Ichchhapurti in Hindi Classic Stories by Monty Khandelwal books and stories PDF | इच्छापूर्ति

Featured Books
Categories
Share

इच्छापूर्ति

एक शहर था जहां पर बहुत ही अमीर व्यक्ति रहता था जिसके पास खूब सारी गाड़ियां बंगले और कई फैक्ट्रिया थी हर तरह से वह धनवान था ना किसी चीज की कमी ना किसी चीज का घमंड था और वह हमेशा आम लोगों की तरह ही रहता था लेकिन उसके चेहरे पर कभी खुशी नहीं देखी गई थी वो हमेशा ही उदास रहता था लेकिन वह कभी किसी को यह बात बताता भी नहीं था कि वह किस बात से दुखी है

एक दिन जब एक मंदिर में गया तो वहां के एक संत ने उसे उदास मुंह देखा तो उसे बुला दिया और कुछ देर तक निहारते गए
फिर संत ने कहा तुम तो बहुत अमीर हो लेकिन तुम हमेशा उदास रहते हो इतना सुनते ही वो व्यक्ति अचंभित हो गया
और बोला कि यह सब बात आपको कैसे पता

संत ने जवाब दिया कि मुझे सब पता है
तुम्हारी शादी हुए भी कई साल हो गए लेकिन अभी तक तुम्हारी कोई संतान नहीं है

इतना सुनते ही वहां उनके पैरों में गिर गया
प्रभु मेरे इतना सारा धन दौलत है लेकिन इसे संभालने वाला मेरा वंशज कोई नहीं है इस दौलत का मैं क्या करूं किसे दूं अब आप ही कोई उपाय कोई उपाय बताओ गुरुवर

गुरुवर बोले तो इसके लिए तुम्हें एक काम करना पड़ेगा लेकिन यह काम तुम्हें हर रोज सुबह शाम को करना होगा
हां गुरुवर आप जो बोलोगे वह सब करूंगा
उपाय बताओ गुरुवर

तो सुनो तुम्हें कृष्ण पर्वत पर जाना हो गया वहा एक विशाल वटवृक्ष है जहां पर एक चबूतरा बना है वहां जाकर तुम्हें हर रोज सुबह और शाम को घर से खाना बनाकर लाना होगा और वहा वट वृक्ष की डाली पर एक पोटली मैं बांधकर वही लटका देना
इस कार्य को करने से तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान भी आएगी और तुम्हें एक संतान भी प्राप्त हो जाएगी

अब वह हर रोज यही काम कर रहा था सुबह शाम खुद जाकर वहां पर खाना रखता और घर लौट आता यह काम करते-करते उसे पूरे 5 साल हो चुके थे...

एक दिन उन्हें महाविद्यालय के समारोह में आमंत्रित किया गया जहां पर वह मुख्य अतिथि के रूप में गए हुए थे समारोह में जिन विद्यार्थियों ने क्लास में अच्छा नंबर हासिल किया था उनका सम्मान किया जा रहा था

लेकिन इस साल एक अचंभा हो गया था एक लड़का था जिसके हर विषय में उसने सत प्रतिशत अंक हासिल किए थे
जिसके के माता पिता भी नहीं थे और वह बहुत गरीब भी था

तो उसे भी आखिर में सम्मानित करने के लिए उसका नाम भी पुकारा गया और सम्मानित करने के बाद मुख्य अतिथि द्वारा पूछा गया कि तुमने यह सब कैसे किया तो


तो उसने बताया कि मेरे माता पिता का 5 वर्ष पहले ही स्वर्गवास हो गया था मेरे सगे संबंधियों ने और घर परिवार वालों ने मुझे घर से निकाल दिया गया था

7 दिनों से भूख के मारे मैं इधर उधर भटकता हुआ
श्री कृष्ण के मंदिर पहुंच गया वहां से मैं फिर कृष्णा पर्वत पर चला गया वहीं पर एक पेड़ पर अपना बसेरा बना दिया मैं हर रोज पड़ता और हर रोज भगवान श्री कृष्ण को हाथ जोड़कर विद्यालय की और बढ़ जाता
वहां के पुजारी मुझे हर रोज प्रसाद देते थे वही खाकर मैं अपना दिन गुजार लेता था


लेकिन एक दिन किसी ने एक वटवृक्ष पर खाने के लिए वहां एक डाली पर भोजन रखा था जिसे खाकर मैंने अपनी भूख मिटाई
अब तो हर रोज वहां पर कोई भगवान मेरे लिए हर रोज खाना रखकर जा रहा था मैंने उन्हें कभी देखा नहीं लेकिन आज मैं उनको ही अपना सब कुछ मानता हूं न जाने वह भगवान कहां है जिसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया

और वह लड़का अपना पुरस्कार लेकर सीधा पंडित जी से आशीर्वाद लेने पहुंच गया पंडित जी ने कहा कि आज तुम यहीं रुको और भगवान की प्रार्थना करो सेवा करो उनको फूल अर्पण करो

शाम को एक बहुत ही बड़ी गाड़ी से पति-पत्नी बाहर उतरे और गुरु से मिले उन्होंने यह सारी बात उनको बता दी

तो गुरुवर ने कहा हां अब तुम्हारी मनोकामना पूर्ण हो गई है आज तुम्हें वह खुशी मिलेगी जो तुम्हें चाहिए थी और वह खुशी आज यहीं पर है जिसका तुम्हें सालों से इंतजार था वह अंदर श्री कृष्ण की सेवा में लगा हुआ है जाओ उनसे मिलो और सारी बात बता दो

जैसे ई उन्होंने उस लड़के को सारी बात बताई तो वह भी बहुत खुश हुआ और उनके चरण स्पर्श कर लिए

इसी प्रकार एक पति पत्नी को उसके संतान मिल गई और
लड़के को अपने भगवान जिन्हें वो सच्चे मन से चाहने लगा था

इस प्रकार दोनों के चेहरों पर जो कभी हंसी नहीं आती थी आज वह हंसी ख़ुशी केे आशु के रूप में आने लगी



इससे यह शिक्षा मिलती है कि कभी भी भगवान अपने किसी कार्य में देरी कर सकता है लेकिन हर कार्य का फल हमें जरूर देता है इसलिए प्रतीक्षा करें और अपने फल की प्राप्ति के लिए काम को करते रहे और आगे बढ़े

मेरी कहानियां अगर आपको पसंद है कृपया अपनी प्रतिक्रिया दें और लाइक करें डाउनलोड करें और शेयर करें कहानी पढ़ने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद
monty khandelwal