Phouji in Hindi Moral Stories by Hansa Deep books and stories PDF | फौजी

Featured Books
  • सनातन - 3

    ...मैं दिखने में प्रौढ़ और वेशभूषा से पंडित किस्म का आदमी हूँ...

  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

Categories
Share

फौजी

कहानी

फौजी

डॉ. हंसा दीप

भारत में बगैर आरक्षण के रेल में सफर करने की चुनौती को हम मध्यवर्गीय लोग कतई स्वीकार नहीं करते, बशर्ते, हालात् मजबूर न कर दें। ऐसी ही यात्रा करनी थी हमें वास्को से बंगलौर तक। चूंकि गाड़ी वास्को से ही शुरू होती थी, इसलिए कुली ने सौ रुपए लेकर जनरल कोच में आरक्षण कर दिया। वे सौ रूपए भी बहुत खटकते रहे जब गाड़ी चलने पर भी डिब्बा लगभग खाली ही रहा। उस अनायास मिले स्वर्गिक सुख को भोगते हुए हम चारों प्राणी अलग-अलग सीट पर लेट गए। मानो ज़िन्दगी में फिर कभी भारतीय रेल में ऐसा मौका हाथ लगे, न लगे। भीड़-भड़क्का, धक्कम-पेल, इंच दर इंच के लिए लड़ाई—झगड़ा, सबसे दूर।

गाड़ी का धीमा होना इस बात की सूचना दे रहा था कि कोई स्टेशन आ रहा है। गर्दन निकाल कर मैंने पढ़ने की कोशिश की मड़गांव स्टेशन था। मैंने इत्मीनान से पांव और फैला लिए। अमित कनखियों से मुझे देखते हुए मुस्कुरा रहे थे। हम सभी जैसे इन क्षणों को अपने भीतर जमा पूँजी की तरह संजो रहे थे।

धीरे-धीरे शोर नजदीक आने लगा, हमारे डिब्बे से होते हुए सीट के आस-पास तक। सभी के मन में धुकधुकी होने लगी। अंग-प्रत्यंग एकाएक सिमटने लगे। अपनी जगह जाने के आसार साफ नज़र आ रहे थे। सामने से एक के बाद एक, फौजी वर्दी में, बंदूक से लैस, तकरीबन पच्चीस-तीस जवान घुस आए। बड़े-बड़े संदूकों और भारी जूतों की खटर-पटर से डिब्बा गूँज गया। दोनों बच्चियाँ, जो इतनी देर से कुलांचें भर रही थीं, खिड़की के पास डरी सहमी-सी बैठ गईं।

भौंचक्के से अमित ने हम सबको एक सीट पर आने के लिए कहा। पूरे डिब्बे में अकेली महिला यात्री होने के अहसास ने मुझे बुरी तरह डरा दिया। उनके बड़े-बड़े बक्से देख कर यह तय लगा कि वे जल्दी उतरने वाले नहीं हैं। यानि रात-भर का सफ़र। हजारों संदेह मुझे घेरने लगे। एक से एक भयानक फिल्मी दृश्य आँखों में नाचने लगे। कहीं रात में बोतलें खुल गईं तो? ये डिब्बा...

“क्यों ये डिब्बा बदल लें?”

मैंने सहमी आवाज में अमित से पूछा, तो उनका आक्रोश आँखों में उतर आया -

“दिमाग ठिकाने है तुम्हारा? जैसे पूरी गाड़ी के खाली डिब्बे, अब तुम्हारा इन्तजार कर रहे हैं।”

मैंने लम्बी सांस खींच कर मुआयना किया। सभी फौजी तेजी से अपना सामान जमा रहे थे। ठीक हमारे सामने वाली सीट पर तीन कद्दावर, बड़ी, घनी मूँछों वाले फौजी बैठ चुके थे। उनके द्वारा विविध हिदायतें दी जा रही थीं। शायद वे उनके अधिकारी थे। उनकी आवाज पूरे डिब्बे में गूँज रही थी।

“मम्मी ये मिलेट्री है?”

नौ वर्षीय अन्नू, जो मीनल से दो वर्ष बड़ी है, स्वयं को रोक नहीं पाई।

“हूँ।”

“इनके पास कार नहीं होती?”

अन्नू की जिज्ञासा पर उसका सामान्य ज्ञान हिलोरें मारने लगा।

“होती हैं, बहुत सारी कारें, जीपें, गाड़ियाँ सब। इनके लिए रिजर्व डिब्बा भी होता है।”

“तो फिर ये लोग यहाँ क्यों आए?”

