Katil - 9 in Hindi Love Stories by Monty Khandelwal books and stories PDF | कातिल - 9 - अंतिम भाग 

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 64

    નિતુ : ૬૪(નવીન)નિતુ મનોમન સહજ ખુશ હતી, કારણ કે તેનો એક ડર ઓછ...

  • સંઘર્ષ - પ્રકરણ 20

    સિંહાસન સિરીઝ સિદ્ધાર્થ છાયા Disclaimer: સિંહાસન સિરીઝની તમા...

  • પિતા

    માઁ આપણને જન્મ આપે છે,આપણુ જતન કરે છે,પરિવાર નું ધ્યાન રાખે...

  • રહસ્ય,રહસ્ય અને રહસ્ય

    આપણને હંમેશા રહસ્ય ગમતું હોય છે કારણકે તેમાં એવું તત્વ હોય છ...

  • હાસ્યના લાભ

    હાસ્યના લાભ- રાકેશ ઠક્કર હાસ્યના લાભ જ લાભ છે. તેનાથી ક્યારે...

Categories
Share

कातिल - 9 - अंतिम भाग 

भाग 9 - कातिल मूवी का अंतिम भाग 
मैंने उसे तुमको इग्नोर करते हुए देखा है  एक दिन जब और Rutu  दोनों ही  bf को प्रमोशन के लिए बधाई देने के लिए  आई थी
  उस दिन जब  तुमने उसे विश करते हुए गले लगाने की कोशिश की थी तो Ritu को देख कर उसने  तुम को रोक लिया था और तुम्हारे दिए गए  gift को भी एक साइड में रख दिया 
 
Ritu  उसके द्वारा लाए गए फूलों को उसने  देखा भी और तारीफ भी की  उसका हाथ पकड़ के साथ साथ में  लेकर गया
 
 तब जो तेरे दिल में आज जग रही थी मैं भाग गया था कि  तुम्हारे साथ भी वही हो रहा है जो मेरे साथ हो रहा है
 
 लेकिन हम इसका बदला जरुर ले सकते हैं
 अगर तुम साथ दो तो
 
 कैसा बदला 
 
बस मैं कहता हूं वैसा तुम करती जाओ बाकी वह लड़की तुम्हारे रास्ते से हट जाएगी और तू उससे शादी भी कर सकती हो जैसे चाहे वैसे उसके साथ रहना फिर
 
 लेकिन तुम यह सब क्यों करना चाहते हो
 समय आने पर  सब मालूम पड़ जाएगा  अब बस तुम ऐसा करो जैसा मैं कहता हूं 
 
  घाव ज्यादा होने की वजह से हो गई 
gf  उसके गालों पर दो चार बार हल्के हाथों से थप्पड़ लगाता है और उसे जगाने की कोशिश करता है
 सोनल को हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाता है 
 
 वहां से वे फिर kidanep के  पास पहुंचते हैं  और आगे के  विक्रम के बारे में पूछते हैं वह कहां रहता है  
 
kidenep  तो असली कातिल वह है लेकिन वह तो कब का कंपनी छोड़ कर चला गया है 
 
bf  गुस्से में   अपनी कुर्सी को जोर से लात मारता है
 
kidnep  लेकिन तुमने इल्जाम अपने सर पर क्यों लिया
 क्योंकि मुझे भी  किसी  प्राइवेट नंबर से कॉल आया था और बोल रहा था कि अगर तुमने यह इल्जाम अपने सर पर ना लिया तो तुम्हारी  बहन का भी इसी तरह से हाल होगा
 
 बस इसीलिए मैंने  इल्जाम अपने सर पर ले लिया ताकि मैं अपनी बहन को बचा सकूं 
 और यह सारी बात मैंने मदन को बता दी तो उसने मेरी मदद की 
 
kidanep   अब तुम अपने घर जा सकते हो
 नहीं जब तक उस विक्रम को  हम पकड़ ली नहीं   लेते जब तक मैं भी तुम्हारे साथ में ही रहूंगा 
 
