Enter PASSWORD - 3 in Hindi Film Reviews by Payal Sakariya books and stories PDF | Enter PASSWORD - 3

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

Enter PASSWORD - 3

{ हमने आगे देखा था कि - रोहन अपने ख्यालों में खोया हुआ था और तभी थोड़ी देर बाद वहां कोई आकर बैठता है । रोहन उसे देखता हैं। और कहता है – तुम ? }। अब आगे ....~
वो बच्चा रोहन को देखता है ,रोहन कहता है तुम्हारा नाम……. वो दोनो साथ में बोलते हैं- “आरव” । वो बस आके बैठ जाता हैं उसके पास cricket kit थीं। 5 मिनिट हो गई वह दोनों अभी तक कुछ नहीं बोले थे। रोहन शुरुआत करते हुए कहता है कुछ परेशान लग रहें हों ….. क्या आज का match हार गए हो ? आरव जवाब में कहता है” नहीं” रोहन पुछता हैं अगर जीत गए हो तो परेशानी क्या है? “ बस खुद से हार गया हुं ! रोहन – में कुछ समझा नहीं । खुद से हार गए हो _ मतलब ? Mom हमेशा कहती हैं कि हमारी competition खुद से होनी चाहिए ,तो ही हम आगे बढ़ सकते हैं। रोहन कहता है एकदम सही कह रही है आप की mom . दोनों थोड़ी देर बातें करते हैं। आरव कहता है अब मुझे निकलना चाहिए तभी रोहन दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए पुछता है so….. Are we friends ? 👨‍👦 आरव कुछ लम्हों तक कोई भी प्रतिभाव नहीं देता है । रोहन को लगा आरव को friendship नहीं करनी है। तो वह अपना हाथ वापस लेते हुए कहता है – कोई बात नहीं , Bye … तभी आरव रोहन के गले लग जाता है । और वो दोनों दोस्त बन जाते हैं ।

