Kya hoga ? in Hindi Science-Fiction by Parmod Verma books and stories PDF | क्या होगा?

Featured Books
Categories
Share

क्या होगा?

क्या होगा
What Will happen
Written by Parmod Verma


हम अपनी ज़िंदगी के बहुत समय सिर्फ अपने भविष्य निर्माण के बारे में सोच कर बर्बाद कर देते हैं इसी विषय पर एक कहानी हैं यह

एक खेल के मैदान में...
रमन खेल के मैदान के तरफ जा रहा हैं और सोच रहा हैं
"बस पिताजी मान जाए फिर मैं शहर जाऊंगा और अपना काम शुरू कर दूंगा और ख़ूब सारा पैसा कमाऊंगा
फिर गाड़ी लूंगा एक बड़ा सा घर बनवाऊंगा
तब पिताजी से कहूंगा " यह सोचते सोचते अचानक से मैदान में तेज बिजली गिरने की आवाज़ के साथ 2 परग्रही आ मैदान पर गिरते हैं, औरउठ कर लड़ने लगते हैं।
अचानक गिरने के वज़ह से रमन हैरान और डर जाता हैं,
रमन डर के छुपने लगता हैं, कि तभी फिर धमाका होता हैं और दोनों परग्रही ग़ायब हो जाते हैं।
लेकिन कुछ सामान मैदान में गिर जाता हैं
रमन दौड़ते हुए जाता हैं और नीचे देखता हैं घास जल गई हैं और नीचे एक बैग गिरा हैं।
रमन वो बैग उठता हैं और डरते हुए खोलता हैं, उसमें एक कलाई घड़ी हैं।
रमन हैरान होकर बोलता हैं "क्या है? ये घड़ी.. कही फिल्मों की तरह कोई मिस्टर इंडिया की घड़ी तो नहीं हैं, लगा कर चेक करता हूँ। "
और फिर रमन घड़ी अपने कलाई में लगाता हैं और उसके ऊपर एक बटन होता हैं उसे दबा देता हैं।
घड़ी चालू होता हैं और रमन के कलाई में घड़ी से निकल कर चार सुई चुभती हैं रमन उस दर्द से चीख़ उठता हैं।


घड़ी चालू होती हैं और सकैनिंग करने लगती हैं।
सकैनिंग करने के बाद घड़ी लड़की की आवाज़ में बोलने लगती हैं और अब वो रमन के बारे में जितना डिटेल ले ली हैं वो बताने लगती हैं।


घड़ी....
Hi I'm tizi I'm successfuly activeted.... your blood group is


a your height 5.11 your weight is 71 kg in earth and .....
What's your name ?


रमन घबराते हुए अपना नाम बताता हैं.....


रमन


घड़ी....
Welcome RAMAN please wait....... Please wait....


I'm scan your brain.....brain scanning complete
your language is hindi ........हमारे भविष्य बताने वाली तकीनीकी घड़ी में आपका स्वागत हैं रमन अब मैं आपके शरीर से जुड़ गई हूं


रमन ....


क्या तुम सच मे भविष्य बात सकती हो


घड़ी .....
हां

रमन उत्साहित होते हुए कहता हैं घड़ी से....
Wow बताओ फिर मेरे पिताजी मुझे बिज़नेस करने के लिए शहर भेजेंगे या नहीं
घड़ी.....


नहीं मुझें ऐसा कुछ नही दिखाई दे रहा हैं
मुझे जो दिखाई दे रहा है वो यह हैं कि आप 5 मिनट में मरने वाले हैं


रमन डर जाता हैं और कहता हैं....
अरे तुम झूट बोल रही हो


अच्छा बताओ तो फिर कैसे मरूँगा मैं


घड़ी....
जेंड थाउ जिसका यह घड़ी हैं वो तुम्हें मार देगा


तुम उत्तर के रास्ते से अपने घर के तरफ़ जाओगे तो वो तुम्हे 5 मिनट में वहीं मिलेगा और मार देगा घड़ी ले लेगा


रमन....


और अग़र मैं पूर्व के तरफ़ से जाऊ तो क्या बच सकता हूँ


घड़ी ....


नहीं तब तुम 9 मिनट में मर जाओगे क्योंकि उसे पूर्व के तरफ तुम्हें खोजने में 5 मिनट लगेगा


रमन....


और अग़र पक्षिम के तरफ जाऊ तो


घड़ी...


13 मिनट में मारे जाओगे 10 मिनट लगेगा उसे तुम्हे खोजने में


रमन...


और अगर साउथ के तरफ़ से जाऊ तो


घड़ी....
17 मिनट में मारे जाओगे 15 मिनट लगेगा तुम्हारा पीछा कर के तुम्हें पकड़ने में

रमन....
तुम मुझे डरा रही हों
तुम झूट बोल रही हो

घड़ी...
नहीं मैं झूट नहीं बोलती


रमन सोचते हुए..
तो फ़िर कोई रास्ता बताओ
मुझे जेंड थाउ से बचने के लिए


घड़ी....
एक ही रास्ता हैं इस घड़ी को


अचानक रमन पर परग्रही पीछे से नोकीली हथियार रमन के पीठ में घुसा देता हैं और हवा में उठा देता हैं
रमन दर्द से चीखता हैं


घड़ी...
उतार दो लेकिन अब तुम्हरे पास समय नही हैं 20 सेकंड में तुम्हरा दिल धड़कना बंद हो जाएगा


और ज़्यादा ख़ून बहने के वज़ह से तुम मर जाओगे

रमन दम तोड़ देता हैं और मर जाता हैं

घड़ी....


अब तुम मर गए हो


System deactivated..
घड़ी बन्द हो जाती हैं।

जेंड थाउ रमन के हाथ से घड़ी निकलता हैं और कहता हैं


जेंड थाउ....


बेवकूफ़ इंसान भविष्य के बारे में सोचता रहता हैं, करता कुछ नहीं हैं..
इसको नहीं पता था कि भविष्य को बदलने के लिए कुछ करना पड़ता हैं,
अगर सोचते ही रहोगे तो भविष्य से भूत कब बन जाओगे पता नहीं चलेगा...

और ज़ोर से हँसने लगता हैं



मेरी यह कहानी क्या होगा? कैसा लगा जरूर बताएं

यह कहानी हम सब पर लागू होती हैं

हम सिर्फ़ सोचते रहते हैं

जितने समय में काम हो जाता हैं

उससे ज्यादा हम सोंचते हैं