hame maaf kar dena rihaan - 1 in Hindi Thriller by Prahlad Pk Verma books and stories PDF | हमें माफ़ कर देना रिहाना - भाग 1

Featured Books
Categories
Share

हमें माफ़ कर देना रिहाना - भाग 1

आज सुबह प्रोफेसर आमिर खान केस की पहली सुनवाई है जिनके कत्ल इल्ज़ाम उनकी स्टूडेंट रिहाना पर हैं जो सउदी अरब का सबसे हाई प्रोफाइल केसों में से एक हैं


ईरानी न्यायालय


ईरान

की किंग फैसल यूनिवर्सिटी की फैशन डिजाइनर स्टूडेंट रिहाना पर इल्ज़ाम है कि उसने अपनी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर आमिर खान का बेरहमी से कत्ल किया है


'माई लॉर्ड,(वकील अशरफ, आमिर खान का वकील)
आज से ठीक 4 दिन पहले मुल्जिम रिहाना ने मेरे क्लाइंट का चाकू से बेरहमी से कत्ल कर दिया था इसलिए मैं कोर्ट से अपील करूंगा कि मुल्जिम को कानून के अंतर्गत फांसी की सजा सुनाई जाए


' माई लॉर्ड,(वकील ऐलिना, रिहाना की वकील)
मेरी क्लाइंट एक मासूम स्टूडेंट है जिसने अभी एक महिने पहले ही प्रोफेसर आमिर खान से एक एक प्रोजेक्ट की वज़ह से खान के संपर्क में आई
मेरी क्लाइंट रिहाना ने अपनी सुरक्षा में प्रोफेसर आमिर पर वार किया था क्योंकि प्रोफेसर मेरी क्लाइंट के साथ रेप करना चाहते थे इसलिए मैं कोर्ट से अपील करूंगा कि मेरी क्लाइंट को अपनी सुरक्षा में प्रोफेसर पर वार किया जिससे उनकी मौत हो गई


मेरी क्लाइंट का उन्हें मारने का कोई उद्धेश्य नहीं था वो सिर्फ अपनी सुरक्षा कर रहीं थीं इसलिए मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि मेरी क्लाइंट को कम से कम सजा दी जाए


'जज महोदय' आप सभी की दलीलें सुनने के बाद आज़ की सुनवाई यही स्थगित की जाती है जब तक रिहाना को पुलिस हिरासत में रखा जाएं

आप सभी की दलीलें अगली सुनवाई को सुनी जाएगी,


पुलिस तब तक सारी जानकारी प्राप्त कर ले


अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी


पुलिस पूछताछ


'पुलिस ऑफिसर' रिहाना आपने प्रोफेसर आमिर खान का खून क्यों किया


'रिहाना' सर मैं उन्हें जान से नहीं मारना चाहती थी वो मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने अपने बचाव में उन पर वार किया जिनसे उनकी मौत हो गई


'पुलिस ऑफिसर' रिहाना आपकी पहली मुलाकात प्रोफेसर आमिर खान से कब हुई


'रिहाना' सर मेरी पहली मुलाकात प्रोफेसर आमिर खान से यूनिवर्सिटी कैम्पस में हुई जो मुझे थ्योरी ऑफ डिज़ाइन पढ़ाते थे


'पुलिस ऑफिसर' इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी में आप ही उनसे कैसी मिली, आपके साथ तो बहुत से स्टूडेंट थे


'रिहाना' सर प्रोफेसर सर मेरे एक प्रोजेक्ट से बहुत खुश हुए थे और उन्हें अपने नए घर के लिए मेरी मदद मांगी इंटीरियर डिज़ाइन के लिए


'पुलिस ऑफिसर' रिहाना तुम्हारी उनसे कितनी मुलाकात हुई


'रिहाना' शायद 10,12 बार, जो यूनिवर्सिटी कैम्पस, हॉस्टल, और एक बार मेरे घर पर


'पुलिस ऑफिसर' आपको उन पर शक नहीं हुआ कि वो गलत हैं या वो तुम्हारे साथ गलत कर सकते हैं


'रिहाना' जी नहीं, वो बहुत अच्छी बातें करते थे, हाँ कभी कभी मेरी सुन्दरता की तारीफ करते थे


' पुलिस ऑफिसर' आपने उनसे कभी पैसे लिए थे किसी भी तरह से


'रिहाना' जी मेरे प्रोजेक्ट यानी मेरी इंटीरियर डिज़ाइन के लिए उन्होंने मेरे अकाउंट में 10 हजार रियाल भेजे थे


' पुलिस ऑफिसर' आपका उनके साथ किसी प्रकार का शारीरिक संबंध थे


'रिहाना' जी नहीं और न ही मैंने ऐसा सोचा

रिहाना और उसकी अम्मी की मुलाकात

रिहाना, अम्मी कैसी है आप
अम्मी, मैं ठीक हुँ, तुम अपना ख्याल रखना

रिहाना, मैं ठीक हुँ अम्मी, आप भी अपना ख्याल रखना


अम्मी, वकील कह रहीं थीं तुम्हें कुछ नहीं होगा


अम्मी, तुम्हारे लिए मैं हर प्रयास करुँगी, अपना ख्याल रखना
अलविदा रिहाना

अगली सुनवाई

अगले भाग में