TVF tripling season-1 in Hindi Film Reviews by Nikunj Patel books and stories PDF | TVF tripling season-1

Featured Books
Categories
Share

TVF tripling season-1

आप लोगो में से कहीने ये webseries शायद देखली होंगी, अगर नहीं देखी तो पहले यह review पढ़ लो अगर अच्छा लगे फिर देख लेना, शायद आपका वक्त बच जाये या आपका वक्त का मज्झे से गुज़रे webseries देख के, अब बात करते है इस webseries में आपको क्या देखने को मिलेगा?
यह webseries औरों से अलग है, क्यूकी ये webseries नाही क्राइम की है, नाही love की, नाही friendship की, यह webseries है भाई बहन के रिश्ते की, अब काफ़ी लोगो यह पढ़ कर अंदाजा लगायेंगे की होंगी झगड़े वाली, सेंटी सीन वाली, थोड़ी मस्ती और बोरिंग, तो आप 90%सही सोच रहे हो, 10%बोरिंग तो आप गलत साबित हो सकते हो |
अब बात करे कहानी की तो नाम से ही पता चल रहा है तीन खास किरदार होंगे,जिसके नाम है चंदन,चंचल और चितवन
जिनमें से सबसे बड़ा भाई हैं चंदन, चंदन का रोल करते सुमीत व्यास नजर आयेंगे,चंदन की बात करे तो वो बड़ा ज़िमेदार, अकड़ू, मैच्यूर किसम का बंदा है, जो इंडिया के बाहर कोई बिसनेस करता है, जो दिखाया नही हैं सिर्फ डायलॉग के माध्यम से कहा गया है और अरे बात करे उसकी प्रोब्ले की तो उसका हालही मे डाइवोर्स हुआ हैं, उसने अपने ही कंपनी की बॉस से साधी की होती हैं और आपसी जगड़े के कारण हो जॉब और पत्नी दोनों को गवा देता है,इस प्रॉब्लम से दूर भागने के लिए वो इंडिया आता है, अपने सबसे छोटे भाई चितवन से मिलने, इसमें अमोल पराशर चितवन का रोल करते नज़र आयेंगे,चितवन की बात करे तो वो चंदन से पूरा विपरित है, वो अपनी life बड़े मज़े से जीता है वो भी dj बनने के लिए घर से दूर आ गया होता है, उसे सबसे बड़ा dj बनने का सपना होता है, वो एकदम cool बंदा है, इतना cool की आप देखोगे जब भी वो मुँह खोलता हैं तो आपको जरूर हँसी आयेगी, उसे जॉइंट, गांजा की आदत होती है उसके चक्कर में कही बार जेल की हवा भी खा के आया है, पर कुछ भी कहा बंदा बड़ा अच्छा है एकदम चुगल खोर चंदन चंचल की हर बात mom dad को बता देता है,और अपनी छुपा के रखता हैं,चितवन की भी अलग परेशानी है उसका सब बिकने पे होता है घर की किस्तें भरना चूक गया तो घर बैंक वालो ने जप्त कर लिया,अब बाकी है तो वो है उसकी कार जो उसने रेंट पे ली होती है, दोनो अपनी परेशानियों से भागते हुई चले जाते हैं अपनी बहन, चंचल को मिलने,मानवी गगरू इसमें चंचल का रोल करते नज़र आयेगी, वो दोनों भाइयों का कॉम्बिनेशन हैं, मैच्युर,अकड़ू ओर थोड़ी silly,चंचल की शादी राजेस्थान के कुँवर प्रणव से हुए होती है, उनका खुद का पुरखो का महेल है, और चंचल है वहां की महारानी।
दोनों को phone पे पता चलता है कि वो दोनों मामा बनने वाले है, तो निकल पकते हैं अपनी बहेन से मिलने, बिच में ऐसे थोड़े मस्ती भरे सीन दिखाये हैं, राजेसस्थान पोहोंच कर पता चलता हैं कि चंचल ने pressure में आके प्रेग्नेंट होने की बात कुँवर को बताई और कुँवर ने खुशी के मारे पूरे राजेसस्थान में जसं का ऐलान कर दिया, पर सचाई ये हैं कि चंचल प्रेग्नेंट थी ही नही,
इसलिये उसने प्रेग्नेंसी की बात mom dad से छुपाई पर चितवन आपने चुगल खोर जिसने सब कुछ बता दिया, चंचल भी अपनी परेशानियों से भाग ने के लिये अपने भाई के साथ प्रणव को चकमा देके निकल पड़ती हैं।
