Enter Password - 12 in Gujarati Fiction Stories by Payal Sakariya books and stories PDF | Enter Password - 12

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

Enter Password - 12

( हमने देखा था कि राहुल और रिया बाहर जाने वाले थे) ,, अब आगे .....
सिया आरव के रुम में जाती है, ये क्या बच्चा आप अभी तक ready नहीं हुए हो …? और ये क्या आपने यहां पर जिम खोला है …?? चलो में यह सब ठीक से रख देती हूं… आप जल्दी से तैयार हो जाओ ।
आरव सिया को रोकते हुए कहता है , नहीं mom आप जाइए यहां से मुझे कही नहीं जाना है ।
कहते हुए सिया का हाथ पकड़ कर उसे बाहर निकालता है , और रूम अंदर से बंद कर देता है । सिया सोचती है इसको क्या हुआ ..? और आरव को कहती है – बच्चा क्या हुआ आपको ..? आप आज ऐसे क्यूं behave कर रहे हो ..? आरव कुछ नहीं बोला ,
सिया :- मुझसे बात तो करो ..? आपको क्या हुआ है ..?
आरव :- कुछ नहीं,, बस मुझे कई बाहर नहीं जाना है . मुझे बस अकेला छोड़ दो ..?
सिया थोड़ी परेशान हो गई ..!
बच्चा मुझसे कोई गलती हुई है… आप मुझसे नाराज़ हो …? कुछ बताओ तो मुझे कुछ समझ में आए ..!
तभी रोहन आता है , क्या हुआ ..?
देखो ना आरव रूम में है , और दरवाजा भी बंद करके बैठा है …
रोहन :- क्यूं क्या हुआ उसे …?
सिया :- दरवाजा खोले तो पता चले ना , क्या हुआ उसे …!
रोहन :- रुको मैं बात करता हूं ।
Hey , champion it’s me …. Your buddy , ,, please open the door …..*
आरव दरवाजा खोलता है ।
रोहन अंदर जाता है , champian ये क्या है , क्यूं आप मम्मी को परेशान कर रहे हो …? और ये सब क्या …… कोई workout चल रहा है …?
आरव :- में exercise कर रहा हूं , ताकि आपकी तरह मम्मी को मुश्किलों से बचा सकूं। और कोई भी मम्मी को परेशान न करे।
हममम… तो ये बात है ,।
अब मम्मी का ख्याल रखना मेरी जिम्मेदारी है ,
आपकी ये बात भी सही है , पर आप तो अभी छोटे हो तो आप कैसे बड़ी मुश्किलें का सामना कर पाओगे …?
आरव :- हममम…. ये तो मैंने सोचा ही नहीं …?
अब क्या ….?
हममम
Problem तो है , और इसका solution भी है।
क्या सच्ची…?
हां अगर आप चाहें तो ….!
तो फिर जल्दी बताइए……!
‌जब तक आप बड़े नहीं हो जाते , में आपकी मम्मी का ख्याल रखूंगा ….*
सच …? तो promise करो ….!
रोहन :- promise ….@
आरव :- ऐसे नहीं …. Hug vala promise ….!
कहकर रोहन के गले लग जाता है।

