वो चारो वापिस आ गए वहां से लिंडा ओर स्टार्क अमेरिका वापिस चले गए क्योकि स्टार्क काफी टाइम से हवाई ओर वहां की खूबसूरत लड़कियों को मिस कर रहा था
ओर इसाबेल लंदन ठहरी जोर्गा भी कुछ दिनों के लिए उसके साथ ठहरा उसे इसाबेल ने लंदन घुमाने का वादा किया था
जबसे वो लोग वहां से वापिस आये थे तबसे इसाबेल को अजीब अजीब सपने आने लगे थे कभी वो सपने में उस तूफान को देखती तो कभी उसे वही कैसेल नजर आता जिसमे उसे आग की तरह जलता कोई शैतान दिखाई देता
कई बार रातो को डर से चीख पड़ती तब जोर्गा उसे तसल्ली देता
एक दिन इसाबेल ओर जोर्गा एक मॉल में शॉपिंग कर रहे थे तभी वहां से गुजरती एक प्रौढ़ औरत की इसाबेल पर नजर पड़ी
वो प्रौढ़ औरत ओर कोई नही बल्कि यार्कशायर की पुरानी जमीदार ओर इंग्लैंड की पुरानी रईस यार्कशायर की डचेस द लिज हार्ले थी , उनकी नजर जैसे ही इसाबेल पर पड़ी वो बुरी तरह चोंक गयी वो अपना काम छोड़ तुरन्त वहां से निकल गयी
ओर बाहर खड़ी अपनी ब्लैक लिमोजिन में बैठ तुरन्त अपने घर पहुच गयी
उनका घर एक शानदार महल था जो उनके पूर्वजों की विरासत था वो जैसे ही अपने शयनकक्ष में गयी वहां उनके पति लार्ड हरमिंसन उन्हें परेशान देख बोले " क्या हुआ हनी तुम काफी जल्दी वापिस आ गयी ओर इतना परेशान क्यो हो "
"ऐसा नही हो सकता नही हो सकता ऐसा " लिज अपना सिर पकड़ते हुए बोली
"क्या हुआ डिअर सब ठीक है ना क्या हमारे शॉपिंग कंप्लेसक्स में कोई गड़बड़ है "
"गड़बड़ होने वाली है बहुत बड़ी गड़बड़ सब बर्बाद हो जाएगा मेरी सालो की मेहनत सब बर्बाद हो जाएगी " वो सिर पकड़े बोलते जा रही थी
"आखिर बात क्या है "
लिज- " मैं ऐसा नही होने दूँगी समझौता ऐसे नही टूट सकता ....मुझे जाना ही होगा "
हरमिंसन-"कौन सा समझौता और कहा जाना चाहती हो "
"ओह माय डिअर हस्बैंड तुम तो जानते ही नही हो ये सब " ये कह लिज ने दीवाल पर टँगे खंजर के सेट से एक खंजर निकाला और अपने पति के सीधे दिल पर मारा बेचारे की आवाज तक ना निकली वो सोफे पर जैसा बैठा था वैसा ही बैठा रह गया
अपनी पति की हत्या कर लिज ने अपने बेड के ठीक ऊपर बने एक लकड़ी के हत्थे को नीचे की तरफ दबाया उसे दबाते ही उसका पति सोफे समेत जमीन में समा गया
"सॉरी माय हनी तुम्हारे लिए अभी सिर्फ इतना ही " ये कह लिज ने अपने हाथ झाड़े और बाहर निकल अपने कर चली गयी
इधर लिज ने इसाबेल को देख कर जिस तरह की हरकत की थी उसे इसाबेल ने भी देखा था पर उसने इसे कुछ खास बात ना समझ अनदेखा कर दिया
जिस दिन ये सब हुआ उसी दिन उधर आइलैंड पर केविन उसी लबादा पहने आदमी से बाते कर रहा था " हमे उन्हें जल्द से जल्द ढूढना होगा माय लार्ड वरना सब तबाह हो जाएगा "
"आखिर कैसे ढूढे उसे कोई साइन भी तो नही मिला सिवा उस तस्वीर के " वो लबादे वाला आदमी बोला
केविन-"पर हम एक बात से उन्हें पहचान सकते है जिस तरह से हमे उनकी तलाश है वो लोग भी उनकी तलाश कर रहे होंगे "
