bali ka beta - 20 in Hindi Classic Stories by राज बोहरे books and stories PDF | बाली का बेटा (20)

Featured Books
Categories
Share

बाली का बेटा (20)

20 बाली का बेटा

बाल उपन्यास

राजनारायण बोहरे

लड़ाई

अगले दिन सुबह अंगद ने अपनी यात्रा क पूरे समाचार राम को सुनाये।

लक्ष्मण बोले ‘‘ भ्राता , मैंने आपसे पहले ही कहा था कि उस दुष्ट को समझाने से कोई फायदा नहीं है।’’

सुग्रीव बोले ‘‘ लेकिन कुत्ते की पूछ सदा ही टेड़ी रहती है ।’’

हनुमान कहने लगे ‘‘ प्रभू हमारे, दल के लोग पूरी तरह से तैयार हैं। हमे कोई डर नहीं है। आपको अभी युद्ध में भाग नही लेना,आप तो पीछे बैठ कर हमे निर्देश देते रहें।’’

‘‘ हमारा अनुमान है कि पहले लंकेश खुद नहीं आयेंगे, वे अपने किसी बेटे को भेजेंगे। हमारा निवेदन है कि जैसा व्यक्ति आये सेनापति वैसा ही व्यक्ति बने। अगर रावण का कोई दूसरा बेटा आता है तो राजकुमार अंगद सेनापति रहें और अगर मेघनाद आये तो लक्ष्मण जी हमारा नेतृत्व करें।’’ जामवंत ने पुराने अनुभव से कहा।

‘‘ ठीक है, जामवंत जी । आपका प्रस्ताव ठीक है।’’ राम ने सहमति प्रदान कर दी।

दिन भर जामवंत और दूसरे बुजुर्ग लोगों ने आसपास के मैदान में मिलने वाली जड़ी-बूटियों में से वे ढूढ़ निकालीं जिनके लगाने से एक ही रात में घाव ठीक हो जाते हैं। एसी जड़ी-बूटियों का बहुत बड़ा संग्रह भी कर लिया गया।

अगले दिन सुबह सचमुच युद्ध आरंभ हो गया।

लंका का बड़ा द्वार खुला और शोर मचाती लंका के सैनिकों की सेना बानरों की तरफ दौड़ी। सैनिकों के हाथ में तलवार, भाला, परिघ और गदा जैसे हथियार मौजूद थे।

बानर तैयार थे। उन्होने गदा के अलावा कोई हथियार नहीं ले रखे थे। हां, कई लोग अपने हाथों में पेड़ का तना और चट्टान उठाये हुए थे।

जल्दी ही पता लग गया कि लका की ओर से आज मेघनाद सेनापति हैं।

लक्ष्मण तैयार होने लगे। राम ने समझाया ‘‘ लक्ष्मण , ध्यान रखना। मेघनाद ऐसा योद्धा है जो लंका में अपनी श्रेणी का सबसे बड़ा योद्धा माना जाता है-दारूण भट। थोड़ा संभल कर युद्ध करना। यदि किसी बाण को झुक कर बचाना पड़े तो झुक जाना।’’

‘‘ जैसी आज्ञा !’’ कह कर लक्ष्मण चल दिये।

दोनों तरफ अपने सेनापतियों के जयकारे के साथ लड़ाई आरंभ हुई। बानरों ने चट्टान ओर पेड़ों का जो ढेर इकट्ठा कर रखा था वह बहुत काम आया। लंका के सैनिकों के झुण्ड के झुण्ड चट्टानों के नीचे दबने लगे तो पीछे हटने लगे। बानर उत्साह में आ गये। वे आगे बढ़े।

अपनी सेना को पीछे हटते देखा तो मेघनाद अपना रथ लेकर आगे आ गया। उसने देखा कि सामने की सेना के पास न तो लड़ाई के अच्छे हथियार हैं, न उनके पास हथियारों का वार झेलने के लिए शरीर पर कोई भारी अंग वस्त्र है। उनके सेनापति लक्ष्मण जमीन पर खड़े थे।

मेघनाद ने लक्ष्मण पर व्यंग्य किया ‘‘ क्यों सेनापति, तुम्हारे पास एक रथ तक नहीं है।’’

