु

भारत रवाना होने से पहले सब बाराती लड़की वालों का मिश्री और ड्राई फ्रूट से मुंह मीठा कर रहे थे तब मैंने भी सोचा कि यही सही वक्त है जब उनसे मैं बात कर सकूंगा और उनको मिश्री खिलाने के बहाने उनसे बातें करने लगा मानो मुझे सब कुछ मिल गया हो |

मैं काफी देर तक उनसे बातें करता रहा | उनसे बातें करते करते मुझे यह तक पता नहीं चला कि सारे बाराती कब बस के अंदर बैठ गए |
मैं तो बस उनसे बातें कर रहा था और उनके बारे में जान रहा था | बस वाले ने जोर-जोर से होरन भी हो बजाए लेकिन मेरा ध्यान तो बस उनसे बातें करने में ही था |

आखिर में जब बस रवाना हो गई और लगभग उसने स्पीड पकड़ ही लेती तब मुझे उन्होंने ही बोला कि अरे चिंटू क्या आप यहीं रुक रहे हो | नहीं मैं भी साथ में जा रहा हूं लेकिन मैं वापस आऊंगा ओह अच्छा यानी तुम जा रहे हो हां आप कहते हो तो मैं नहीं जाता हूं ! ओह तो वैसे आप जाओगे कैसे ?
बस से !
पर में फिर आऊंगा ओणु लेने केे लिए ( ये एक शादी की rashm हैं जिसमें दुल्हन को लेने उनके घर वाले आते हैं 3सरे दिन ससुराल में और फिर उसी दिन उनके पीछे ही फिर से ससुराल वाले दुल्हन को लेने के लिए उसके पिया जाते हैं!
वापस फिर एक रात रुकते हैं और दूसरे दिन फिर दुल्हन को लेकर वापिस लड़के वाले घर चले आते हैं)

आप आओगे तो तब ना जब आप यहाँ से जाओगे !
वो कैसे ?
ज़रा उधर देखो आपकी बस तो रवाना हो गई |

ओ तेरी .... !

और मैं बस के पीछे भागा भागते भागते ही मैने बस पकड़ी एवं बस मे पढ़ा
अंदर से उन्हें मैने देखने की पूरी कोशिश की लेकिन मेरी नजर उन पर नहीं पढ़ी |


मेने उन्हें तुरंत ही मैसेज किया चलो ठीक हैं | हम चलते हैं |
अब हम ओणा करने के लिए आएंगे
1 घंटे में हम घर पहुँच गए | पहुँचते मेने एक बार फिर मैसेज किया | हम घर पहुँच गये |
लेकिन जब मैने व्हट्सप देखा तो उन्होंने मैसेज अभि तक देखा नहीं था | तो सोचा शायद उनके दिल में हम नहीं हैं अभी तक
शादी में आयी थकावट के कारण मैं जल्द ही सो गया जल्द तो नहीं बोल सकते लेकिन रात के 12:00 बज चुके थे और सर में भी ज्यादा थोड़ा पेन हो रहा था तो मैं घर जाकर बिना खाए सो गया |
सुबह उठते ही मैंने सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन किया औरत देखा कि उन्होंने मेरा मैसेज देख लिया है |
उन्होंने भी मुझे मैसेज किया पहुंच गये आप सब लोग
आप सब से मिल कर अच्छा लगा Gn Jsk ( जय श्री कृष्णा) |
मुझे ऐसा लगा जैसे शायद थोड़ी थोड़ी चाहत उनके भी दिल में है हमारे लिए |

मैंने उसी वक्त Jsk मुझे भी का मैसेज भेज दिया |
अब तो मिलना चलता ही रहेगा |

Hmm , हम एक ही filed से है और एक ही समाज से बी|
मेरा जवाब हाँ , वोतो है ही

( एक ही filed से मतलब है कि वह तो सिंगर है और मैं प्रोड्यूसर )

