LOVE AT FIRST SIGHT - 1 in Hindi Fiction Stories by Lucky books and stories PDF | LOVE AT FIRST SIGHT - 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

LOVE AT FIRST SIGHT - 1

LOVE AT FIRST SIGHT ....

Lucky 💞

कहते है कि
दुआ करता हूँ की तेरी फतैह हो
जिस का नाम है तैरे दिल पे,वही तेरी क्विन हो,
चल उठ और ढुंढ अपनी मंजिल
उस मंजिल पर तेरा मुकाम हो़.

ये एक ऐसे दो दिलो की कहानी है जो आपको रुला के रख देगी.इनका प्यार इतना गहरा था की हर रस्सी छोटी पड जाए इस प्यार को नापने के लिए. अपने प्यार करे लिए हर दीवार से वो लडे, हर मुसीबत का सामना किया परंतु आगे क्या हुआ.......
ईन्जिनियरींग का एडमीशन स्टार्ट हो गया था | सब ने अपने पसंदीदा युनिवर्सिटी में एडमीशन लिए थे |आज कल ईन्जिनियरींग मैं एडमीशन लेना बहुत ही टफ हो गया है | पहले 12th पास करो और इसके बाद JEE MAIN और JEE ADVANCE क्लियर करो तब जाके हमारा IIT, NSIT, NIT जैसी युनिवर्सिटी में सलेक्शन होता है | अगर नहीं कर पाए तो एक साल फिर बैठ जाओ रट्टा मारने, इसे अच्छा की आर्टस करा जाऐ | बट क्या करे हमे तो IT मैं जाना है तो ये सब तो करना पड़ेगा |

GIT UNIVERSITY
युनिवर्सिटी के मेन गेट के बहार एक स्टुडन्ट खड़ा है और चारो तरफ देख रहा है | कई नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं | सभी बहुत स्टाईलीस्ट कपड़े, नई नई हेरस्टाईस ओर कुछ नए अंदाज मे युनिवर्सिटी के अंदर एन्टर हो रहे थे | वो सोच रहा था कि ऐ सब पढने आए है या बाप की कमाई पर अैय्यासी करने | इतने मैं वॉचमेन आकर पूछने लगता हैं
" क्या जनाब कहा जाना है ? यहाँ क्यू खड़े हों |"
" सर, बस यही तक | पहला दिन है युनिवर्सिटी का ईसलिए थोडा नर्वस है |"
" अच्छा, युनिवर्सिटी में जाओ यहा खड़े रहने का कोई फायदा नहीं है | "
वो धीरे से एन्ट्री लेता हुए ऐन्टर होता है | युनिवर्सिटी का केम्पस बहुत ही सुन्दर आैर विशाल है एन्ट्री के रास्ते के साईड मैं बहुत ही सुन्दर गुलाब के पौधे थे | वहा तीन रास्ते थे, एक कॉलेज की तरफ, दुसरा होस्टेल की ओर, ऐंड तीसरा केन्टिन मै |चारो तरफ हरियाली ही थी, गुलाब और कई सुन्दर फूलो की खुशबू चारो तरफ खील ऊढी थी | कॉलेज के सामने टोपर के पोस्टर लगे थे | सबसे मेईन बात तो रह गई जो हर कॉलेज स्टूडन्ट को चाहिए.... वो यह कि गर्ल्स स्टूडन्ट | कोई भी स्टूडन्ट कोलेज सिलेक्ट करने से पहले ए जरूर चेक करता हे की वहा कितनी गर्ल्स पढने आती है |
ये युनिवर्सिटी गुजरात की फ़र्स्ट नम्बर कि युनिवर्सिटी है एंड यहा का प्लेसमेन्ट बहुत ही अच्छा हैं | फोरेन ओपर्च्युनिटी भी बहुती बढिया है |अगर हमने कोई रेप्युटेटेड कॉलेज से डिग्री करते है तो हमारी जोब की 10 % चांस बढ जाते है | परंतु मेरा मानना हैं कि अगर आप में टेलेन्ट है तो कोई भी कम्पनी आपको जोब देने से ईन्कार नही कर सकती चाहे आपने काई भी कॉलेज से पढाई क्यो न की हो |
अादी केम्पस मे थोडी देर के लिए टहलने लगता है क्युकी क्लास स्टार्ट होने मे आधे घंटे की देर घी | वो कॉलेज मे जाने के लिए ईतना ऊत्साहीत था कि आज वो सुबह पांच बजे ऊठा था |ईतने में
" ओय हीरो, ईथर आ |" बाईक पर बैठे और तीन - चार खड़े हुए लडको मे से आवाज आई |
आदी वहा जाता है और, " आपने बुलाया "
" क्यु बे कभी कॉलेज नही देखी " , शनी बोला
" देखी है बट ये नहीं "
" क्या बे, भाई के सामने हीरो बन रहा है " , राजू थोडी ऊंची आवाज में बोला |
" क्यु , मिस्टर तुने ही तो बुलाया है ", आदी थोडा मुस्कराते हुए |
" कौन है बे तु, तु जानता नही है हम कौन है |
ईतने मै एक लडका ये सब देखकर वहा आता है..
" सोरी रॉनीभाई, ये नया है कॉलेज मे , चल ब्रो यहा से "
वो आदी को लेकर वहा से जाता है और
" अरे, कौन है वो पंचवटी और तुम सब लोग डरते क्यु हो उनसे "
" अबे, हम कोई डरते नही | वो लोग हमारे सिनीयर हैं और वो हमारी होस्टेल मै सब रहते हैं ईसलीए | वो सब छोड़ , और तुम ? "
वो दोनो चलते चलते बात कर रहे थे |
" मै आदी, आदित्य सेन, First year in IT
" राहिल खुराना, same branch मे दो दिन पहले ही आया हूं "
वो दोनो बात कर रहे हैं इतने में आदी की नजर गेट की तरफ से आ रही एक ब्ल्यु कलर की होन्ड सीटी कार पर पड़ी |
राहिल ने आदी की तरह देखते हुए
" चल बेटा, कोन होगा गेस कर नमक या मीर्चि "
" नमक - मिर्च छोड़ ब्ल्यु मे मेरा रेड दिल होगा, क्या बोलता तु "
" ओ मेरे कलियुग के देवदास, क्लास का टाईम हो गया अगर लेट हुए तो मिस्टर पटेल की पट्टी पडेगी"
आदी और राहिल बीना देखे ही क्लास मे चले गए |
coming soon...

Hello friends.... This is my first story and I am writing first time so would you like, comment and share it. I hope you like and love it