मैं असमंजस में थी कि क्या कहूँ, मेरी खीज शब्दों में उतरना चाहती थी। कोने में बैठा हुआ अधिकारी, जो अपने जूते के फीते ढीले कर रहा था, मुस्कुराता हुआ अन्नू से बोला -

“हमारी गाड़ी अचानक जरूरी काम से चली गई इसलिए हमें ट्रेन पकड़नी पड़ी। अब तो तुम्हारे साथ चलेंगे।”

फौजी के इस जवाब ने थोड़ा ढाढस बंधाया। संवादहीनता कई शक और संदेह को जन्म देती है। अपनी बेचैनी और डर दूर करने के लिए मैंने मुस्कुराते हुए नन्हीं मीनू से कहा- “चलो हम साँप-सीढ़ी खेलते हैं।” अपने दिलों की बोझिलता को कम करने का प्रयास करते हुए, हमने साँप-सीढ़ी ली और अमित, अन्नू को ताश पकड़ा कर खेल में व्यस्त होने का ढोंग करने लगे।

आदमी खुद से ही डरने लगे, तो निर्भय होने को स्वांग जरूरी हो जाता है। मैं कनखियों से लगातार फौजियों की गतिविधियों का जायजा ले रही थी। कुछ दरवाजों के पास खड़े-खड़े बतिया रहे थे, तो कुछ पसीना पोंछते हुए, शौच आदि से निपट रहे थे। शेष सारे अपनी–अपनी जगह बनाकर, अपने अधिकारियों की आँखों से दूर, सफ़र का आनन्द उठा रहे थे।

मीनू के पानी माँगने पर मैं उठी तो वह रौबीला अधिकारी सरक कर मेरी गोटों से खेलने लगा। नन्हीं मीनू की खीज, डर और मम्मी पर गुस्सा देखते ही बनता था। उसकी चाल चलने की गति धीमी हो गई थी। पर खेल चल रहा था। मैं अमित के पास बैठ गई। अमित-अन्नू दोनों की नजरें मीनल की ओर ही थीं। फौजी को कैसे कहें कि तुम्हारी वर्दी के रौब में बच्ची डर रही है। इस सबसे बेखबर, साँप-सीढ़ी का साँप निडर होकर फौजी को काटने लगा। उसके सामने क्या बच्चा, क्या फौजी! जैसे-जैसे फौजी को साँप काटने लगे, वैसे-वैसे मीनू की किलकारियाँ बढ़ने लगीं। हमें लगने लगा कि वह भी आदमी है। बंदूक का खौफ आहिस्ता-आहिस्ता कम होने लगा। मीनू को विश्वास हो चला कि बन्दूक के बल पर फौजी, साँप से नहीं बच सकते। अन्नू-मीनल दोनों बच्चियों को तालियाँ बजाते, किलकते देख फौजियों को खूब मजा आने लगा। पल-भर में वे ‘अंकल’ बन गए। स्नेह की हल्की-सी फुहार ने रिश्ते प्रस्फुटित कर दिए।

बेचारे अंकल को एक बड़े साँप ने काटा और मीनू जीत गई। सभी फौजी हँस दिए। बच्चों से हारने का आनन्द भी अपरिमित उल्लास देता है, मैंने पहली बार जाना। अपने जीतने की खुशी में, मीनू तीनों अंकल को मठरी, नमकीन पूड़ी, बेसन के लड्डू आदि खिलाने लगी, आग्रहपूर्वक। उन अधिकारियों को घर की बनी चीजें बहुत दिनों में नसीब हुई होंगी सो वे बड़े चाव से खा रहे थे। उनकी आँखों में चमक आ गई। मुझे लगा ‘घर’ का ख्याल कठोर से कठोर आदमी को मानवीय संवेदनाओं से जोड़ देता है।

अब नन्हीं मीनल, पूरे फॉर्म में आ गई थी। सीट पर बैठना उसके लिए दुश्वार था। किसी जंग जीते हुए सुल्तान की तरह ठसक कर चल रही थी। कभी बन्दूकों की गिनती लगाती, तो कभी उनकी कैप सिर पर पहन कर घूमती। अधिकारियों की आँख से ओझल होते ही जवान उसे घेर लेते। उसे मनाते, कि हमारे साथ खेलो, हमें भी मठरी खिलाओ, परन्तु नन्हा दिमाग यह समझ रहा था कि ये सब छोटे अंकल हैं। बड़े अंकल तो उसके पास बैठे हैं। वह तुनक कर कहती- “जाने दीजिए, नहीं तो आपके बड़े अंकल से शिकायत कर दूँगी।” उसके ऐसे तर्कों से सभी खिलखिला पड़ते।

खिलखिलाहटों के बाद क्षणिक मौन कौंध गया डिब्बे में। मुझे लगा सभी, अपने परिवार और बच्चों की याद में खोने लगे हैं। अन्नू-मीनल को तो मौका मिलना चाहिए। स्कूल, पढ़ाई, दोस्त, जोक्स और पहेलियाँ सब एक के बाद एक बगैर विराम के सुनाती जा रही थीं। बच्चों का संसार कितना व्यापक और उन्मुक्त होता है-

“अरे अंकल, इतना भी नहीं समझते आप?”