"हा पर अगर वो हमसे पहले कही उन लोगो को ना मिल जाये वरना जो तबाही होगी उसे कोई नही रोक पायेगा " वो लबादे वाला सर्द आवाज में बोला
उसी रात को इसाबेल के पास लिंडा का फ़ोन आता है वो उसे एक क्रूज़ के बारे में बताती है जो वर्ल्ड टूर पर निकला था जो अमेरिका से होते हुए इंग्लैंड जा रहा था और लिंडा व स्टार्क उसी में इंग्लैंड आ रहे थे ये दोनों भी उसमे जाने को तैयार हो जाते है
क्रूज जब इंग्लैंड आता है तो इसाबेल व जोर्गा भी उसमे पहुच जाते है
ये काफी बड़ा जहाज होता है जिसमे एक पूरा शहर बन जाये दो हजार लोगों के ठहरने के लिए कमरे 7 स्विमिंग पूल , क्लब , बार, सब मौजूद था इस क्रूज पर
क्रूज पर इसाबेल का पहला दिन था वो अकेली ही डेक पर खड़ी थी बाकी लोग सोने जा चुके थे रात के वक़्त डेक पर से समंदर को निहारना इसाबेल को काफी पसंद था
जब वो समंदर की तरफ मुह किये खड़ी थी तभी किसी ने उसे पीछे से आवाज दी " क्या बात है ब्यूटीफुल लेडी तुम यहाँ अकेली क्यो हो " इसाबेल पलट कर देखती है तो हाथ मे रेड वाइन का ग्लास पकड़े लिज हार्ले खड़ी थी
इसाबेल मुस्कुराते हुए जवाब देती है "मुझे रात में डेक पर खड़ा होना काफी पसंद है "
"तुम अकेले ही सफर कर रही हो " लिज बड़े ही मुस्कुरा कर बात करती है
इसाबेल- नही मेरे दोस्त मेरे साथ है पर उन्हें इस नजारे से ज्यादा नींद प्यारी है "
लिज- "हा वेसे काफी खूबसूरत नजारा है " लिज नीले समंदर ओर ऊपर चांदनी रात में खिले नीले आसमान को देखते हुए बोलती है "पर खूबसूरती कभी कभी खतरनाक हो जाती है "
इस बात पर इसाबेल उसे गौर से देखती है और बोलती है -"मैं शायद आपको जानती हूं आप डचेस द लिज हार्ले है ना"
"हा बिल्कुल ठीक पहचाना यंग लेडी ...वैसे तुम्हारा नाम क्या है"
"इसाबेल विंसी "
"इसाबेल विंसी ..... " लिज हार्ले विंसी शब्द पर जोर डालती है
"हा हमारा ओरिजिन ग्रीक है हमारे पूर्वज यूनान से आये थे जो पहले इटली ओर फिर इंग्लैंड में बस गए और सम्राट के वफादार बने " इसाबेल ने अपनी कुल की पहचान बताई
"विंसीओ का सम्बंध तो फेराओ से था ना " लिज ने सवाल किया
"नही वो वहां के पुजारी हुआ करते थे जो दुनिया के सबसे खूबसूरत लोगो में से एक हुआ करते थे उस वक़्त "
लिज -हा वो खूबसूरती अभी भी तुम्हारे चेहरे पर देखी जा सकती है "
"ओह्ह तारीफ के लिए शुक्रिया " इसाबेल अपनी तारीफ पर हस पड़ी
इधर जोर्गा को इसाबेल से कुछ काम पड़ा और वो उसके कमरे गया उधर उसे ना देख वो डेक पर गया वहां उसने देखा कि इसाबेल किसी के साथ खड़ी है
"हे बेला मुझे कुछ काम है तुमसे जरा इधर आओ "जोर्गा ने उसे आवाज दी
"मैं चलती हू " इसाबेल लिज से चलते हुए बोली
लिज ने पलट कर देखा जोर्गा और लिज की आंखे आपस मे मिली
"बात इतनी जल्दी नही बनेगी " लिज अपने आप से बोली ।