तीनों अब अपनी अपनी अलग अलग परेशानियों से भागते हुए रोड ट्रिप पे निकल पड़ते हैं, वेसे वो रोड ट्रिप तो नही कह सकते वो रास्ता भटकते भटकते परेशानियों से भाग रहे होते है ,बीच बीच मके अपने बचपन के किस्से दिखा कर ऑडियंस को कहानी से जकड़ के रखते है, तीनों किरदार की अलग अलग खासियत, अलग अलग परेशानिया है,वो तीनो काफ़ी सालो बाद साथ मिल रहे होते है, इस रोड ट्रिप के दौरान कही कांड हुए है जो आपको webseries मे देखने को मिलेंगे,इतना में दावे के साथ कह सकता हूँ कि आपको हँसी ज़रूर आयेगी चितवन की हरकतों, चंदन के गुस्से से और चंचल जो आग में गी दालने का काम करती है, हँसी आनी पक्की बात हैं।
ट्रिप के दौरान वो रास्ता भटक जाते है, और रेगिस्तान के बीच मे फस जाते है, उस वक्त अपने बचपन के डर और राज़ एक दूसरे से सैर करते है, वो seen देख कर आपको भी अपने बचपन की हरकतें, नादानिया सब याद आ जायेंगे, और रही बात कांड की तो वो अगले दिन इनके साथ ही हो जाता हैं, फ़िरंगी लड़कियों ने रास्ता दिखाने के बहाने उनकी गाड़ी चोरी कर ली, यानि कि चितवन की गाड़ी जो उसे सबसे प्यारी थी, गाड़ी को ढूंढते ढूंढते पूरे फ्रॉड गैंग को पकड़वाया, इस दौरान आपको यह थोड़ा आपको ऐक्शन देखने को मिलेगा, यह चंदन का अलग रूप देखने को मिलेगा,अपनी परेशानियों को भागते भागते वो चले जाते है अपने mom dad से मिलने, ट्रिप में बिच-बिच में अपने बचपन की यादों को याद याद करते हुए रास्ता कटते जाता हैं, और अपने परेशानियों को भगा ने के लिये पोहोंच जाते है अपने घर, वह उन्हें देखने को मिलता है कि mom dad ने घर को टूरिस्ट प्लेस बना दिया है, जहाँ टूरिस्ट आते है और अडवेंचर करने और वहाँ उनके साथ रहते हैं, बच्चो से दूर रहते माँ बाप ने अपनी अगल दुनियां बना ली हैं,सब परेशानियां mom dad को मालूम होती हैं हमारे चुगल खोर चितवन की वजह से , mom dad दोनों कुछ रियेक्ट नही करते और अपनी परेशानियों को ख़ुद सॉल्व करने को कहते हैं, गाड़ी वाले कांड के बाद वो तीनो भी एक दूसरे से बात नही करते, प्रणव भी चंचल को ढूंढते हुए वहां आ जाता है और सचाई का एहसास होता हैं, सब अपने परेशानियों का बोझ लेके बैठे हुए थे, तब पापा और माँ उन्हें बचपन की बाते, जगड़े सब याद दिलाते है और हँसी मज़ा करके
अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करके नई शुरुआत करने को कहते है।

किसी ने सही कहा है जहाँ बड़े लोग होते है वह परेसानी ज़्यादा देर नही टिकती,ये कहानी में सब कुछ देखने को मिलेगा, comedy, ड्रामा,एक्शन,love, massage, सब इस लगता है किसी ने बगीचे के सारे फूल लेके एक बुफे बना के आपके सामने रखा है,इसमे सभी ने बोहोत बढ़या काम किया है एक दम रियल लगता है, इस webseries 5 episodes में पूरा किया हैं जो मुझे पसंद नहीं आया औऱ थोड़ी लंबी होनी चाहये थी, पर इतना बता दू की आप बोर बिल्कुल नही होंगे, राईटर को सलाम क्या लिखा हैं, एक एक डायलॉगस कमाल के है, वेसे बात दू की आकर्ष खुराना और सुमीत व्यास उर्फ अपने चंदन ने ये webseries लिखी है,डिरेक्ट राजेश कृष्णन ने बेहत अच्छी तरह से दर्शाया हैं ये सिर्फ season1 हैं उसकी season2 भी आ गई हैं, में वही देखने जा रहा हूँ, आप भी ये देख कर आ जाओ।