Wife happiness in Hindi Women Focused by navita books and stories PDF | पत्नी की ख़ुशी

The Author
Featured Books
Categories
Share

पत्नी की ख़ुशी

ये दिल मजबूर है ,
तेरा दिल मेरे दिल से दूर है ,
पत्नी हो मैं तेरी ,
फिर भी क्यों ये दिल मजबूर है l

तेरी ख़ुशी के लिए मरती मैं ,
तेरा खुद से ज्यादा करती मैं ,
फिर भी क्यों तेरे से डरती मैं ,

क्योंकी तेरा दिल मुझसे दूर है ,
इसीलिए ये दिल मजबूर है l

😔😔

सुबह उठी ख़ुशी से सब काम करने के लिए भागी
क्योंकी आज वो आने वाले थे , एक महीने के बाद ..
आज पैर ज़मीन पर नहीं लग रहे थे .
जल्दी जल्दी सब घर के काम ख़तम करे .
आज रात को उनकी पसंद का खाना बनाना है .
जल्दी से तैयार हो कर बाजार गई ..
सब सामान लेकर आई ..
घर को सुगन्दी से भर दिया ..
वो आने वाले थे ...

अब खुद को तैयार करने लगी ..
आज उसकी पसंद की साड़ी डाली ..
हाथो पैरों पर मेहंदी लगाई ..
उसके नाम की चोड़ी डाली..
लिपस्टिक उसकी पसंद की लाल रंग की लगाई...
खुद को शीशे मे देखा ,
खुद को पूछा अच्छी तो लग रही हो ना ...
बार बार शीशे मे देखा ,
आज सब चीज़ डाली... अच्छी लग रही थी
क्योकि आज वो आने वाले थे..
आज सब तारीफ़ कर रहे थे...
बहुत अच्छी लग रही हो ..
☺️☺️
तैयार हो बस उसका इंतज़ार करने लगी
आज वक़्त भी रुक गया लगता है...
कब पहुंचे गए घर ...
चलो फ़ोन करती हो...कहा पहुंचे
घर के पास ही हो ... ..

वो घर आ गए ...
सामने जाने मे शर्मा रही थी ....
पानी दिया...... फिर खाने का पूछा
वो नहाने गए.....
खाना लगा दिया .... खाना खाया
वो रूम मे गए.. और अपने मोबाइल को देखने लगे
सब किचन का काम ख़तम कर ...
वो रूम मे गई ...
कैसे हो आप ... ठीक हूँ ...
कोई दिकत तो नहीं वहाँ....नहीं कोई नहीं
बैठी रही कोई बात नहीं करी
फिर खड़ी हुई ... साड़ी बदल ली
नाईट सूट डाला... सब चोड़ी उतारदी
और अपने बेड पर जा कर सौ गई
उसने लाइट बंद करी और सौ गया वो
आज रात को नींद नहीं आयी ...
आँखों से आँसू बंद नहीं हुए....😭
और फिर सौ गई....

सुबह उठी .... 🌄
टिफ़िन बनाआ ....
और ब्रेकफास्ट दिया उसे
और वो टिफ़िन लेकर चला गया ...
कब आयेगा दुबारा पता नहीं .....

सारी रात क्यों रोतीं रही ...😭
ऐसा क्या हुआ ....???

आज मैंने सब उसके लिए करा ...
क्या उसके पास इतना भी वक़्त नहीं था...
की बोल सके ... सुन्दर लग रही हो ...
मेरे साथ बात करने का वक़्त नहीं....
@@@@@@@@@@@

हर औरत अपने पति से
पैसे, गहनें नहीं चाहती
हर औरत बस इतना चाहती है की
जब वो तैयार हो तो उसका पति
बस ये कहे की बहुत अच्छी लग रही हो ...
जिससे वो सारी खुशीआं पा लेती है ...
वो गहनें डालती है .. पति के लिए
पैसे खर्च करती तो पति का घर बनाने के लिए ...

⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️⏲️

तो क्या पत्नी के लिए इतना भी वक़्त नहीं....
की उसे २ शब्दों से सारी उम्र की ख़ुशी दे सके...

जिस के लिए वो तैयार हुई... उसी ने ना कुछ कहाँ
तो उस औरत के लिए किसी और से मिली तारीफ़
कोई महत्त्व नहीं रखती ..


Please give me your valuable rating 🙏🙏🙏



Thanku so much ☺️☺️


Navita 🎼