Call your mother - 11 in Hindi Book Reviews by Yashvant Kothari books and stories PDF | पुस्तक समीक्षा - 11

Featured Books
Categories
Share

पुस्तक समीक्षा - 11

पुस्तक समीक्षा

काल योर मदर

अमेरिकी फ़िल्मकार बेरीसोनेनफ़ेल्ड की आत्मकथा काल युओर मदर के नाम से हार्पर कोलिन सेइसी मार्च में अमेरिका में छप कर आइ है

यह पुस्तक इस मायने में विशेष है की लेखक ने बहुत संघर्ष किया है

फ़िल्मी दुनिया में नाम कमाने की इच्छा रखने वाले नए लोगों यह पुस्तक ज़रूर पढ़नी। चाहिए वैसे भीभारत में आत्म कथा कौन लिखता है ओर ऐसी ईमानदारी से तो बिल्कुल भी नहीं

बेरी की प्रमुख फ़िल्मों के नाम है

Bloodsample
Raising ऐरिज़ोना
Men in ब्लेक
Netflix परधारावाहिक
beri को ज़्यादा मित्र नूरोटिक बताते है साईकिक ओर नूरोटिक़ के बीच ही कहीं जिनीयस होताहै
बेरी को इस श्रेणी में रखा जा सकता है
पुस्तक पहले सो पन्ने बेरी ने अपने बचपन को दिए हैं वो अपने माँ बाप के साथ रहता है मगरउसकी कोई काम धाम नहि करती बेरी खुद को दत्तक पुत्र ही समझता रहा
हाई स्कूल के बाद बेरी एक फ़ोटोग्राफ़ीकी दुकान पर काम करने लगा उसने एक पुराना केमराले लिया मगर मन नहि लगता था
उसके माँबाप ने उसे Newyork
यूनिवर्सिटी में फ़िल्म में पढ़ने भेज दिया ताकि वो इधर उधर भटके नहीं फ़ीस देने के लिए भीराज़ी हो गए मगर दो नहि
बेरी की परेशानी बढ़ती है तीन साल का कोर्स कैसे पूर हो पास होने के लिए लघु फ़िल्में भीबनानी थी गर्ल फ़्रेंड भी चाहिए
अपने डिसर्टेशन में बेरी ने supermen फ़िल्म बानाई मगर बाद में वॉर्नर brother ने बना दीं
बेरी पास तो हो गया लेकिन आर्थिक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआं
बेरी यूरोप गया लॉस अंजलिस आ गया यहीं हैं होलिवूड याने फ़िल्मों का स्वर्ग
बेरी ने निर्देशन का काम ले लिय
Newyork के एक कमरे से उठ कर बेरी बाहर निकला उसने दुनिया देखना शुरू किया
कमाने खा उसकी फ़िल्म ऐरिज़ोना व मेन इन ब्लेक ने खूब नाम कमाया
पुस्तक के दूसरे भाग में बहुत कुछ है फ़िल्मी दुनिया के क़िस्से सेक्स पोर्नोग्राफ़ि अड़ फ़िल्मों केमज़े ओर भी बहुत कुछ
इतना की पंद्रा साल पहले जिस व्यक्ति ने मैक्रो देने से मना कर दिया उसी बीबी से शादी करली
अभी बेरी काम पर है
वास्तव में यह एक संस्मरण पुस्तक है जो मज़ेदार है मसालेदार है ओर ईमानदार है
बेरी के जीवन से नए फ़िल्मकार बहुत कुछ सीख सकते है
सफलता के लिए बेरी ने सब कुछ किया हाई नहि उसे लिखने की हिम्मत भी दिखाई बेरी को कई पुरस्कार भी मिले उनकी बड़े बजट की फ़िल्में भी सफल हुयी है एक सिनेमेटोग्राफ़र से शुरू करके बेरी ने फ़िल्मी दुनिया MA ऊँचाई छू ली

पुस्तक में प्यार घृणा

ऐक्शन साहस दुस्साहस कोमेडी हॉरर ओर कुछ पॉर्नाग्रफ़ी है

अमेरिका के खुले संसार कभी वर्णन है

जो भी लिखा है वो सच है ओर यही इस किताब की विशेषता है

पुस्तक भारत में भी उपलब्ध है

मेने यह पुस्तक लाइब्रेरी से लेकर पढ़ी है तथा यह परिचय भारतीय फ़िल्म निदेशकों के लिए पेश किया है

बेरी अपनी प्रेमिकाओं का भी बेबाक़ चित्रण करते है शादी का भी रोचक वर्णन है

जेरी सेनफ़ेल्ड ने सही कहा है कि यदि हेल्मेट बेरी के साथ रहना होतों यह breeze होगा

पोर्नो ग्राफ़िक्स के कारण पुस्तक कुछ कुछ अश्लील लगती है मगर यही खुले संसार की माया है

इस पुस्तक की कही भी छुपने वाली पहली समीक्षा