Keshav and Sharma : EP 080 - Encounter in Hindi Moral Stories by The Real Ghost books and stories PDF | केशव एंड शर्मा - : EP 080 - Encounter

Featured Books
Categories
Share

केशव एंड शर्मा - : EP 080 - Encounter


Keshav & Sharma is a cartoon series originally started by Men's HUB & Daaman Welfare Society with the help of Volunteers. Mr. Diljeet & Mr. Anupam Dubey are main artists of the series and the scripts is written by volunteers. Keshav & Sharma are two main chracters reprsenting out societie's biased and logic less behaviour. There are few more chracters with these two leading chracters.



K & S : Encounter

विकास : बहुत बढ़िया काम किया पुलिस ने सही इन्साफ किया

केशव : पुलिस का काम इन्साफ करना कब से क्या हो गया पुलिस का काम तो जाँच करके आरोपी को इन्साफ के लिए अथॉरिटी के पास पेश करना है

विकास : अथॉरिटी मैं दम नहीं है इसीलिए पुलिस ने सही किया

केशव : नाके पर रिश्वत कौन लेता है

विकास : पुलिस

केशव : झूठे एनकाउंटर कौन करती है

विकास : पुलिस

केशव : मासूम लोगों को झूठे केस मैं जेल कौन भिजवाती है

विकास : पुलिस

केशव : FIR लिखने के लिए पैसे कौन मांगती है

विकास : पुलिस

केशव : गुंडों के अलावा हफ्ता कौन वसूल करती है

विकास : पुलिस

केशव : अवैज्ञानिक तरीकों से जांच कौन करती है

विकास : पुलिस

केशव : डंडे के जोर पर जुर्म कौन कबूल करवाती है

विकास : पुलिस

केशव : लेट लतीफ़ होने के लिए कौन बदनाम है

विकास : पुलिस

केशव : वर्दी वाला गुंडे किसके लिए इस्तेमाल होता है

विकास : पुलिस

केशव : तो किस दम पर कह रहे हो की पुलिस ने इन्साफ किया

विकास : अपराधी ने बलात्कार और मर्डर किया था

केशव : अपराधी नहीं आरोपी

विकास : यह टेक्निकल बकवास है और इसी वजह से ही लोगों की हिम्मत बढ़ती है

केशव : तुम्हारा मतलब है की जब रेप जैसा अपराध हो तो किसी को भी उठा कर शूट कर दो

विकास : किसी को भी नहीं अपराधी को

केशव : अपराधी कौन है इसे कौन तय करेगा

विकास : !!!!!!!

केशव : चलो छोडो वर्तमान केस पर आओ

विकास : वर्तमान केस मैं जो अपराधी है उसे ही पकड़ा गया है

केशव : क्या तुम घटना स्थल पर मौजूद थे

विकास : नहीं

केशव : कोई और ऑय विटनेस है क्या

विकास : नहीं परन्तु पुलिस ने जाँच की है और अपराधियों ने कबूल किया है

केशव : वर्तमान केस से कठुआ केस मैं भी पुलिस ने रोशन को आरोपी बनाया था और और आरोपी कहीं दूर एग्जाम दे रहा था

विकास : बिलकुल बेगुनाहों पर आरोप लगाए है और डंडे के जोर पर कबूल भी करवाया है

केशव : इस केस मैं क्यों लड़के बेगुनाह नहीं हो सकते

विकास : पुलिस ने बताया और मुझे यकीन है

केशव : तो मामला पुलिस का नहीं बस तुम्हारे यकीन का है

विकास : हां शायद

केशव : क्या यह मुमकिन है की अगर केस चलता तो आखिर मैं लड़के बेगुनाह पाए जाते

विकास : शायद

केशव : तो एनकाउंटर गलत हुआ व सही

विकास : सही हुआ

केशव : कैसे

विकास : एनकाउंटर से लोगों मैं डर पैदा होगा

केशव : फिर चाहे मरने वाले बेगुनाह ही हो

विकास : क़ुरबानी समझ लो

केशव : चलिए विकास जी फिर इस समाज सेवा के लिए आपकी क़ुरबानी दी जाये आखिर भगत सिंह पहले अपने घर मैं ही पैदा होना चाहिए

विकास : नहीं नहीं मैं नहीं

केशव : चलिए फिर अपने लड़के को कुर्बान कीजिये

विकास : कैसी बात करते है आप पगला गए है केशव जी

केशव : मतलब की आप क़ुरबानी नहीं देना चाहते परन्तु दूसरे देते रहें आप जश्न मानते रहे

विकास : गरररररर्र गरररररर्र

विकास : गर
केशव : सबका यही हाल है

The Real Ghost
http://menshub.info