आरव :- चलो अब मम्मी से भी promise करो की आप उनका अच्छे से ख्याल रखेंगे ।
रोहन :- I promise you ….
आरव रोहन की बात बीच में ही रोक कर कहता है ,, ऐसे नहीं हमारा hug vala promise । यह सुनकर सिया कहती है __ जी नहीं में हम दोनों का ख्याल अच्छी तरह से रख सकती हूं । कहकर वो आगे चलती है , और पैर में बिखरे हुए exercise के tools आने से वो गिरने जाती है , तभी रोहन उसे Hug vali style में पकड़ लेता है । सिया एक पल तो रोहन को देखती रही । तभी रोहन कहता है – ऐसे ही हर वक़्त आप दोनों का ख्याल रखूंगा।‌
आरव :- wow…. *T* क्या chance पकड़ा है …!
सिया :- उसकी कोई जरूरत नहीं।
आरव :- चलो ना मम्मी कई बाहर जाते है…?
सिया :- बिल्कुल नहीं ।
और रुम के बाहर जाने लगी ।
और अचानक एक दम से रूक गई……
सिया :- आरव छोड़ो मेरा हाथ …..
आरव सामने आकर कहता है , पर मैंने तो पकड़ा ही नहीं …!
सिया पीछे मुड़कर देखती है _
रोहन :- please मान जाओ ना …. बच्चे का बहुत मन है ।
सिया :- बच्चा है , थोड़ी देर ज़िद करेगा , बाद में समझ जाएगा ।
कहकर बाहर चली जाती है ।
आरव sad होकर बैठ जाता है ।
रोहन :- oyee ,,, champion ,, don’t be sad में आपकी मम्मी से बात करुंगा।
आरव :- कोई फायदा नहीं ……🙁
*मम्मी का कहा हुआ लक्ष्मण की रेखा है , जिसे कोई नहीं तोड सकता । *
कोई बात नहीं हम लोग घर पर ही मस्ती कर लेंगे । हां ये उतना मजेदार नहीं होगा , पर चलेगा ।
और ये रुम भी थोड़ा सा गंदा दिख रहा है । उसे भी साफ कर देते है ।
आरव और रोहन बिखरा हुआ सामान ठिक से रखते हुए मस्ती कर रहे थे ।
यह सुनकर सिया आती है , दोनों को मस्ती करते देखती है । और सोचती है __ आज आरव की हंसी में कुछ अलग ही आनंद है ।
सिया :- अगर इतनी जोर से आवाज करनी है तो कहीं बाहर चलो ।
यह सुनकर रोहन और आरव सिया के सामने देखने लगे ।
आरव :- सच्ची मम्मी …!
सिया :- हां … जा सकते है ….🙂
आरव रोहन को गले लगा कर कहता है । Thanks ….. राम * ….
रोहन :- राम क्यूं …?
आरव :- ** जो लक्ष्मण रेखा रावण भी नहीं तोड पाया था, उसे तो सिर्फ राम ही तोड़ ही सकते है……! मतलब ये कि आपका ये रुम साफ करने के idea का कमाल था। सिया की रेखा तोड़ने के लिए again Thanks ☺️
सिया :- get ready …….
Rohan :- just 10 minutes …!
वो तीनों नीचे गाड़ी के पास जाते है । सिया बैठने के लिए पीछे का दरवाजा खोलती है , तभी आरव आकर कहता है :- thanks mom for opening door ..!
कहकर अंदर बैठ गया।
जिससे सिया को आगे बैठना पड़ा ।
रिया और राहुल अब hotel में आते है।
दोनों table पर बैठते है, तभी रिया कहती है – आज मुझ पर बड़ी मेहरबानी हो रही है …! पहले coffee then shopping and now lunch ….!
तुम चाहे जितनी भी कोशिश कर लो 😉 में इतनी आसानी से किडनेप नहीं होने वाली ।
राहुल :- क्या रिया तुम भी …..! 😌
राहुल के सर पर पसीना आ गया …
रिया :- राहुल का हाथ पकड़ कर पूछती है , कोई परेशानी है ….?
Is everything all right …??
पूछते हुए रिया पीछे देखती है । और कहती क्या राहुल इनको देखकर तुम्हें पसीना आ गया…..?!
पीछे रोहन सिया और आरव के साथ आ रहा था।
रोहन :- रिया के पास जाकर , hey u guys are here ….!
Siya , she is my ……. तभी रिया बात काटते हुए कहती है – sister riya …..
Aarav :- Hii Riya di ……
Riya :- Hello champion how r u …?
ROHAN :- have a sit please …..°
सभी बैठते है, तभी रोहन को जय का फोन आता है । Excuse me guys …. Important call 📱
रिया और आरव साथ बोलते है :- take your 10 minutes ….😉😉
रिया सिया को बताती है :- ये भाई का dialogue कम आदत ज्यादा है ।
आरव :- तभी तो उन्होंने उन गुंडों को 10 minutes. में धुल चटा दी थी ।

सभी बहुत enjoy करते है ।
उन्हें नहीं पता था कि उनके आसपास कुछ लोग उन पर ध्यान रख कर बैठे हुए थे।
फिर उन्हें एक हाथ का इशारा मिला । जो कह रहा था कि leave this place now ….!
कौन है वो लोग और क्यूं इन लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे।
वो लोग एक - एक करके वहां से जाने लगे । रोहन को कुछ negative vibes आए , पर उसने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
रिया :- तो सिया , तुम्हारा क्या ख्याल है ….?
सिया :- में अपनी जिम्मेदारी किसी और पर नहीं थोपना चाहती ….! 😔
रिया :- देखो उस तरफ रोहन और आरव दोनों कितनी मस्ती कर रहे है, क्या भाई के चहरे पर तुम्हें यह एक जिम्मेदारी नजर आ रही है ….?
…….
Black face man पूछता है , क्या वो लड़की ने Application Unlock कर दी। उसके लोगों में से एक कहता है, सर अभी तक वो ……
फोन करो उसे …….
हेलो ,
आज तक सुना था कि प्यार में अक्सर लोग बहक जाते है, आज देख भी लिया। अपना बदला , बेइज्जती सब कुछ भुला दिया , लगता है it’s a true love story …..😠 कही उसके प्यार ने तुझे बदल दिया…?
सामने वाला व्यक्ति सुनकर गुस्सा हो गया :- कुछ नहीं भूला हूं मैं,, तुमसे ज्यादा मेरे अंदर नफरत की आग जल रही है।
Black face man :- वो तो दिख ही रहा है :- इसलिए तो अभी तक……
सामने वाला व्यक्ति:- hey …. सोचने जितना आसान काम नहीं है यह ….* There is huge difference in kidnapping normal person – and – a intelligent person .. now u just wait in seconds .. .
Black face man :- let’see…..
फोन काट कर कहता है , मेरा काम तो तुम्हें उकसाना था । अब देखते है , यह work कैसे करता है ….!


