Fouji si mout in Hindi Poems by अर्चना यादव books and stories PDF | फौजी सी मौत

Featured Books
Categories
Share

फौजी सी मौत

मृत्यु सभी की आनी एक दिन
पर आए ऐसी हे भगवान
मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

जब से मैंने होश संभाला
गरीबी देखी कंगाली देखी
दो वक्त की रोटी के लिए
मजदूरी और भंगारी देखी
फिर भी नहीं चाहूँ मैं सोना चाँदी
न सुख सुविधा का कोई सामान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
बस मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करूँ
ऐसे कहाँ मेरे हालात
बस इतना ही बना दे मुझको
के पास कर लूँ सारे इम्तहान
और भले बनूँ ना टाटा बिरला
न अम्बानी सा महान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
बस मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

सपना मेरा ज्यादा बड़ा नहीं
चाह मेरी बस छोटी है
रियल लाइफ का हीरो बना दो
ख्वाहिश मेरी इतनी ही है
हाँ नहीं होना मुझे फेमस वेमस
नहीं छूना मुझे आसमान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
बस मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

राजनेताओं सा भाषण नहीं
मेरा कर्म ही मेरी पहचान हो
मैं चलूँ तो दल बल साथ चले
हर नज़र में मेरे लिए सम्मान हो
जय जयकार के नारों से
गूँज रहा हो पूरा आसमान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
बस मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

भारत का सर्वोच्च सम्मान मिले
हर दुआ में मेरा नाम मिले
हर आँसू पर मेरा लिखा हो
हर ग़ज़ल में मेरा नाम सजे
और तिरंगे में लिपटा रहूँ मैं
हर तरफ हो बस मेरा गान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
बस मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

देश मेरा मेरी जान से प्यारा
देश की रक्षा फर्ज हमारा
देश पे मिटने वाला देखो
चमकता है बन के सितारा
जिऊँ तो मैं देश के खातिर
मरने पर हो मेरा सम्मान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
बस मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

फौजी बनना बनकर भी शहीद होना
होती बड़ी गौरव की बात
भूल तो जाते कुछ दिनों के बाद लोग
पर एक्कीस तोपों की सलामी का अलग अंदाज
लगता है मरना सफल हो गया
अब कुछ नहीं है इसके बाद
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
सिर्फ मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

ऐसी ही होती शहीदों की विदाई
जब देश के लिए मिट जाते हैं
देश में तो वीरों की कमी नहीं
यहाँ भावों में मिल जाते हैं
यहाँ राजनीति की बिसात में
सिर्फ वीर ही बिछाए जाते हैं
देश पर मरने के जज्बे में
सही गलत भी समझ नहीं पाते हैं
अब बस हाथों में तिरंगा हो
हो भारतमाता का गान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

वीर को वीर बताने
देश की जनता उमड़ पड़े
मीडिया वाले भी आएं
कि हमको भी कोई खबर मिले
राजनेता भी आएं ऐसे
कि हमारा भी थोड़ा नाम हो
फिर भले ही कोई खबर न ले
किस हालत में सब सड़ रहे
अभी तो उमड़े लाखों की भीड़
सब गाए बस मेरा गान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

देश का कर्ज तो हम पर ही है
हमने ही इसे चुकाना है
और बाकी तो राज करेंगे
बस हमें ही फर्ज निभाना है
राजनीति के चक्कर में शायद
मोहरा हमें बना दिया जाय
पर हम हो वीर सिपाही फौजी
जिसे सबकी लाज बचाना है
बस जन्मभूमि की सेवा करते
मेरा भी हो जाए कल्याण
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
बस मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
रो रहा हो सारा जहान...

इस पर भगवान खुश होकर बोले
देखो पगले मेरी बात सुनो
फौजी बनना आसान नहीं
माँ बाप परिवार छोड़कर
घरबार छोड़ना आसान नहीं
तू माँग ले मुझसे कोई और वचन
देश के लिए मरना भी आसान नहीं

जो जिद करेगा तो सुनले बच्चे
ठीक है तू मर भी ले
क्या कीमत देश चुका पाएगा
तू शहीद अमर तो हो जाएगा
क्या परिवार सहन कर पाएगा

इस पर गर्व से बोला बच्चा
फौजी का परिवार तो
खुद ही फौजी होता है
माँ बाप कलेजे पत्थर रखकर
बेटे को सरहद पर भेजता है
इस धरती की हर पत्नी चाहे
मेरा पति एक फौजी हो
फौजी का बेटा खुद को
सबसे धनवान समझता है
फौजी का परिवार तो
खुद ही फौजी होता है
इस धरती माँ की गोदी में
सदा वीर की हो मेरी पहचान
बस इतना ही कर दो हे भगवान
पूरे हो जाएं सारे अरमान
मैं सोया रहूँ पुष्प सेज पर
जय जय कार करे सारा हिन्दुस्तान
गुणगान करे मेरा देश महान
मुझे वीर कहे सारा संसार...