meri kavita sangrah - 3 in Hindi Poems by Prahlad Pk Verma books and stories PDF | मेरी कविता संग्रह भाग 3

Featured Books
Categories
Share

मेरी कविता संग्रह भाग 3

कविता 1st

मिट न सके वो फ़साने

🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🍁🍁
मिट न सके वो फसाने
रह गई यादे
सपनों में कर गई बाते
इश्क में सब रह जाते है अफसाने
हो जाती हैं मिट्ठी मिट्ठी बाते
करनी पड़ती हैं मुलाकाते
तड़पना पड़ता है ख्वाबों में
अश्क रह जाते हैं आंखों में
दिल करता है मुलाकातों में
इंतजार करना पड़ता हैं रातों में
तारे गिनने पड़ते हैं इंतजार में
जब बात नहीं होती हैं तो
सोना नहीं होता है रात में
यादें तंग करती हैं सपनों में
सपने रह जाते आंखों में
दिल तड़पता है मुलाकातों में
🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🍁🍁

कविता 2nd

चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये
वीर शहीदों के नाम दीपक जलाये
बहुत प्रयास किया उन्होंने आजादी के लिए
चलो उन्हें याद करके अपना फर्ज निभाये
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये
चलो हम बच्चों को वीर शहीदों की गाथा सुनाये
चलो हम बच्चों के मन देश प्रेम जगाये
चलो मिलकर हम अपना फर्ज निभाये
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये
देश के लिए मरने मिटने की कसमें खाये
चलो मिलकर हम देश से आतंकवाद मिटाये
चलो हम मिलकर देश को बचाये
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये
मिलके हम देश के तिरंगे की शान बढ़ाये
बहुत सुन्दर है हमारा देश
मिलकर हम देश को और भी ज्यादा सुन्दर बनाये
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये
मिलकर हम देश के हर वीर सिपाही का मान बढ़ाये
हम अपने शहीद हुए जवानों का सम्मान बढ़ाये
चलो हम मिलकर वीर जवानो का अभिमान बढ़ाये
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये
स्कूल में जाकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाये
बच्चों को नए प्रोग्रामों के लिए प्रोत्साहन बढ़ाये
चलो मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस मनाये
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

कविता 3rd

चलो कुछ काम करते हैं

💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹

चलो कुछ काम करते है
देश के काम आए जीवन अपना
कुछ ऐसा काम करते हैं

चलो एक शाम देश के नाम करते है
स्वतंत्रता के नाम पर जिन महान क्रांतिकारियों
ने हमारे लिए जान दी
चलो उन्हे याद करते है ,सलाम करते है

देश के खातिर उन्होंने अपना सबकुछ निछावर कर दिया, उन महान व्यक्तियों को याद करते है
चलो हम उनके विचारों को सलाम करते है

कितनी मुश्किलों से उन्होंने संविधान लिखा
चलो हम इस संविधान का पालन करते है
चलो उन्हे नमन,सलाम करते हैं

हम देश के काम आए, ऐसा कोई काम करते है
किसान कितनी मेहनत से धन का उत्पादन करते है
चलो आज उन किसानों को सलाम करते है

देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक दिन रात बॉर्डर पर पहरा देते है ,हमारी रक्षा करते है
चलो उन्हे याद करते है
चलो उन्हे सलाम करते है

देश की एकता को,अखंडता का सम्मान करते है
देश में किसी प्रकार की हिंसा न हो
सभी धर्म एक समान हो
चलो हम ऐसा कुछ काम करते है
चलो हम देश की मिट्टी को सलाम करते हैं
चलो हम ये तन,मन देश के नाम करते हैं

💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐

कविता 4th

एक बार लौट आना

🌻🍁🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻
हमारी कहानी तुम्हारा अफसाना
प्लीज एक बार तो लौट आना

तुम्हारे लिए दिल की कैद में कुछ रखा
एक बार आकर ले जाना

मुझसे प्यार है या नहीं
प्लीज एक बार आकर बता जाना

दिल की आरज़ू में तुम हो
मोहब्बत की दास्था सुनकर चले जाना

तुम्हारे जाने के बाद उदास हूं
एक बार आकर हंसा जाना

यूं तो मरना मुमकिन नहीं
तू एक बार आकर जहर पिला जाना

एक बार आकर गले लगा जाना
मुझसे मोहब्बत जता जाना
एक बार तो लौट आना
🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🍁🌻🍁🍁