अगली सुबह ….
रोहन :- रिया में नीचे तुम्हारा wait कर रहा हूं । Come speedly ….
Sorry bro….. आज राहुल मुझे pick – up करने आने वाले है।
हममम…. कहकर वो नीचे जाता है ।
Parking area. में वो सिया को देखता है , तुम यहां …?
वो आरव आपको कुछ दिखाना चाहता था । तो बस …..
रिया जैसे ही तैयार हो गई.. और बस निकल ने ही वाली थी। तभी कोई door bell बजाता है ।
रिया सोचती है – लगता है राहुल आ गया …!
दरवाजा खोल कर देखा,, अरे आप आज ….?
लेकिन आज तो आप लोग 2nd floor के कपड़े लेने आते है , तो यहां कैसे …? 🙄
अरे मेडम कल laundry में छुट्टी है, तो हमने सोचा कि आज ही clothes का collection कर लें…
ठीक है …. कहकर अंदर कपड़े लेने जाती है।
रोहन और सिया ऊपर आ रहे थे ।
तभी राहुल सामने से आता है। रोहन सर वो सिया नीचे आई है आपके साथ …?
नहीं वो तो तुम्हारे साथ आने वाली थी, और तुम्हारी राह भी देख रही होगी ।
पर ऊपर घर में तो कोई भी नहीं है ….!
वो अपने रूम में होगी…
‌मैने सभी जगह देख लिया पर वो कहीं नहीं मिली ।
तीनों ऊपर जाते है ..
और रिया को ढुंढते है । रिया कहीं नहीं थी।
अचानक से रोहन कहता है – आरव “ आरव कहा हो आप …?
लेकिन ना ही रिया का जवाब और ना ही आरव का जवाब आया …
तभी रोहन देखता है। वहां पर laundry में देने के लिए कपड़े पड़े थे ।
उसे याद आया कि जब वो लोग उपर आ रहे थे , तब laundry वाले बड़ा box लेकर जा रहे थे ।
कहीं रिया उसमें तो नहीं …?🙄
सिया :- तो क्या आरव को भी वो अपने साथ ले गए होंगे. .?
राहुल:- वो लोग ज्यादा दूर नहीं गए होंगे…!
तीनो दौड़कर नीचे आते है।
रोहन सोचता है:- यहां पर एक गाड़ी खड़ी थी…
जिसके पीछे के कांच के ऊपर lion का निशान था ।
राहुल हमें lion के sticker वाली गाड़ी को ढूंढना होगा…
राहुल:- पर सामने तो दो रास्ते है , वो लोग किस तरफ गए‌ होंगे…?
एक काम करते है , हम अलग- अलग जाते है । में दाईं ओर और आप बाईं ओर जाएंगे ।
रोहन :- ठीक है जैसे ही कुछ पता चले मुझे inform करना
ठीक है सर ….
राहुल निकल जाता है..
सिया :- रोहन को कहती है – में भी आपके साथ चलूंगी..!
रोहन :-नहीं वहां खतरा हो सकता है ।
सिया :- और मेरा बेटा खतरे में है ….
ठीक है… चलो
वो दोनो आगे जाते है । तो उन्हें वो गाड़ी मिल जाती है । उस गाड़ी का पीछा करते हुए वो लोग एक पुरानी building के पास पहुंच गए। अंदर जाकर देखते है तो वहां पर कुछ लोग खड़े थे।
रोहन :- कहा है रिया , where is my sister and Aarav ,,,,,
एक आदमी:- अरे अरे … ले जाना पहले हमारे हाथों से थोड़ी बात तो कर लो …
Rohan :- ohk…. Bt only 10 minutes╰(^10^)╯
रोहन उन सब से fight करता है । और सिया सभी तरफ देखती है , पर उसे आरव और रिया कहीं नहीं दिखाई देते।
रोहन उन सब से fight करके सिया से जाकर पूछता है , वो लोग मिले …?
नहीं….
रोहन उन आदमी में से एक को पूछता है , बताओ कहां है रिया और आरव …?
वो आदमी हंसता है , वो अपनी सही जगह पहुंच गए। कहकर खूब हंसता है …..
रोहन उसे कितना पूछता है, पर उसके जवाब न देने पर रोहन गुस्से में आकर उसे मार देता है।
सिया :- पागल हो गए हो क्या…?
ये क्या कर दिया आपने ,, अब हम कैसे ढुढेगे उनको कहा ढूंढेंगे …?
सिया रोने लगी। रोहन उसे गले लगा लेता है । और शांत रखता है ।
सिया :- कहा होगा मेरा आरव…!
ये सब क्या हो रहा है , कोई उस छोटे से बच्चे को क्यूं ….. उठाकर ले गए ..?
रोहन :- सिया में उसे ढूंढ कर लेकर आऊंगा । So… don’t worry … and calm down …