MY FRIENDS SECRET in Hindi Short Stories by YK. books and stories PDF | MY FRIEND'S SECRET

The Author
Featured Books
Categories
Share

MY FRIEND'S SECRET

MY FRIEND’S SECRET :- YashVardhan
Zoya एक software engineer है । वो एक software बनाने का सोच रही थी। एक एसा software जो android phone मे install करने से जब भी phone की battery 30% तक पहुँच जाती है तो उस app को use करने से
battery 70% और charge हो जाती है। वो app nitrogen से battery charge कर सकता है। क्यो की atmosphere मे nitrogen 78% है। जो
सबसे ज्यादा है atmosphere मे। तो इस तरह का app बनाने की कोशिस कर रही थी Zoya। लेकन app support नही हो रहा था किसी भी phone मे, इस
वजह से वो काफी परेशान हो रही थी।
कुछ दिन बाद Zoya का car accident हो जाता है और उस वजह से वो चल नही पाती क्योंकि उसके दोनों पैर paralyzed हो चुके थे। इस वजह से वो अब
घर पर ही रहती थी जिस वजह से वो काफी depressed हो गई थी। अब काफी depressed होने के बाद Zoya social media मे fake account बनती है Noor नाम का। फिर वो एक Rajiv नाम के लड़के से बात करती है, social media पर , फिर काफी दिनों तक दोनों बातचीत करते है। और दोनो के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो जाती है।
फिर Zoya ; Rajiv से पुछती है की तुम क्या करते हो और Rajiv कहते है की वो hardware engineer है। फिर Zoya; Rajiv से अपने app बनाने की बात
share करती है। और फिर Rajiv कहता है की idea तो अच्छा है लेकिन उसके लिए उन्हें एक बार मिलना होगा। तो तुम्हें जब time हो तब हम मिल सकते है। और Rajiv कहता है की तुमने profile मे अपना photo भी नही रखा , तो अपना photo रख देना , तो मे तुम्हें पहेचान सकु ।

अब Zoya परेशान हो जाती है क्योंकि वो Rajiv से नही मिलना चाहती । क्योंकि वो चल नही सक्ति थी । तो Zoya अपनी दोस्त Raveena को ये बात बताती है । और उसे request करती है की वह Rajiv से मिले Noor बनके और app के बारे मे बात करले। और Raveena मान जाती है।
फिर Zoya, Raveena का photo Rajiv को भेज देती है। अब Rajiv और Raveena जो Noor बनके Rajiv से मिलती है। वो दोनों काफी बातचीत करते
है। कफिर दोनों app के बारे मे बात करते है। Rajiv कहता है की idea तो बहत अच्छा है लेकिन जैसे तुमने कहा app support नही कर रहा वो इस लिए क्योंकि हम जो android phone use कर रहे है वो phone की battery मे nitrogen sensitive device attach करना होगा जिससे battery charge हो सक्ति है, मैं यह battery कुछ दिनो मे बनाने की try करता हूँ। उसके बाद हम
वापस मिलेंगे।
फिर कुछ दिनो बाद Rajiv और Raveena वापस मिलते है। फिर वो app को start करते है । और battery 30% से 70% तक charge हो जाती है। nitrogen sensitive battery की मदद से। अब Rajiv; Raveena से कहता है की हमे इसे launch कर देना चाहिए। और दोनो 50-50% profit share कर लेंगे। और इस app का नाम क्या रखेंगे?
अब Raveena को Zoya ने पहले ही कह दिया था की अगर app launch करने की बात आए तो Raveena अपना नाम मतलब Noor नाम से ही launch
कर दे। और फिर Zoya उसे ये करने के लिए 10% profit देने की बात भी करती है। लेकिन Raveena को ये गलत लगता है की अगर future मे किसी को पता चला के ये app उसने नही बनाया है तो उसकी बदनामी होगी।
फिर Raveena , Rajiv को सब सच बता देती है। की ये app उसने नही बनाया और उसका नाम Noor नही है , Raveena है और ये app उसकी friend Zoya ने बनाया है। लेकिन उसका car accident हो गया है इसकी वजह से वो चल नही सक्ति । इसी लिए वो media मे नही आना चाहती और अपना नाम भी नही बताना चाहती ।

फिर Rajiv; Zoya से मिलता है और उसे समजता है और मना लेता है की उसे घबराने की ज़रूरत नही है और फिर वो लोग app launch कर लेते है। फिर
app का profit 50-50% share कर लेते है। और फिर वो लोग Noor नाम से app launch करते है।
फिर कुछ दिन बाद Rajiv अपने एक दोस्त से मिलने जाता है। जिसका नाम Dhiraj है। फिर Rajiv; Dhiraj को 50% profit का check देकर कहता हैं ये
लो तुम्हारा check. Dhiraj जो की बोल नही सकता Rajiv को एक page पर लिख कर कहता है की किसीको तुमने बताया तो नही ना की वो battery मैंने बनाई थी।
Rajiv फिर उसे सब बात बताता है की Dhiraj जिस के साथ social media पे Rajiv बनकर बात कर रहा था वो लड़की का नाम Noor नही Zoya था। फिर
Dhiraj ; Rajiv से कहता है की मेरे बारे मे तुमने किसी को बताया तो नही है ना?
और Rajiv कहता है की तुम्हारा Raaz मैंने Raaz ही रखा है।