bdi behn bnna mushkil hei in Hindi Motivational Stories by Ankusha Bulkunde books and stories PDF | बड़ी बहन बनना मुश्किल है

Featured Books
  • ભીતરમન - 58

    અમારો આખો પરિવાર પોતપોતાના રૂમમાં ઊંઘવા માટે જતો રહ્યો હતો....

  • ખજાનો - 86

    " હા, તેને જોઈ શકાય છે. સામાન્ય રીતે રેડ કોલંબસ મંકી માનવ જા...

  • ફરે તે ફરફરે - 41

      "આજ ફિર જીનેકી તમન્ના હૈ ,આજ ફિર મરનેકા ઇરાદા હૈ "ખબર...

  • ભાગવત રહસ્ય - 119

    ભાગવત રહસ્ય-૧૧૯   વીરભદ્ર દક્ષના યજ્ઞ સ્થાને આવ્યો છે. મોટો...

  • પ્રેમ થાય કે કરાય? ભાગ - 21

    સગાઈ"મમ્મી હું મારા મિત્રો સાથે મોલમાં જાવ છું. તારે કંઈ લાવ...

Categories
Share

बड़ी बहन बनना मुश्किल है


बड़ी बहन बनना मुश्किल है |

पवार साहब का परिवार हसता-खेलता था |उनको दो बेटियां थी ,सोना और मोना| दोनों बहनों में 3 साल का अंतर था| दोनों बहनें छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई -झगड़ा करती थी |लेकिन बाद में हसी-खुशी खेलने लगती थी |दोनों में बहुत प्यार था|
एक दिन छोटी बेटी मोना अचानक अपने पापा से बोली "पापा मुझे कोई भाई क्यों नहीं है ?मुझे भी राखी बाँधनी है ,मेरे भाई को" |
मोना की इस बात पर पवार साहब जवाब देते हुए उसे समझाते हैं " बेटा ,सब को सब कुछ नहीं मिलता |भगवान जो देते हैं वह सोच-समझ कर देते हैं| अभी तुम्हें एक प्यारी-सी बड़ी बहन दी है न, फिर तुम्हें एक भाई की क्यों जरुरत है?"
पिता की ऐसी बातें सुनकर मोना निराश हो जाती है और कहती है "काश ! मुझे सोना दी के बदले एक प्यारासा भाई होता |मेरा भी मन करता है अपने भाई को राखी बांधने का |"
बड़ी बहन सोना अपने पापा और मोना की सारी बातें सुन लेती है| वह बहुत उदास हो जाती है| सोना को उदास देख के उसके दादाजी एक फुटबॉल लेकर आते हैं| सोना से कहते हैं "मेरे साथ फुटबॉल खेलो"|
सोना दादाजी को जवाब देते हुए कहती है "ना दादाजी ना, यह तो लड़कों वाला गेम है" | दादाजी बोले "तो क्या हुआ ?तुम्हें पता है अपने देश में फुटबॉल खेलने के लिए महिलाओं की अलग टीम है|
"दादाजी, लड़कियाँ भी लड़को वाली गेम खेलती है?" सोना ने दादाजी से पूछा| "हाँ बेटा , लड़कियां हर वह चीज करती है जो लड़के कर सकते हैं "दादा जी ने सोना को जवाब देते हुए कहा| तभी सोना दादाजी को बाद में फुटबॉल खेलेंगे ऐसा कहते हुए निकल जाती हैं| दादाजी ,मोना और उसके पापा को सोफे पर बैठे देख वह भी उनके साथ बैठ जाते हैं | माँ चाय लाती है |सब चाय पि रहे होते हैं, तभी सोना हॉल में राखी लेकर आती है |रखियो को देखकर मोना बोली "सोना दी तु राखी लेकर क्यों आयी "? सोना बोली "मोना अभी तो तु पापा से कह रही थी ना , तुझे राखी बांधनी है? "
"हाँ , लेकिन हमें कोई भाई नहीं है"| (मोना ने निराशा भरे स्वर में कहाँ l)
सोना बोली "बेहना तु दिल छोटा मत कर| तु मुझे ही अपना बड़ा भाई समझ कर राखी बाँध दे"| मोना के आँखों में आंसू आ जाते हैं|पापा को ,सोना दी के बदले कोई भाई होता अपने कही इस बात पर मोना को बहुत पछतावा आता है |मोना अपनी बड़ी बहन सोना को राखी की बाँध देती हैं | पापा अपने दोनों बेटियों को सौ- सौ रुपये देते हैं |
दादा जी को बड़ी बहन सोना की सूझ -बुझ देख कर बहुत ख़ुशी होती है| वह कहते हैं "सोना बेटा , तु अस्सल सोना है "|
सोना कहती हैं" दादा जी आज मेरी बहन मुझसे निराश हो गई |वह पापा से कह रही थी , काश उसे मेरे बदले कोई बड़ा भाई होता |मुझे उसके लिए उसका बड़ा भाई बनना पड़ा |सच में दादाजी बेहन की खुशी के लिए भाई बनना आसान है ,लेकिन एक बड़ी बहन बनना मुश्किल है "|