‘‘मेघनाद , लड़ाइयां रथ से नहीं लड़ी जातीं, मन के हौसले से लड़ी जाती है और जीत न्याय के पक्ष के साथ ही होती है।’’लक्ष्मण ने उत्तर दिया।

दोनों ने धनुष बाण के अच्छे निशानेबाज थे। उन्होने एक दूसरेपर बाणों की बौछार करना शुरू कर दिया। मेघनाद तो अपनी ढाल पर लक्ष्मण के तीर बचा लेता लेकिन लक्ष्मण का ज्यादा अनुभव न था सो वे न तो झुक कर अपने सामने आता तीर बचाते थे और न ही दूसरे हाथ में कोई बचाव का साधन लिए थे।

मेघनाद के रथ में एक से बढ़कर एक अच्छे तीर भरे रखे थे, पर लक्ष्मण के पास गिने चुने तीर थे, हालांकि सबके सब तीखे और खतरनाक थे।

लक्ष्मण ने सोचा कि खतरनाक तीन बान के लिए बचाकर रखे जायें इसलिए वे साधारण बाण चलाते रहे, पर मेघनाद से बहुत खतरनाक बाण चलाता रहा। उसने देखा कि लक्ष्मण का तरकश साधारण बाणों लगभगखाली हो चुका है। वे दूसरा तरकश मांग रहे हैं कि उसने खतरनाक विश से बुझा एक बाण उठाया और असावधान लक्ष्मण को निशाना बना कर चला दिया।

धोखा खा गये लक्ष्मण। जब तक वे संभलें तब तक तो मेघनाद का तीर लक्ष्मण की पसली में जा धंसा था और लक्ष्मण ने जोर की चीख मारी थी।

हनुमान ने देखा तो वे लक्ष्मण के पास पहुंचने के लिए दौड़ पड़े।

उधर मेघनाद ने अपना रथ लक्ष्मण के पास ले जाकर खड़ा कर दिया था। जामवंत चीखे, ‘‘ हनुमानजी, जाओ लक्ष्मण को बचाओ। उन्हे खतरनाक विष बुझा बाण लगा है यदि आज की रात वे मूर्छित रहे तो ज्यादा नुकसान हो जायगा। मेघनाद उन्हे लंका ले जाना चाहता है , यह न होने पाये।’’

हनुमान और तेजी दौड़े । उधर मेघनाद लक्ष्मण को उठाने के लिए झुका ही था कि हनुमान जी ने अपनी गदा फेंक कर उसे मारी जो ठीक अपने निशाने पर यानी कि मेघनाद के सिर पर जाकर लगी और मेघनाद अपना सिर पकड़ कर बैठ गया । कुद ही देर में वह भी मूर्छित हो गया था।

मेघनाद के सेवकों ने मेघनाद को उठाकर अपने रथ में रखा और वापस लंका चले गये। इधर हनुमान ने अपने हाथों में लक्ष्मण को उठाया और तेजी से श्रीराम की ओर ले चले।

सूरज अस्त हो चुका था, युद्ध बन्द हो रहा था।

राम ने देखा कि लक्ष्मण विकट मूर्छा में है, वे व्याकुल हो उठे। अब क्या होगा?

जामवंत ने अपनी सारी जड़ी-बूटी लगा के देखीं लेकिन सब बेकार थी। आखिर हार के वे बोले ‘‘ हनुमान, इस विश का नाशकरने वाली दवाई लंका के वैद्य सुषेण के पास मिलेगी, अब अपने लिए सबसे जरूरी है कि सुषेण को यहां लाया जाय।’’

विभीषण ने बताया कि सुशेन का घर उनके घर से लगा हुआ है।

हनुमान का तो लंका का किला और नगर ठीक ढंग से देखा भाला था। वे हाल ही दौड़ लगा कर लंका नगर के प्रमुख द्वार के पास की चहारदिवारी की दिशा में चले गये।सेना अपने घायल सैनिकों के इलाज में लगी थी सो कोट के ऊपर पहरा न था सो हनुमान ने एक जगह से अपने लिए भीतर जाना सरल समझा और वे छलांग लगाकर चहार दिवारी पर जा पहुंचे। फिर सुषेण के घर तक जाना और उसे डरा-धमका कर लाना बहुत सरल था, क्योंकि लंका में हनुमान और अंगद दोनों का ही भारी भय बैठ गया था।

