Island of the vampire's - 6 in Hindi Fiction Stories by pratibha singh books and stories PDF | आइलैंड ऑफ द् वैम्पायर्स - भाग- 6

Featured Books
  • પ્રેમ સમાધિ - પ્રકરણ-120

    પ્રેમ સમાધિ પ્રકરણ-120 માયા ઘવાઇ છે એ વિચારે નારણ અને સતિષ ચ...

  • ભીતરમન - 51

    હું સમયની સાથે ધીરે ધીરે મા વિનાનું જીવન જીવતો થઈ ગયો હતો! બ...

  • નાયિકાદેવી - ભાગ 41

    ૪૧ પાટણમાં પાછાં ફર્યાં! ઘણી વખત આવું પણ બને છે. જેનો ઘણો ભય...

  • ભાગવત રહસ્ય - 102

    ભાગવત રહસ્ય-૧૦૨   શરીરમાં દસ ઇન્દ્રિયો છે. અને આ દરેક ઇન્દ્ર...

  • ખજાનો - 69

    "ભારતને લૂંટી ગયા પછી પણ તેમનું પેટ ન ભરાયુ..! હજુ પણ અંગ્રે...

Categories
Share

आइलैंड ऑफ द् वैम्पायर्स - भाग- 6

इसाबेल जोर्गा के साथ चली जाती है ,, जोर्गा को बेला से बाइबिल चाहिए होती है जिसे बेला हमेशा अपने पास रखती थी , जोर्गा बाइबिल ले अपने कमरे में चला जाता है और इसाबेल भी सोने चली जाती है

रात को अचानक तेज हवा के झोंको से इसाबेल की आंख खुलती है और वो देखती है कि वो उसी आइलैंड के जंगल मे है और लिज उसके सामने खड़ी है काले कपड़ो में
"कैसी हो इसाबेल " लिज कमर पर हाथ रख कर खड़ी थी

"मैं यहां कैसे आयी " इसाबेल उठते हुए बोली

"मैं लेके आयी हु कहो कैसा लग रहा है "

इसाबेल- "मुझे यहां क्यो लेके आयी हो "

लिज-"आय एम सॉरी डिअर ये तुम इस जन्म में नही जान पाओगी " ये कह लिज अपने हाथ मे लिया हुआ खंजर इसाबेल के सीने में भोंक देती है

" उठो इसाबेल " इसाबेल को जोर्गा की आवाज सुनाई पड़ती है और वो आंखे खोल देखती है कि सामने जोर्गा, लिंडा, स्टार्क खड़े है

"मैं यहां कैसे " इसाबेल हैरान थी

"तुम यही हो , सुबह जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नही मिला फिर मैंने सर्विस बॉय से चाबी लेके दरवाजा खोला तो तुम बेहोश पड़ी हुई थी और अभी दोपहर के 12 बज रहे है " जोर्गा ने उसे बताया

"तो क्या वो सब सपना था " इसाबेल को अभी भी विश्वास नही हो रहा था

"तुमने जो कुछ भी देखा वो सब सिर्फ सपना था अब उसे भूल जाओ और उठ के तैयार हो " ये कह जोर्गा बाहर चला गया

बाकी दोनों भी उसे ख्याल रखने का बोल चले जाते है इसाबेल हैरान थी कि उसने सपने में लिज को क्यो देखा

दोपहर को सब खाने के लिए रेस्तरां में इकठ्ठे थे चारो एक टेबल पर बैठे थे , तभी इसाबेल को एक टेबल पर लिज हार्ले नजर आती है वो किसी से हँस हँस कर बाते कर रही थी , इसाबेल से नजर मिलते ही वो उसकी तरफ ऐसे मुस्कुराई जैसे वो कुछ जानती ही नही , लिज के हाव भाव देख कर इसाबेल को यकीन हो गया कि उसने जो कुछ देखा था वो सब एक सपना था

