crawl in Hindi Film Reviews by Sarvesh Saxena books and stories PDF | Crawl

Featured Books
Categories
Share

Crawl

नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूं कि आप सब लोग कोरोना से बचने के नियम पालन कर रहे होंगे और सुरक्षित होंगे | दोस्तों जिस फिल्म की मैं बात कर रहा हूं वह नई न होकर कुछ साल पहले की रिलीज हुई फिल्म है और हिंदी में मौजूद है |

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताऊंगा जो आपको इस कोरोना काल में कुछ घंटों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दिन के लिए बोर नहीं होने देगी, जी हां यह फिल्म है ही कुछ ऐसी कि इसे देखकर आपके रोंगटे तो खड़े ही होंगे बल्कि आप दिनभर इसके बारे में सोचते रहेंगे |

फिल्म का नाम है क्रॉल जो रिलीज हुई थी 2019 में, यह एक हॉलीवुड फिल्म है और इसे डायरेक्ट किया था अलेक्जेंड्रा आजा ने और इसमें मुख्य कलाकार हैं काया स्कोडिलेरियो (हेली केलेर), बैरी पेपर (डेव केलेर) तो दोस्तों बात करते हैं कहानी की, अब कहानी के बारे में मैं आपको क्या बताऊं, यह फिल्म शुरू होती है और बस स्टार्टिंग से ही आप इस फिल्म में बंध जाएंगे क्योंकि पिक्चराइजेशन और वीएफएक्स इतना कमाल का दिखाया गया है |

फिल्म की स्टार्टिंग में बहुत भयानक तूफान आ रहा होता है और हेली काफी देर तक अपने डैड के घर ना आने से परेशान हो जाती है और अपने डैड को ढूंढने के लिए बाहर निकलती है जो उसके फोन का जवाब भी नहीं दे रहे थे और यहीं से कहानी इंटरेस्टिंग हो जाती है, तूफान और बारिश लगातार बढ़ते जाते हैं, बिजली का कड़कना बादलों की गड़गड़ाहट और लोकेशन इतनी कमाल की दिखाई गई है है कि आप बिना पलक झपकते फिल्म को देखते रहेंगे, जो बिल्कुल रियल लगते हैं |

काफी परेशानी के बाद हेली को डैड का पता चल जाता है, वह बेसमेंट में एक जगह फंस जाते हैं उन्हें निकालने के लिए हेली बेसमेंट में घुस जाती है और वो भी फँस जाती है लेकिन तभी उसे पता चलता है कि वहां एक मगरमच्छ है, वो काफी घबरा जाती है लेकिन बारिश इतनी तेज होने लगती है पूरा बेसमेंट पानी से भर जाता है और वहां बहुत सारे मगरमच्छ आ जाते हैं तो कहानी इसी पर आधारित है कि कैसे हेली और उसके डैड मगरमच्छों से लड़ते हैं और खुद को बचाते हैं | पूरा शहर तबाह होने लगता है और आखिरी में यह दोनों इस भयानक तूफान और मगरमच्छों से बच निकलते हैं इनके साथ उनका एक फीमेल कुत्ता भी बच जाता है |

फिल्म के कुछ सींस हैं जहां पर देखते समय आप की धड़कन भी बढ़ जाएगी जैसे कि मगरमच्छ को बाथरूम में बंद करने वाला सीन, बेसमेंट में पानी भरने पर डैड के डूबने वाला सीन, मदद के लिए आए दो बचाव दल के लोगों पर मगरमच्छ जब अटैक करते हैं तो वह सीन भी कमाल का है |

दोस्तों अपने आप को बचाने के लिए इस फिल्म में इतनी जद्दोजहद की जाती है वह बहुत शानदार तरीके से पेश किया गया है, बात करें एक्टिंग की एक्टिंग भी शानदार की गई है तो अगर आप थ्रिलर और एक्शन या नेचुरल डिजास्टर्स फिल्म पसंद करते हैं तो यह फिल्म आज ही देखिए और यकीनन यह फिल्म आपके भी रोंगटे खड़े कर देगी |

फ़िल्म देख कर अपनी राय जरूर दीजिएगा

धन्यवाद |