सुशेन ने सकुचाते हुए कहा ‘‘ हे तपस्वी, मैं रावण महाराज का वैद्य हूं इसलिए उनके दुश्मन को दवाई देना उचित नही है, फिॅर भी वैद्य और पंडित को अपने-पराये का भेद नहीं करना चाहिए इसलिए आपको बताता हूं । आपके छोटे भाई को जिस विश का असर पैदा हआ है वह बहुत खतरनाक है, यदि कल के सूर्योदय के पहले इन्हे संजीवनी बूटी का रस नहीं पिलाया गया तो इनका बचना बहुत कठिन होगा।’’

हनुमान गुस्से से बोले ‘‘ आप तो यह बताओ वह कहां मिलेगी ?’’

सुशेन ने जिस द्रोणाचल पर्वत पर वह बूटी बताई थी वह अयोध्या के उस पार था वहां रात में पहुंचना बहुत कठिन था फिर भी हनुमान ने हार नही मानी। वे तेजी से चले और समुद्र के पुल पर दौड़ने लगे और उस जगह जा पहुंचे जहां मेैनाक की नाव रखी थी।मैनाक को जगा कर उन्होने द्रोणाचल तक जाने का साधन पूछा तो मैनाक बोला मेरी यह नाव आसमान में पक्षी की तरह उड़ कर भी जा सकती है, चलो हम लोग चलते हैं।

कुछ ही देर में मैनाक के टापू पर बैठ कर हनुमान द्रोणाचल की ओर जा रहे थे।मैनाक की तेज गति देख कर हनुमान हैरान थे, वे बार बार रट रहे थे संजीवनी बूटी की झाड़ी रात का अंधेरे में जगमगाती है।वही झाड़ी लाना है।

बात की बात में वे लोग द्रोणाचल जा पहुंचे।

नीचे उतरे तो वे परेशान हो गये। क्योकि वहां तो अनेक झाड़ियां रात को चमक रही थीं। सब संजीवनी कौंन सी है? हनुमान ने कई झाड़ियां तोड़ी और गट्ठर बना लिया जिसजे अपने साथ लेकर मैनाक के टापू पर जा बैठे।

लौटते वक्त मैनाक का विमान और तेज गति से आया।

वे लोग समुद्र में अपनी जगह जाकर उतरे तो हनुमान ने अपनी सामग्री समेटी और अपने दल के शिविर की ओर दौड़ लगा दी।

रात समाप्त हो रही थी कि हनुमान आ पहुंचे । सारा दल रात भर से जाग रहा था। हनुमान को देख कर सब प्रसन्न हुए। तुरन्त सुषेण ने लक्ष्मण जी को औषधि दी और लक्ष्मण उठ खड़े हो गए।

सुबह हुई तो लंका की ओर से कोई हलचल नही दिख रही थी।

उस दिन युद्ध का बिश्राम रहा।

अगले दिन रावण और विभीषण का तीसरा भाई कुंभकरन अकेला ही राम से लड़ाई करनेे चला आया। राम भी अकेले उठ कर उसकी तरफ बढ़ गये।

उसने दूर से ही राम पर कइ्र तरह के हथियार फेंकना शुरू कर दिया। राम सावधान थे, वे हर वार झुक कर या दांये बांये होकर बचाते चले गये लेकिन कुंभकरण माना नहीं।वह लगातार हथियार फेंकता रहा। अंततः राम ने अपना एक विश बुंझा बाण उठाया और कुंभकरण के गले का निशाना साध कर छोड़ दिया।

राम का तीर निशाने पर लगा, कुम्भकरण की गर्दन कट कर दूर जा गिरी। बानरों ने श्रीराम का जय जय कार की।

वह रात रामादल में खुशी की रात थी।

अगले दिन फिर मेघनाद लड़ाई के मैदान में गरज रहा था। लक्ष्मण ने आज रामादल के सेनापति का पद संभाला था।