दोपहर के तीन बजे जहाज पर एनाउंस किया गया कि जहाज अटलांटिक ओसियन में भटक गया है जहाज का कोई भी दिशा यंत्र काम नही कर रहा ना ही किसी से कोई सम्पर्क हो पा रहा है
सारे यात्री ये सुन घबरा गए किसी को यकीन नही हो रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है आखिर इतनी हाई टेक्नोलॉजी वाला जहाज ऐसे कैसे भटक गया और कोई यंत्र भी काम नही कर रहा आखिर जहाज नियंत्रण के बाहर कैसे जा सकता है
इसाबेल ओर बाकी सब भी हैरान थे कि आखिर ये कैसे पॉसिबल है पर सच सामने था जहाज पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर था
पर सबको एक और डर था कि कही जहाज भटक कर ग्रीनलैंड के पास वाले उस आइलैंड पर ना चला जाये
वो आइलैंड जहा जाने वाला कोई वापिस नही आता फीनिक्स (काल्पनिक) हा यही नाम है उस आइलैंड का सब को डर था तो बस उस आइलैंड का

जहाज पर काफी लाइफबोट मौजूद थी इसलिए काफी लोग उसमे निकल गए पर कुछ लोगो ने जहाज पर ही रहने का फैसला लिया उन्हें लग रहा था कि वो उसी पर सुरक्षित है
ये चारों भी एक लाइफ बोट में निकल गए उस बोट में इसाबेल , जोर्गा, लिंडा, स्टार्क , लिज हार्ले ओर उसके चार साथी मौजूद थे
कोई दिशासूचक यंत्र नही था ना ही किसी के फ़ोन में कोई नेटवर्क जब सूरज डूबने लगा तब दिशा का अनुमान हुआ और वो पश्चिम की तरफ बढ़े
रात के 12 बजे नाव किसी किनारे लगी पर कौन जगह थी नामालूम
नाव से उतर कर सब लोग देखने लगे जगह एकदम सुनसान थी इंसान या बस्ती का नामोनिशान भी नही था , अब ये लोग डरे की कही फिनिक्स आइलैंड तो नही पहुच गए

"हम यहां से वापिस चलते है , ये जगह ठीक नही है " लिंडा ने अपने साथियों से कहा

"हा....हा चलो यहां से यहां कोई मदद भी नही मिलने वाली " जोर्गा और इसाबेल साथ साथ बोले

लिज हार्ले कुछ नही बोली , वो और उसके चारों साथी जो उसके बॉडीगार्ड थे वही चुपचाप खड़े इन चारों को देख कर मुस्कुराते रहे

ये चारों वापिस नाव की तरफ मुड़े पर ये क्या नाव तो कटी फ़टी थी और उसकी हवा निकल चुकी थी

"किसने किया ये " लिंडा जोर से चीखी

"ये इन्ही लोगो का काम है सबसे आखिर में यही नाव के पास थे " इसाबेल लिज के बॉडीगार्डस को देखते हुए बोली

स्टार्क ने उनमे से एक कि कॉलर पकड़ ली तो उसने स्टार्क को नाक पर जोर का मुक्का मारा जिससे वो मुह के बल गिर पड़ा उसकी नाक से खून निकल आया

"मुझे तुम पर पहले ही शक था , तुम जैसी दिखती हो वैसी हो नही तुम जरूर कुछ खतरनाक साजिश कर रही हो " इसाबेल लिज को घूरते हुए बोली

"बिल्कुल सही कहा माय डिअर ...और वो बहुत जल्द तुम्हे पता चलने वाला है " लिज बिना किसी झिझक के बोली

"आखिर तुम चाहती क्या हो " जोर्गा लिज के पास जाकर बोला

"तुमसे मैं बाद में निपटुगी ....पहला नंबर इस खूबसूरत लड़की का है " लिज ने इसाबेल की तरफ इशारा किया

"ले चलो इन सबको मेरे साथ " लिज ने अपने बॉडीगार्ड से कहा
वे चारो बॉडी गार्ड उन सबको गन पॉइंट पर ले चले
लिज उन्हें उस आइलैंड के अंदर ले चली "जानती हो ये कौन सा आइलैंड है "लिज ने इसाबेल की तरफ देख कर कहा "फीनिक्स आइलैंड "।