कुछ देर बाद मैंने इंस्टाग्राम ओपन किया तो उन्होंने मेरी प्रोफाइल खोली थी और उसके बाद उन्होंने मेरे तीन फोटो को लाइक किया था |
तब मुझे एहसास हुआ था कि उनकी तरफ से भी हंड्रेड परसेंट है | जो मेरे दिल में है |
मैंने उनको तुरंत रिक्वेस्ट भेजी और उनके सारे फोटो को लाइक किया और उनका एक वीडियो सॉन्ग को इंस्टाग्राम से मैंने डाउनलोड किया और फिर अपने व्हाट्सएप instagram और fb पर उस वीडियो को मैंने डाल दिया |

और वोह सॉन्ग ये था | लग जा गले कि फिर यह हंसी रात हो ना हो शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो 😍 |
मेने आँखों में दिल वाला emoji डाल वीडियो upload किया |

40 mints केे बाद उनका मैसेज आया

अरे यहां भी यही वीडियो दिवाली के टाइम का आप कैसे लगा रहे हो |
और सर्टेनली आप मेरे वीडियो कैसे लगा रहे हो ?

पता नहीं बस लगा दिया |

री मैसेज करते हुए यह क्या बात हुई आप हमारा वीडियो status लगाए ऐसा क्या हुआ ?

पता नहीं बस मन किया लगा दिया |

ठीक है कोई नहीं आपके स्टेटस में हमने जगह बना ली |

हाँ बिलकुल !

मेने पूछा किधर हो ?

अभी Sirohi के लिए निकले है

अच्छा , वैसे आपके वो क्या लगते हैं ?

जिसकी शादी में आये थे !
हाँ !?

मेरे uncle है ना उनकी बड़ी साली जी की बेटी मतलब हमारे vevai जी लगते हैं |
आपकी भाभी कि मम्मी और मरे 3 number uncle कि wife दोनों रियल sisters है |

oh , अच्छा जी , ऐसा क्या |

हांजी

तो फिर इतना जल्दी जा रहे हो ?

मैं ज्यादा शादी अटेंड नहीं करती क्योंकि मेरा मन नहीं लगता इसलिए काम खत्म होते ही मैं घर जा रही हो |

क्यों कोई दोस्त नहीं है वहां आपके ?

मैं ज्यादा दोस्त नहीं बनाती अपने फैमिली मेंबर के साथ ही रहना पसंद है
show केे यह प्रोग्राम के अलावा मैं बाहर कहीं नहीं जाती हूँ

हमें तो अपनी लिस्ट में शामिल करोगी ना ?

हां कोशिश जरूर करूंगी
वैसे तो हम contact में तो है ही

मैं रब से दुआ करूंगा कि हम आप की लिस्ट में शामिल हो जाए

बाप रे मेरी list शामिल होने के लिए दुआ इतना जरूरी है क्या मेरी लिस्ट में शामिल होना|

हाँन...जी

क्या हाँ
और list मे शामिल होना इतना जरूरी क्यों है आपके लिए |बताएंगे आप मुझे ?

पता नहीं बस मन ने कहाँ की मुझे आपकी लिस्ट में सामील होना चाहिए |

बाप रे आप और आपका मन |

इसके अलावा और अपना है कौन बस इसके ही इशारों पर चलते हैं

इतना कहते ही सायद उनको पता लग गया कि मेरे दिल में उनके लिए कुछ है |

अब उनका मैसेज आया
चलो अच्छा है
आप आपके मन के कहने से चल रहे h
और आपका मन पहली बार हमारे तरफ सोच रहाहै |
क्यों ना ठीक कहा ना |

जी

ठीक है , अच्छी बात है

तो कब हो रहा हूँ इंतजार रहेगा ?
मतलब |

सिर्फ हम लिस्ट में शामिल करें क्या फायदा आप की लिस्ट में हम भी तो शामिल होने चाहिए |
बाप रे
मैं आपको अपनी list में शामिल करो आपके लिए अचानक से इतना जरूरी कैसे हो गया हम जानते तो एक दूसरे को पहले से थे

ऐसी हम कई सारी बातें कर रहे थे एक दूसरे को सवाल जवाब मुझे ही जा रहे थे


वैसे अपने मुझे Instagram par कैसे ढूंढा ( मुझे यह मालूम था की उन्होंने ही पहले फोटो मेरी लाइक की थी या मैं ज्यादा था फिर भी मैं झूठ बोला )

क्यों नहीं ढूंढना चाहिए था क्या

नहीं मेरा मतलब वह नहीं था
अचानक एक ही रात में आपने मुझे ढूंढ लिया
जब दे तो हम एक दूसरे को पहले भी थे |

हाँ ,
अच्छे पर्सन को ढूंढने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है उन्हें तो रब मिला ही देता है |

पर आज अचानक ही क्यों
इतना टाइम हो गया हम कांटेक्ट में है| ( हम 10 महीने से एक दूजे को जानते हैं और अापने मेरे नंबर भी तो थे )

पर पहले तो आपने कभी नहीं ठंडा मुझे और कल मिले और आज ढूंढ लिया |

हाँ
जो भी होता है सब अचानक ही होता है |

हां यह बात तो सही है
एक दूसरे को आपस में सवाल-जवाब और अपनी पसंद नापसंद एक दूसरे को बताते जा रहे थे

एक दूसरे के बारे में पूरी जानकारी ले रहे थे
उन्होंने मुझे यह भी पूछा कि आप कितने बजे कितने बजे सोते हो तो मैंने उनको 10:00 बजे का समय बताया था जिस दिन उनसे मैं बातें कर रहा था उस दिन 11:00 बज चुके थे तो उन्होंने मुझे कहा कि आप को नींद आ रही होगी क्योंकि गाड़ी का टाइम 11:00 बता रहा है

मैं हां मैं जानता हूं आपका मेसेज आ रहा है तो तो मैं बस जाग रहा हूं
वाह क्या बात है आज तो आज सब कुछ नया हो रहा है
hmm बात करो आप चिंटू (imoji बेचते हुए अपने भावनाओं को प्रकट कर रहे थे शर्माते हुए )
मैं भी अपनी भावनाओं को इमोजी के द्वारा उनको भेज रहा था )

हाँ
उन्होंने मुझे कहीं बात सुनने के लिए बोला पर मैंने उनको मना बोल कर कहा कि मुझे नींद नहीं आ रही है आप बात करो

चलो ठीक है आपको जब नींद आ जाए तो आप सो जाना ओके जबरदस्ती मत जगना

आप बात करो धीरे-धीरे आदत होजाएगी
अब से जी

अरे आपको आदत क्यों लगानी है जगने की

वह मुझसे पूरी तरह से बात को क्लियर करना चाहते थे मगर मैं भी उन्हें कुछ नहीं बता रहा था बस बार-बार यही बोल रहा था
कि पता नहीं बस आपसे बात करना चाहते है

ना जाने कितनी सारी उम्र से मैंने इसी तरह 2 दिनों तक लगातार बात की और आखिर में उन्होंने अपने दिल से निकली हुई आवाज को बाहर निकाल ही दिया
और Jaanu कहते हुए उनका message आ गया

और फिर मैंने भी उनको अपना इजहार कर लिया .....

मैंने इस स्टोरी में पूरी बात नहीं लिखी है क्योंकि अगर मैं पूरी बात लिखूंगा तो आप सब लोग भी बोर हो जाएंगे क्योंकि आप सब लोगों को तो मालूम ही है कि जब एक बार किसी से इश्क हो जाए तो फिर उसमें तो न जाने कितनी ही बेतुकी बातें होती रहती है और उन बातों को बताने से आप लोग भी बोर हो जाएंगे ठीक है बस मैं आप लोगों को इस स्टोरी के द्वारा बताना चाहता था कि कुछ इस तरह से चिंटू और लवली की लव स्टोरी तैयार हुई है

हो सका तो मैं आगे भी आपको इसका दूसरा भाग जल्द से जल्द आपके सामने रख दूंगा |
फिलहाल तो आप इस स्टोरी को अगर पसंद करते हैं तो स्टार देखा जरूर बताएं क्योंकि हम एक सच्ची घटना है |