आज उन्होने मेघनाद को संभलने का मौका नहीं दिया। अपने साधारण बाणों से उन्होंने मेघनाद के घोड़े ओर रथ चलाने वाले सारथी का घायल किया फिर अपने सबसे खतरनाक विष बुझे बाण को धनुष पर चढ़ाया और मेघनाद की ओर छोड़ दिया। लक्ष्मण का बाण मेघनाद के शरीर पर पहने गये कवच को बेधता हुआ सीधा सीने मे जाकर धंस गया। वह ऐसा तीखा बाण था कि मेघनाद तुरंत ही मूर्छित हो गया।

युद्ध दोपहर में ही बंद हो गया।मेघनाद को लंका ले जाया गया।

रात को विभीषण को सूचना मिली कि मेघनाद की मृत्यू हो गई।

लंका का एक बहुत बड़ा वीर मारा गया था।

जामवंत समझ रहे थे कि अब रावण को ठीक रास्ता समझ में आ जायेगा और वह लड़ाई छोड़ कर आत्मसमर्पण कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अगले दिन रावण खुद सेनापति बन कर युद्ध के मैदान में हाजिर था।

रामादल की ओर से राम सेनापति थे।

दोनों की अच्छे धनुर्धारी और बहादुर योद्धा थे। शाम तक लड़ाई चलती रही। न तो रावण का कोई नुकसान हुआ न ही रामादल की कोई हानि हुई।

रात को विभीषण ने बताया कि रावण ने अपने सिपहसालारों से लोहे का एक ऐसा कवच बनाया है जो गरदन से पेट तक और कमर से घुटनों तक पहना जाता है। अतः उसका यह हिस्सा बहुत सुरक्षित है। यदि रावण को नुकसान पहुंचाना हे तो उसके कवच के ऊपरी व निचले हिस्से के बीच यानी कि नाभि में तीर मारना होगा।

राम ने यह बात अच्छी तरह गांठ बांध ली।

अगली सुबह ज्यों ही लड़ाई आरंभ हुई राम ने अपने नाराच नाम के बाणों से भरा तरकश उठाया। ये बाण सबसे खतरनाक बिष में डुबा कर बनाये गये थे। रावण की तरफ से पहला बाण ही आया था कि राम ने रावण की नाभि में निशाना लगा कर अपना एक बाण छोड़ दिया । वह बाण इतनी तेजी से गया कि रावण संभल ही नहीं पाया और तीर ने अपना काम कर डाला। रावण जोर की चीख मार कर अपने रथ से नीचे आ गिरा।

रावण के गिरते ही दोनों ओर से युद्ध बंद हो गया।लंका में बचे आखिरी सिपहसालार विभीषण के बेटे तरूण सेन ने सुलह का प्रतीक सफेद झण्डा लंका पर फहरा दिया।

जैसा कि बाली के साथ किया था राम ने विभीषण को आदेश दिया कि उनके शरीर को पूरे सम्मान के साथ लंका ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाय।उधर विभीषण जाकर रावण के अंतिम संस्कार में व्यस्त हुए इधर राम के सुझाव पर जामवंत और सुशेन ने मिल कर दोनो पक्षों के घायल लोगों का इलाज आरंभ कर दिया।

अगले दिन लक्ष्मण अपने सारे मित्रों के साथ लंका नगरी पहुचे और राजा के सिंहासन पर विभीषण को बैठा कर उनका राजतिलक कर दिया। फिर वे तुरंत ही लौट आये।

विभीषण ने राजा बनते ही पुराने अत्याचारी और बुरे मंत्रियों को हटा कर नये लोगों को मंत्री बनाया और सबसे पहला आदेश यह दिया कि सीताजी को पूरे सम्मान के साथ एक डोली में बेठा कर श्रीरामको सोंप दिया जाये।

सीताजी का डोला रामादल में पहुंचा तो सब लोग प्रसन्न हो उठे। अंगद ने पहली बार सीताजी को देखा उन्हें लगा कि उनकी शक्ल-सूरत अपनी मांँ की सूरत से बहुत मिलती जुलती है। उनहोने झुककर सीताजी के पाँव छू लिये।

रामादल के अनेक वीर उस रात लंका में गये और विभीशण द्वारा किये गये संधि प्रस्ताव के अवसर पर दिये गये भोज में शामिल हुए।

क्रमशः