hame maaf kar dena rihaan - 4 in Hindi Thriller by Prahlad Pk Verma books and stories PDF | हमें माफ़ कर देना रिहाना भाग 4

Featured Books
Categories
Share

हमें माफ़ कर देना रिहाना भाग 4


रिहाना और वकील ऐलिना की बातचीत जारी
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

"रिहाना" खान सर मेरे प्रोजेक्ट के बाद मुझसे मिलते तब कहते कि तुम आगे जाकर एक बेह्तरीन

इंटीरियर डिज़ाइन बनोगी


"वकील ऐलिना" तो क्या तुमने उनसे काम माँगा या किसी प्रकार का शारीरिक संबंध?


"रिहाना" मैंने उनसे काम नहीं माँगा था, एक दिन वो मेरे घर आए थे तो मेरे घर की स्थिति को देख कर उन्होंने कहा कि मैं एक नया घर ले रहा हूं, रिहाना तुम उसकी इंटीरियर डिज़ाइन का काम करना


उन्होंने कहा कि मैं किसी और से करवाऊंगा तो भी मुझे पैसे देने पड़ेंगे और तुम करोगी तो भी मैं पैसे दूँगा, फिर मैंने सोचा कि कर लेते हैं अम्मी की मदद हो जाएगी, लेकिन मुझे इसके पीछे उनकी मानसिकता का पता नहीं था
मैंने कभी उनसे सम्बंध बनाना नहीं चाहा

"वकील ऐलिना" मिस रिहाना क्या तुमने कभी उन्हें अपनी इच्छा से घर बुलाया?

"वकील ऐलिना" मैंने खान सर को कभी घर नहीं बुलाया, हाँ ईद पर वो हमारे घर मुबारकबाद देने जरूर आए थे
इसके अलावा एक बार वो ऐसे ही आ गए थे

"वकील ऐलिना" जिस दिन उनका खून हुआ उस दिन क्या हुआ था

" मिस रिहाना" सुबह सुबह की बात थी मैं घर पर पढ़ाई कर रही थी, तो अम्मी ने कहा कि पहले खाना खा लो फिर मुझे शहर जाना है तो मैं खाना खा कर पढ़ने लगी
उस समय मैं आर्ट्स एंड ग्राफिक्स पढ़ रहीं थीं
जब मैं पढ़ रहीं थीं तो तभी बेल बजी तो मैं गेट खोलने गई तो सामने सर थे
मैंने उन्हें अन्दर आने को कहा और मैं उनके लिए पानी लाने चली गई
जब मैंने उन्हें पानी दिया तो उन्होंने अम्मी के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि वो शहर गई हुई हैं
उन्होंने कहा कि मैं पास ही आया हुआ था तो सोचा तुम्हारा प्रोजेक्ट देखता चलूं
फिर मैं बेडरूम में अपना प्रोजेक्ट लाने चली गई तो सर भी मेरे पीछे बेडरूम में चले गये
मैं उन्हें अपना प्रोजेक्ट दिखा रहीं थीं तो उन्हें मुझे छुआ तो मैंने उनका विरोध किया
फिर उन्होंने मुझे चूमना चाहा तो मैंने उन्हें धक्का मारा
तो उन्होंने कहा कि ये गलत नहीं है, इसके लिए मैं तुम्हें पैसे भी दूँगा तो मैंने उन्हें मना कर दिया
फिर भी उन्होंने मुझसे संबंध बनाना चाहा और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे और मैंने अपने आप को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन उनके जोर के आगे मेरी कुछ न चली
पता नहीं क्यों मैं उस समय चिल्ला नहीं पाई और जब उन्होंने मुझे बेड पर धक्का दिया तो मेरा हाथ चाकू पर चला
मुझे उस समय कुछ नजर नहीं आया और मैंने उनकी बाहों पर दो वार किया लेकिन उन्हें उनसे ज्यादा चोट नहीं लगी
वो फिर मुझसे चाकू छीनने का प्रयास करने लगे तो मैंने फिर उनके पेट पर वार किया जिससे उन्हें ज्यादा चोट आ गई
मेरा उन्हें मारने का कोई मोटिव नहीं था
उस समय मुझे कुछ नजर नहीं आया और जो मैं कर सकती थी वो मैंने किया

"वकील ऐलिना" तुमने किया वो तुम्हारे लिए सही था लेकिन जो सबूत हैं वो तुम्हारे खिलाफ हैं

"मिस रिहाना" हाँ मुझे पता है क्योंकि ये हमेशा होता है कि सही व्यक्ति के साथ हमेशा बुरा होता है

"वकील ऐलिना" मैं प्रयास करुँगी कि तुम्हें फांसी न हो और कम से कम सजा हो

" मिस रिहाना" जी आपका बहुत बहुत आभार

"वकील ऐलिना" मैं तुम्हारा दर्द हमेशा समझती हूं और तुम्हारें साथ जो हुआ वो बहुत गलत हुआ, जो तूने किया वो भी सही किया

अगले भाग में न्यायालय सुनवाई जारी

To be continued