 चलो मेरे साथ कहां  मिल सकता है मुझे मालूम है 
 
कई जगह ढूंढने के बाद में भी जवाब नहीं मिला 
 
  मदन में अपने कंट्रोल रूम पर फोन करके विक्रम को ट्रैक करने के लिए बोल  बोल देता हूं  जल्दी  उसकी लोकेशन का पता लग गया 
 
 वह  एक पुराने पड़े कंस्ट्रक्शन की बिल्डिंग में छुपा हुआ था
 
 काफी मशक्कत के बाद में उसे पकड़ लिया जाता है पहले तो उसे खूब पीटा जाता है फिर उससे सारे राज  जानने की कोशिश करता है
 
 विक्रम गोगो मारो मत  मुझे छोड़ दो  मैं  सब कुछ बताता हूं  वह दर्द के मारे सारे राज ऊगल देता है 
 
 मैं kidenep  एक कंपनी में काम करता था कुछ साल बाद जब उस कंपनी में क्योंकि पोस्ट खाली हो गई थी तो उस पोस्ट पर सबसे पहला नाम कंपनी द्वारा मेरा ही लिया गया था लेकिन kidenap  की पढ़ाई पूरी होते ही उसके पिता 
विजय राज जी ने मुझे सी ई ओ की कुर्सी  ना देकर ना देकर उसकी जगह kidenep  को मेरी जगह दे दी गई थी इस बात से मैं बहुत ज्यादा खफा हो गया था तभी मैंने था ना कि उनको मैं बदनाम कर दूंगा ताकि उसकी कंपनी के साथ कोई भी कांटेक्ट नाले और वह पूरी तरह से कंगाल और बर्बाद हो जाएगा 
 
 जिस दिन या भार उसको दिया जा रहा था उस दिन kidnenep  ने अपने पापा को और कोई कंपनी को उस लड़की के बारे में बता दिया किसी लड़की से मैं शादी करना चाहता हूं
 
 तब मुझे इतना गुस्सा आ रहा था कि मैं उसे उसी वक्त  मार दो दूं लेकिन मेरे दिमाग में कुछ अलग ही ख्याल आने लगा उसके लिए मैंने सोनल को चुना
 
 क्योंकि मुझे उस दिन सोनल के व्यवहार से मालूम पड़ गया था किस ओनर kidnep  से प्यार करती है और वह रितु से 
 
 इसी बात का फायदा मैंने फायदा उठाया  मैं सोनल को  मिलने के लिए उसके घर गया और उसे बोला कि तुझे उसका नहाते हुए वीडियो बनाना है 
 
 कुछ दिन बाद उसने मुझे वह वीडियो क्लिप लाकर दे दी
 
 फिर मैंने एक दिन उसे मैसेज किया की और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई 
 
 
 एक दिन मैंने उसे मैसेज किया और कहां कि तुम बहुत सुंदर दिखती हो और तुम्हारी कुछ प्राइवेट चीजें मेरे पास है
 
 तो उसका कोई रिप्लाई नहीं आया 
लेकिन जब मैंने  उसे एमएमएस भेजा तो उसका फिर रिप्लाई आया कौन हो तुम और तुम क्या चाहते हो  तुम्हारे पास मेरा यह वीडियो कैसे आया 
 
मैने ritu को  कॉल किया और उसी समय उसको मेरे पास आने के लिए बोल दिया 
 
 और बदला लेने के लिए इस तरह मैंने उस को किडनैप कर लिया  और किसी को पता तक नहीं चला 
 
 
अर्जुन - गुस्से में धुलाई करते हुए इसके लिए तूने उसका रेप कर लिया  कमीने 
 
  रुको रुको   मारो मत मुझे क्योंकि उसका रेपे मैंने नहीं किया है और ना ही मैंने उसको मारा है
 
