Hawashi ped - 3 in Hindi Horror Stories by ADARSH PRATAP SINGH books and stories PDF | हवशी पेड़ - 3

Featured Books
  • तुझी माझी रेशीमगाठ..... भाग 2

    रुद्र अणि श्रेयाचच लग्न झालं होत.... लग्नाला आलेल्या सर्व पा...

  • नियती - भाग 34

    भाग 34बाबाराव....."हे आईचं मंगळसूत्र आहे... तिची फार पूर्वीप...

  • एक अनोखी भेट

     नात्यात भेट होण गरजेच आहे हे मला त्या वेळी समजल.भेटुन बोलता...

  • बांडगूळ

    बांडगूळ                गडमठ पंचक्रोशी शिक्षण प्रसारण मंडळाची...

  • जर ती असती - 2

    स्वरा समारला खूप संजवण्याचं प्रयत्न करत होती, पण समर ला काही...

Categories
Share

हवशी पेड़ - 3

तभी दरोगा साहब को पता चलता है कि सरपंच जी की एक बैठक में उन्हें बुलाया गया है जिसे सुनकर दरोगा साहब गाँव को पहुचते है बैठक में उपस्तित व्यक्ति कहता है कि सरपंच जजी हमे इसमे भूत प्रेत का संबंध लग रहा है जिसे सुनकर गाव के लोगो ने उसकी बात पर गौर नही किया क्योंकि ऐसे ही मामले की तरह एक मामले में पकड़े गए युवक के द्वारा भी इसी प्रकार का कार्य हुआ था लेकिन वह इस मामले से संबंधित नही थे जिससे कई लोग मौत के घाट उतर चुके थे। गाव में सहमा स माहौल दिन प्रति दिन बत से बत्तर हो रहे थे लेकिन किसी भी प्रकार की सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी।पुलिस की कोशिशो से सिर्फ मामला में रोक लगने कई दिन बीत गए है पुलिस ने इस मामले में पाया कि अब पुलिस के गस्त से कोई मौत नही हो रही है जिससे पुलिस इस निस्चय पर पहुंची की अब पुलिस की गस्त बन्द कर देनी चाहिए क्योंकि पेड़ के पास सोलर लाइट की व्यवस्था कराई जिससे वहां पर हलचल का माहौल हो गया था लेकिन कई महीने पहले भी इस प्रकार का एक कदम उठाया था पुलिस ने लेकिन उस कदम में पुलिस ने मुह की खाई थी। लेकिन इस बार पुलिस बहुत उम्मीद से यह कदम उठा रही थी जिसमें गाव वाले भी इछुक थे जिससे पुलिस ने यह कदम उठा दिया ,गाव पूर्णतः रूप से इस बात से अवगत था लेकिन आ रहे ग्राम पंचायतों के चुनावों में मुद्दे हेतु पंचायतों ने इस मामले के नाम पर वोट मांगने का निश्चित किया कि इस समस्या को हम पंचायत शुलझा देगे और गाँव को मुक्त करवा देंगे जिसे सुनकर गांव वाले लोगो ने भी उनकी बात को सहमती दी कुछ दिन बीतते गए चुनाव नजदीक आ गए गाव में चुनाव का माहौल बन गया है चारो ओर रैली निकाली जा रही थी लेकिन बीते दिन हुई बातो को लोगो ने नज़र अंदाज़ कर रहे थे लोग इन चुनाव में बढ़ चढ़ कर इस्सा लेते है और मत का अधिकार का पूर्ण उपयोग कर रहे थे चुनाव खत्म हुआ लेकिन पुरानी पंचायत यह चुनाव हार जाती है और वह अपनी निराशा को किसी को न दिखाने के लिए सभी समित वाले लोगो अपनी टोली को लेकर कुछ दिनों के लिए बाहर घूमने के लिए चले जाते है और यहां पर नई पंचायत समिति बनी जिसने अपने सुरवाती दिनों में यह निर्णय लिया कि गाव का विकास पर पूर्ण ध्यान दिया जाएगा ताकि गाँव वालों का उनके मत का पूर्ण फायदा मिले। पुरानी पंचायत इस चुनाव में हार कर बहुत निराश थी लेकिन तभी उन दिन फिर से एक लाश मिलती है उसी पेड़ के पास पूरे गाँव को छोड़ कर पूरे जिले मे हाहाकार मच गया था क्योंकि यह मौतों का मंजर खत्म हिनाही हो रहा था फिर से किसी भी प्रकार का सुभूत प्राप्त नही हुआ मामला बहुत ज्यादा गंभीर हो चुका था नई पंचायत समिति ने फैसला लिया कि यह बात प्रेदेश के मुख्यमंत्री तक यह बात पहुँचाई जाए जिससे इस मामले में एक निपुण अफसर और इस मामले जल्द से जल्द खत्म करने में आसानी हो जिससे यह बात मुख्यमंत्री तक पहुँचती है और यह मामला cbi को दे दिया जाता है । और cbi को गाँव को भेज दिया गया और cbi ने अपनी तैक़ीक़त सुरु की लेकिन