Me aur mere ahsaas - 3 in Hindi Poems by Darshita Babubhai Shah books and stories PDF | मे और मेरे अह्सास - 3

Featured Books
Categories
Share

मे और मेरे अह्सास - 3

मे और मेरे अह्सास

(3)

अकेले है फिर भी व्यस्त्त रहते हैं l
अपने आप मे ही मस्त रहते हैं ll

*****

दिल्लगी कर ने आया है वो l
जिंदगी मेरी बन गया है वो ll

******

दिल की धड़कन मे रहते हो l
किसी के नहीं सिर्फ मेरे हो ll

*****

तुज से मिलने के अंगिनत बहाने है पास मेरे l
तू भी तो बात करने के लिए हरपल तैयार है ll

*****

दिल के दरवाजे खोल दो l
आज खुलके तुम हस दो ll

*****

वक़्त का खेल है सब l
बस यही खेल हम नहीं खेलते ll

*****

पतंग मे याद लिखकर
खुदा को
वॉट्सअप
भेजा है ll

*****

अरमानो को खुले
आकाश में
छोड़ दिया है l
देखे कितनी ऊंची
उड़ान भरने
वाले है ll

*****

मुस्कुराहट को गहना
बना दिया है l
लोग समझते हैं
सब ठीकठाक है ll

*****

महफिल मे ना कोई खुशी महसूस हुईं l
रह रहकर आज तेरी कमी महसूस हुईं ll

*****

कहने सुनने के लिए कुछ नहीं है रहा l
आज खुलके तुमने सब कुछ है कहा ll

*****

कभी कभी शांति की
प्राप्ति के लिए
अंदर के शोर को
शांत करना चाहिए ll

*****

ढाई अक्षर के
शब्द के
इर्द गिर्द
दुनिया
चलती है ll

*****

तुजे जितना करीब पाती हूं l
तुजे उतना अजीब पाती हूं ll

*****

तेरे साथ होने से
लगता है l
सारी दुनिया
मेरे पास है ll

*****

देर से आने की
आदते अपनी
बदल दालों l
राह तकते तकते
आंखे थक
चुकी है ll

*****

आज हमारे चहरे से
नजर नहीं हट
रहीं आपकी l
कुछ नेक इरादा
नहीं लगता है
जनाब आपका ll

*****

बेपनाह प्यार किया है l
बेइंतिहा प्यार किया है ll
तुझे जाने जाना टूट के l
मेरी जान प्यार किया है ll

*****

सुहानी यादो का
पतारा क्यों खोले बेठे हो l
पुरानी यादो का
पतारा क्यों खोले बेठे हो ll
कई बार ऐसा लगा
साथ हर बार रहते हो l
तूफानी यादो का
पतारा क्यों खोले बेठे हो ll

*****

जिनका वीर सरहद
पर शहीद होता है l
उस घर का हर
सदस्य शहिद होता है ll

*****

जीने की चाह
मन में विस्वास
खुद पे भरोसा
मजिल की तड़प
रास्ते बना देते हैं ll

*****

गुलाम थे तो
अच्छा था l
आजाद क्या हुए
वादों-जातिवाद मे
बट गए ll

*****

हर बार तुम्हारी याद
दिल को सुकून दे जाती है l
मन को शांति और सुख
का अनुभव होता है ll

*****

लगता है आजादी
इत्तफाक से मिली है l
वर्ना देशवासियों को
इस की कदर होती ll

*****

रातें मेरी
नींद उसकी ll

*****

तुम खुदा का
दिया गया वो तोहफ़ा हों l
जिसे दुनिया
की नजरो से बचाना है ll

*****

मतलबी नहीं है
कि भुला देगे l
ये तिश्नगी अब
ना बुजने देगे ll

*****

बात इतनी सी उन्हें खल गई l
आज मेरी हुकूमत चल गई ll

*****

आई थी तूफान लेके बड़ा l
रात काली बेअसर ढल गई ll

*****

कंटको के साये मे देख लो l
फूल सी कोमल कली पल गई ll
१-२-२०२०

*****

सुहानी जिंदगी महसूस होती है l
रसीली जिंदगी महसूस होती है ll

*****

हुश्न की आंख मे तूफान देखा तब l
नशीली जिंदगी महसूस होती है ll

*****

गुलाबी फूल राहो मे बिछाएं है l
परी सी जिंदगी महसूस होती है l|

*****


उस डोर से गुज़र रही हूँ l
जिस डोर मे तु ही तु हैं ll

*****

सुकून मिल गया है, जब से तू जिंदगी में सामिल हुआ है l
किसे शुक्रिया कहे तुजे या रबको जिसने तोहफा दिया है ll

*****

तेरे आने की खबर है l
हवाए महकी हुई है l
फ़िज़ाए बहकी हुई है l
हमारे दिल की
धड़कने तेज हुई है ll

*****

बाग मे खिले हुए हर
फूलों को जी जान से
संभालना चाहिए ll