अर्जुन- क्या बोला क्या बोला तूने नहीं किया तो किसने किया है
 
वो वो kidnekp के पिता श्री विजय राज जी  ने ही उस लड़की का रेप किया था अौर उसके  गुप्त अंग में  बोतल डाल पुरी  तरह जख्मी किया था 
 
 सभी अचंभे में पड़ गए सब के मुंह से उनका नाम आ रहा था उन्होंने किया है
 मेरे पापा ने किया है
 लेकिन क्यों बस यही सवाल था  सबके मन में 
 
विक्रम -   क्यों वो नहीं चाहते थे की और एक  गरीब लड़की का विवाह अपने बेटे से हो वह चाहते थे कि  कोई कैसे सड़क छाप लड़की हमारे घर की बहू  बन सकती है जिसके घर में ना तो सही ढंग से रहने की जगह  ना सही ढंग से बैठने की जगह 
 और ऐसी लड़की से मेरे बेटे विक्रम से शादी करवा दूं 
मैं ऐसा  कतई होने नहीं दूंगा
 
 पर यह सब बात तुझे कैसे पता
 
 क्योंकि मैंने उस दिन उसको  किडनैप करने के बाद में एक कॉल उसके पिता को भी किया था  और उनको बदनाम करने की धमकी देने लगा कि अगर तुमने मुझे 10 करोड़ ना दिए  तो  इस लड़की का वीडियो हर कंपनी तक पहुंचा दूंगा और यह बात लिखूंगा यह तुम्हारी बहू है
 
मैं तो यही सोच रहा था कि वह मुझे यह करने से रोकेंगे लेकिन वह तो 
 
     उल्टा हंसने लगे और कहने लगे कि वाह विक्रम वाह जो काम मुझे करना था वह काम तूने कर दिया अच्छा हुआ दो कौड़ी की लड़की मेरे घर की बहू बनना चाहती है और तू चाहता है कि मैं इस लड़की के लिए तुम्हें पैसे दूं 
नहीं नहीं कतई नहीं..
 
लेकिन लेकिन
 
 लेकिन क्या 
 
 अगर तुम यह लड़की मुझे सोफ दो तो मैं तुम्हें अपनी दूसरी कंपनी का सीईओ बना दूंगा और रहने के लिए घर गाड़ी और बंगला सब कुछ दे दूंगा बस इस लड़की को कहीं जाने मत देना 
मुझे विश्वास नहीं है आप पर क्योंकि आपने मुझे  पहले भी धोखा दिया हुआ है  
 
 2 मिनट रुको
 अब देखो मैसेज कुछ दिखा 
 
 उन्होंने मेरे अकाउंट में उसी समय 2 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे इस बात से मैं खुश हो गया  और मैंने उनको हां बोल दिया
 
 दूसरे दिन शाम को तू मुझसे मिलने के लिए मेरे फॉर्म हाउस पर आए और   वहीं पर मैंने  उसके हाथ पैर बांधकर कर  रूम में  बंद करके रखा था
 
मैंने उनको कहा देख लो सर जी आपकी अमानत हमारे पास एकदम सही सलामत है 
 
 आते ही उन्होंने   थप्पड़ लगाए
  तू मेरे  बेटे से शादी करना चाहती हैं अपनी औकात देखि है अपना यह गोरा मुखड़ा  दिखा कर हमारी सारी ज्यादात हड़पना चाहती हैं लेकिन में ऐसा करने नहीं दूंगा 
 
शायद  उस समय  वो भी कुछ कहना चाहती थी  इसलिए मैं उसका मुंह खोलने के लिए आगे बढ़ा तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया और मैं नीचे गिर गया हरामखोर अगर तू उसका मुंह खुलेगा तो यह चिल्ला चिल्ला कर  मेरा दिमाग खराब कर देगी 
 
 फिर मैं वही साइड में खड़ा हो गया 
 
अब तुमको मैं ऐसी सजा दूंगा ताकि तुम कभी किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही होगी
और फिर उन्होंने मेरी आंखों के सामने ही अपने आप को ढक कर उसका रेप कर लिया और एक वीडियो क्लिप भी बनाई   
 