इस तरफ रिया घर पहोंचती है और आते ही रोहन के रूम। में जाती है पर उसे वहां रोहन नहीं दिखाई दिया तो वो राइमा से पुछती है – राइमा भाई कहा गए हैं ? राइमा जवाब में कहती हैं पता नहीं दीदी , हां…. वो कुछ परेशान लग रहें थे , मैंने उनसे पूछा भी - कुछ परेशानी से , आपको कुछ चाहिए ? लेकिन बिना बताए जैसे ही कुछ याद आया होगा तो बस गाड़ी की चाबी लेकर चले गए। राइमा कहती हैं एक काम किजिए दीदी आप उनको फोन करके पुछ लिजिए । रिया – ये सही कहा तुमने , रिया रोहन को फोन लगाती है । लेकिन रोहन ने फोन काट दिया । रिया कहती हैं ये क्या उन्होंने फोन क्यूं काट दिया ?? तभी रोहन घर में अंदर आता है और कहता है – क्या बहेना इतनी जल्दी मेरी याद आने लगी …? रिया – हां….. अपने खराब लम्हों को कोई भला कैसे भूल सकता है । रोहन कुछ भी कहे बिना सोफे पर बैठ गया और टी. वी. देखने लगा , वो मन ही मन में मुस्कुरा रहा था। राइमा को यह कुछ अलग लगा , वो सोचती है भैया हर बार मस्ती करते हैं , तो फिर आज क्या हो गया ….! वो रिया को कहती हैं , दीदी कुछ तो गडबड है। लगता है “ कोई मिल गया ” रिया कहती हैं क्या कोई मिल गया मूवी …? राइमा सर पर हाथ पटककर कहती हैं – क्या दीदी आप भी … रिया – oops. . sorry….. sorry समझ गई।वह रोहन के पास जाकर पुछती है – भाई “All is well ”……? Rohan reply करता है – “ yes sister ” रिया वापस पुछती है- तो “ Good News ”… इस बार रोहन कहता है –“ No my little sister” तो फिर आप क्यों मुस्कुरा रहे थे….? अरे कोई बात नहीं है। रिया अब रिपोर्टर के अंदाज में पुछती है~ में हुं रिया रिपोर्टर “News channel हमारे घर से”; तो आज हम जानेंगे रोहन से की उनका ऐसे मन ही मन में मुस्कुरा ने का राज क्या है वो रोहन के पास जाकर कहती हैं तो प्लीज़ आप बताइए यह राज की बात क्या है …? अब रोहन बोलना शुरू करता है – « तो आप सब शांति से सुनना में एक एक शब्द बताउंगा , लेकिन आपका पुरा ध्यान मेरे बोलने में होना चाहिए , हां… यह थोड़ी गंभीर बात है पर डरना नहीं क्युकी ऐसा कुछ होता नहीं है तो अब ध्यान से सुनिए मेरी बात » अब रिया और राइमा दोनों थक जाती है रिया कहने लगती है अब आगे की बात हम कल करेंगे । रोहन – हांश…. कितना सारा बोल दिया जो नहीं बोलना था वो भी बोल दिया। कहकर बैठ गया । अब रिया कहती हैं “ क्या भाई आप भी…… दोनों भाई- बहन मस्ती कर रहे थे । राइमा ये देखकर खुश होती हैं , तभी रिया राइमा से पुछती है – अब तुम्हें क्या हुआ…? राइमा - अरे कुछ नहीं दीदी बस आप दोनों कितने अच्छे से रहते हैं वहीं सोच रही थी। तभी राहुल का फोन आया रोहन कहता है ~ लो लग गया राहुकाल~ रिया गुस्से वाली आंखें करके पुछती है – क्या बोला आप ने …..? रोहन कहता है अरे कुछ नहीं बस राहुल का कोल आया ऐसा बोल रहा था कयु राइमा …? राइमा कहती हैं लगता है मैंने किचन में कुछ खुला रख दिया है ऐसा कहकर वह चली जाती है। रिया कहती हैं भाई आप को तो मैं देख लूंगी।रोहन कहता है पहले जाकर राहुल को देखो ।रोहन राइमा से कहता है – मेरे लिए प्लीज़ एक कप black coffee बना दो ….*
दुसरी तरफ आरव घर जाकर उसकी मम्मी से बात करते कहता है - mom आज मैंने एक नया friend बनाया ,नहीं….. नहीं… एक लंबा friend बनाया ।उसकी mom डांटते हुए कहती हैं – ऐसा नहीं कहते , अपने दोस्त के बारे में कोई भला ऐसे बात करता है….! Sorry mom….🙁 अब नहीं कहुंगा चलो अब बताओ आप ने अपने दोस्त के साथ क्या बात की…? कुछ नहीं वो एकदम आपके जैसे बात कर रहे थे।। same आप की copy .आरव कहता है एक बात पूछूं..? आप इतना सारा काम क्यूं करते हो …? Mom reply - आपकी हर एक इच्छा पूरी करने के लिए ।मतलब मुझे भी बड़ा होकर इतना सारा काम करना पड़ेगा …..? हमम… लेकिन आप आज ऐसी बाते क्यों कर रहे हैं…?आरव ~ कुछ नहीं बस ऐसे ही _ चलो good night .


इस तरफ रिया को नींद नहीं आ रही थी। वो उठकर बाहर आती है, तो देखती है रोहन के रूम की लाइट चालू थी ।वो सोचती है कि – भाई अभी तक नहीं सोये है ..? और वो आगे बढ़ती है , देखती है रोहन कुछ काम कर रहा है। वो जाकर पुछती है _ भाई अभी तक आप क्या कर रहे हैं ‌? रोहन ~ बस कुछ नहीं ये सभी data checkकर रहा था रिया – किस बारे में? रोहन ~ ये सभी Application के बारे में , तुम्हें पता है रिया … आजकल लोगों का समय तीन चीजों में खोया रहता है – [1]। :- Online Gaming [ 2]:- editing and [ 3]:- Money earning for free by various means . पता नहीं ये लोग कब समझेंगे कि इससे money earn नही but waste जरुर होते हैं । रोहन ये सभी बातें कर रहा था , रिया वहां ही सो जाती है । रोहन कहता है – ये देखो में यहां पर बातें किते जा रहा हूं और यह तो सो गई । रोहन आगे देखता है तो ऐसी Application launch हुई है जो ये तीनों needs satisfy हो जाती है और उसका नाम है Earn by Editing …… अब रोहन भी यहां से काम बंद कर के सो जाता है।

अगली सुबह चौँका देने वाले समाचार आते हैं।