“आपने तो एक भी पहेली नहीं बूझी!” जैसे वाक्यों पर उन फौजी अधिकारियों की बेतहाशा खुशी झलक रही थी। मैं और अमित, बच्चों की मासूमियत पर रश्क कर रहे थे। संवादहीनता की दीवार बच्चे जितनी जल्दी तोड़ देते हैं, हमारे लिए कहाँ संभव हो पाता है?

“अरे, वह देखो, पापा-मम्मी, अंकल दूध ही दूध...!”

सचमुच दूर पहाड़ी के बीच, दुग्धसागर फॉल अपनी सम्पूर्णता के साथ दिखाई दे रहा था। आसपास प्रकृति की हरीतिमा और तेज गति से कण-कण उफान पाता हुआ पानी। प्रकृति का मुग्ध रूप अपनी सम्पूर्ण जीवन्तता में, इस दृश्य में मूर्त होता लगता था। दूध-सा दिखाई देता पानी!

“अंकल ये दूध है क्या?”

“हूँ, चलो हम बोतलों में भर लेते हैं, चाय बनाएँगे।”

“तो पहले गाड़ी तो रुकवाइए। हमको दूध के पैसे ही खर्च नहीं करने पड़ेंगे।”

मीनू की आवाज में अबोध मासूमियत के साथ, बुजुर्गाना अन्दाज, हँसने-हँसाने के लिए भरपूर अवसर दे रहा था।

रात के आठ बज गए। विपरीत दिशा में भागते हुए पेड़, नदी, नाले, गाँव और शहर सब स्मृति से ओझल होने लगे। भूख लग आई थी। नौ बजते-बजते खाना आ गया। अन्नू-मीनल थोड़ा-बहुत खाकर ऊँघने लगी थीं।

अभी हम लोग ठीक से खा भी नहीं पाए थे कि किसी बड़े से स्टेशन पर गाड़ी रुकी। भीड़ का रेला बढ़ता हुआ हमारे डिब्बे की ओर ही आ रहा था। शोर-शराबे के साथ नारेबाजी भी हो रही थी। पता लगा, ये सब किसी राजनीतिक पार्टी की रैली में भाग लेने बंगलौर जा रहे हैं। उस अनियंत्रित भीड़ ने जैसे हम पर आक्रमण कर दिया। जगह बिल्कुल न होने के बावजूद, सब घुसे चले आ रहे थे। जवानों ने उन्हें रोकना चाहा, तो गालियाँ, सीटियाँ सब शुरू। चारों ओर से खिड़की-दरवाजे थपथपाए जा रहे थे।

कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पूरी गाड़ी पर आतंक फैला दिया था। अपनी पार्टी की ताकत जताने का यह सुनहरा मौका था उनके लिए। नशे में झूमते हुए वे लोग, बेहद बेहूदा हरकतें कर रहे थे। अधिकारियों ने हमें आश्वस्त करते हुए, एहतियात के तौर पर, ऊपर वाली सीट पर बैठने को कहा और सभी जवानों को सतर्क करते हुए, भीड़ पर नियंत्रण पाने की कोशिश करने लगे।

बरसाती पानी के तेज बहते रेले की तरह एक जत्था अंदर घुस आया और चौतरफा हमला बोल दिया। जवानों ने उन्हें गली में रोक लिया। हमारी सीट के पास, दोनों रास्तों पर धड़ाधड़ सारे बक्से जमा दिए गए। ऊपर की जाली से मुझे देखते हुए, वे अश्लीलता पर उतर आए। मैं जमीन में गढ़ी जा रही थी। विचित्र स्थिति थी। हाथ-पाँव में जैसे जान ही नहीं थी। अकेली महिला यात्री होने का वह काल्पनिक भय, अब भयानक यथार्थ था।

उन्हें देख ऐसा लग रहा था, जैसे इस तरह के तमाशे ही उनकी दिनचर्या हो। पूरा प्रयास था उनकी ओर से, किसी भी तरह फौजियों के धैर्य को तोड़ा जाए। अपनी आँखों से पहली बार देखा फौजियों का संयम, अनुशासन और चतुराई। कुछ ही मिनटों में सबने अपनी बंदूकें एक जगह जमा कर दीं। जूते और बेल्ट कस कर आदमियों की सघन दीवार बन गए वे। रैली के लिए जुटाई गई भीड़, मर्यादा की सभी सीमाएँ लाँघ चुकी थी। हर बड़े स्टेशन पर, जहाँ गाड़ी ज्यादा देर रुकी, कैंटीन वालों को लूटा गया।

पूरी रात का एक-एक पल आशंकाओं के साए में गुजारते हुए, बंगलौर प्लेटफार्म पर गाड़ी रुकना, काली रात के बाद सुबह की लालिमा छाने का संकेत था। भीड़ के बादल छँट गए। फौजियों से विदा लेते हुए, हमारे होंठ तो चुप थे, पर आँखों की पोरों में बहुत कुछ सिमट आया था। और वे, इस अलविदा की घड़ी में बूट और बेल्ट में अपने-आप को कस कर अपनी बन्दूकें सम्हाल रहे थे।

*********************************