 
और कुछ देर बाद वहां से चले गए लेकिन वीडियो क्लिप ले जाना भूल गए  
फिर मैंने उनको पीछे से कॉल भी किया परंतु उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था 
 
मैंने उस वीडियो को वही टेबल पर रख दिया
 
 फिर मैं  दारू की बोतल लेने के लिए अंदर  चला गया 
और जब मैं वापस आया तो वहां पर  नहीं थी
 
  पता नहीं कब वहां से छूट कर  भाग गई मैंने उसका पीछा भी किया लेकिन वह मेरे हाथ नहीं  आई ... बस 
 
 
मदन -  तो वह आवाज  उनकी ही थी
 और  फिर भी  वो भीगते भीगते  हाईवे की ओर आ गई  थकावट और दर्द के मारे  शायद वही पर गिर कर उसकी मृत्यु हो गई 
 
मदन चलो  और  .ईसको भी साथ में लेकर चलो 
 
 नहीं नहीं रुको विजय राज जी यहीं पर आने वाले हैं  उन्होंने मुझे अभी कॉल किया था मुझसे मिलने यहीं पर आ रहे हैं
 
 
BF -MADAN से उसका मतलब है की वे इसे मारना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने इसे कॉल करके यहां बुलाया है 
क्योंकि वह अपने सारे सबूत मिटाना चाहता है 
 
 इतने में विक्रम के कानों के पास से गुजरती हुई एक गोली निकलती है लेकिन विक्रम बच जाता है फिर लगातार पीछे से  गोलियां चलने लगती है काफी देर तक गोली चलने के बाद में विक्रम को बचा लिया जाता है इसमें उनका साथ kidnepa  भी देता है
 
 
 
मदन - अब तुम हमारी मदद करो 
 
kednep - मदद कैसी मदद
 
अपने पिता को पकड़वाने के  कि
 
ओके ठीक  लेकिन कैसे
 
bf - तुम अपने पापा को कॉल करो और बोलो कि  
  मैं उनके किडनैपर ओ से छूटकर आ गया हूं पापा मुझे बचा लो आप कहां पर हो 
 
बस इसी आईडिया के कारण वह फस जाते हैं और अपने बेटे को अपनी दूसरी वाली फैक्ट्री में बुला लेते हैं कि तुम यहां आ जाओ और मैं अपने बॉडीगार्ड को तुम्हारे लिए भेजता हूं 
नहीं  पापा भेजने की जरूरत नहीं है मैं वहां पर आ जाऊंगा
 
 
 वह सब वहां पर जाते हैं मदन भी अपने  साथियों को बुला लेता है 
 
 
 एक बॉडीगार्ड इस बात की सूचना विजय राज को दे देता है हमारे ऊपर हमला हो गया  और हम सब कायल हो गए  और अब  आपके बेटे को  साथ लेकर  वह सब  आपको पकड़ने के लिए आ रहे हैं
 
विजय राज उनका इंतजार वहीं पर करता है क्योंकि  उसका बेटा उनके कब्जे में था 
 
वे पहुंचते ही वे लोग एक-एक करके उन बॉडीगार्ड्स को मारते जाते हैं 
 
 अपने बेटे को उनके साथ में देखकर विजय राज कहता है छोड़ दो मेरे बेटे को तुमको  मेरी जरूरत है लॉ मैंने अपने हथियार नीचे डाल दिये  
 लेकिन यह क्या वह जब देखता है तो उसका बेटा भी उसके बॉडीगार्ड को मार रहा था
 और
थोड़ी हाथापाई के बाद में विजय राज पकड़ा जाता है  
 
 
अर्जुन -  गुस्से में- क्यूँ क्यूँ क्यूँ   तुमने ऐसा क्यूँ किया  विजय राज को मारता है
     
 अरे तुमने जरा सा भी नहीं सोचा कि वह लड़की कैसी है क्या करती है  किससे प्यार करती है एक बार तो जरा उसे पूछ लेना था उससे सिर्फ एक बार पूछ लेते ..
 
(अर्जुन रोते हुए ) उसके बारे में जरा सा भी तुमको पता है
गरीब और अनाथ बच्चों को हर रोज उनसे मिलने जाति 
  उनके लिए खाना भी लेकर जाती
 वृद्धाश्रम और विद्या आश्रम में जाकर उन लोगों के पास बैठती उनकी सेवाएं करती  हर तरीके से उनका ध्यान रखती 
 
  अब  कौन उनके पास जाएगा कौन  उनकी सेवा करेगा 
 
 पता नहीं क्या क्या    ख्वाब देखता रहा हमारी शादी हो रही है  और सब लोग  मुझसे मस्तियां कर रहे हैं मजा में ऐसे कई ख्वाब देखे मैंने तो तुम्हारी वजह से अधूरे रह गए ...
 
ऐसा उसने  तुम्हारा क्या बिगाड़ा था 
2-3 थप्पड़  लगाते हुए  
 बोल बोल बोल क्यों
 
 विजय राज- रोते हुए क्योंकि मैं उसकी शादी अपनी बेटे से नहीं करवाना चाहता था और उसका रेप करके उसका वीडियो अपने बेटे को दिखाना चाहता था कि वह लड़की पैसो के के लिए कुछ भी कर सकती है और तुम्हें भी फसाने की कोशिश कर रही है 
 
bf - लेकिन वह तो मुझसे प्यार करती थी
       तुम्हारे बेटे से नहीं
 
विजय राज- मुझे यह सब मालूम नहीं था कि वह तुमसे प्यार करती थी मेरे बेटे से नहीं बल्कि उस दिन वह साथ कुछ कहना भी चाहती थी लेकिन मैंने उसको एक भी मौका नहीं दिया
 
 सॉरी बेटा मुझे माफ कर दो 
 तुम सॉरी बोल रहे हो अपनी बेटी की जैसी लड़की का रेप करके सॉरी बोल कर अपने आप को अच्छा साबित करना चाहते हो 
 
गुस्से में 2  थप्पड़ लगा कर ले जाओ  मदन इनको  यहां से वरना मैं कुछ गलत कर दूंगा  
 
रितू को याद करते हुए वह रोने लगता है😭😭 
 
 
   विजय राज को  रेप करने के जुर्म में फांसी की सजा दी जाती है विक्रम को उसका किडनैप और साजिशकर्ता का साथ देने में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है
 
और सोनल को भी कुछ सालों के लिए सजा सुनाई जाती है
 
bf  को बाइज्जत बरी कर दिया जाता है 
 
 आखिर में इस तरह से उन कातिलों को सजा  मिल जाती है
 
 अब आप यह सोच रहे होंगे कि वह व्यक्ति कौन था जो इतनी देर से छानबीन कर रहा था 
 उसके बाद मेरी पोस्ट बढ़ गई और मैं एक बड़ा वकील बन गया
  मैं इनका वही वकील  हुँ
  अजी सुनती हो उस लड़के ने उसका रेप नहीं किया है ...
 
हां क्या मुझे तो पहले से ही मालूम था कि वह लड़का ऐसा नहीं कर सकता ...
 
 
 
😔😔😔🙏
 मैं माफी चाहता हूं क्योंकि आप सब लोग को इस कहानी के अंतिम भाग में कुछ कमी नजर आई होगी जो स्वभाविक है क्योंकि मेरी स्टोरी डिलीट Delete हो गई थी जो मैंने पूरी लिख दी थी
 
 
अगर मेरी यह स्टोरी आप सब लोगों को अच्छी लगी हो तो मुझे स्टार देकर जरूर बताएं यह एक मूवी स्टोरी थी जिसका यहां अंतिम भाग था आप सबका कहानी पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद