7fhvkjohurrycjpkgyr7 in Hindi Love Stories by Uhugvvuv Uguh8uhu books and stories PDF | हमारी समानताए

Featured Books
Categories
Share

हमारी समानताए

हम आज आपको एक ऐसी दैलचस्प और वास्तवीक प्रेम कहानी से जानकार करेगे की जीसे पढ कर आपको शायद ही यकीन आए की ऐसी भी कोई प्रेम कहानी हो सकती है भला,

आपने बहोत सी प्रेम कहानीया सुनी होगी,देखी होगी और पढी भी होगी मगर येह कहानी कुछ अनोखी सी है,

आपने बहोत सी समानताए (equalities)हर कीसी प्रेमी जोडो में (couples) मे देखी होगी मगर ईस प्रेम कहानी के जोडी (couple) जैसी समानताए (equalities) आपने शायद ही कही देखी या सुनी होगी,

तो आइए जानते है,

इस प्रेम कहानी में
लडके का नाम है मीत
और
लडकी का नाम है मोना

यह दोनो पेहली बार सोसीयल मीडीया(social media) के माध्यम इन्स्टाग्राम (instagram) द्वारा मीले थे,

अब इन दोनो की समानताओ (equalities) पर आपको शायद यकीन ना आए,

अरे..
रुको रुको बताते है..

इस कहानी मे
मीत का मुंह बोला नाम मोन्टु है और
मोना का मुंह बोला नाम भी मोन्टु है,

मोना गुजरात से है और
मीत भी गुजरात से ही है,

मोना धर्म से ब्राहमीन है और
मीत भी धर्म से ब्राहमीन है,

मोना सबसे ज्यादा महादेव से आस्था रखती है और
मीत भी सबसे ज्यादा महादेव से आस्था रखता है,

मोना की कीसी भी बात,कार्य और समस्याओ को सुलझाने की कुशलता और
मीत की भी कीसी भी बात,कार्य और समस्याओ को सुलझाने की कुशलता एक जैसी ही है,

मोना को गाने गाना बहुत पसंद है और
मीत को भी गाने गाना बहुत पसंद है,

मोना की उम्र और
मीत की उम्र भी एक ही है,

जिवन साथी को लेकर
मीत की सोच और भावनाए एवं
मोना की सोच और भावनाए भी एक जैसी ही है
जैसे की सपनो के राजा और रानी,

अब जब सपनो पे ही बात आ पहोची है तो आपको हम यह भी बता दे की
दोनो को कभी कबार सपने भी एक जैसे ही आते है

कभी कभी उनके जिवन मे घटीत हो रही एसी घटनाए जो उन्हे कभी कबार ऐसा प्रतीत करवाती है की मानो वह घटनाए उनके जिवन मे पेहले भी एक बार घटीत हो चुकी हो,

मोना के बचपन में हुए हादसे और
मीत के बचपन में हुए हादसे भी एक जैसे ही है
फीर वह चाहे अच्छे हो या बुरे,

एसा मानो की जैसे कुदरत ने उन दोनो को एक दुजै के लीए ही जन्म दीया हो,

यहा तक की दोनो का जन्म हुआ तब उनकी संस्कार विधी भी गुजरात के चोटीला में हुइ थी,

अकसर सभी प्रेमी जोडे अपने अपने बीते हुए जिवन या बचपन की बाते एक दुसरे से कहते है,
बस वैसे ही मीत मोना ने जब एक दुसरे से अपने जिवन की बात कही तब जाके दोनो को समझ आया की ऐसी भी समानताए(equalities)उन के जिवन मे पेहले से ही है,

आपने शायद गौर ना कीया हो मगर मीत मोना की राशि (सिंह) भी एक ही है,

यहा तक तो ठीक है मगर मीत मोना का ब्लड ग्रुप भी समान (B ) है,

देखा हुई ना चौका देने वाली बात,

की सीर्फ शरीर अलग मगर जान तो एक ही बनाई है कुदरत ने उनके लीए,

और एक खास बात की यह कहानी कीसी और की, या कोई लेखक द्वारा रचीत, या काल्पनीक नही
मगर वास्तवीकता में खुद हमारी ही है..

हम खुद कभी कबार तो चौक जाते है की ईतनी सारी समानताए(equalities)आखीर हम दोनो में या हमारे जिवन मे क्युं और कैसे है?..

आखीर जो भी है हम दोनो इसे सहर्ष स्वीकारते है
कयुकि..
जो कुछ भी हो यह सब हमारे महादेव द्वारा की हुई रचना है और उन्ही की इच्छा है..

उन्ही की इच्छा से हम दोनो मे इतनी समानताए है..
उन्ही की इच्छा से हम एकदुसरे से मीले है..
और
उन्ही की इच्छा से हम एकदुजे के साथ है..

शायद इसीमे उनका कोइ उदैस्य रहा होगा..

क्युकी श्रिमद भागवद गीता मे मैंने पढा है की "इस संसार मे जो कुछ भी होता है वह कीसी ना कीसी कार्य या उदैस्य की पुर्ती हेतु ही होता है"

परमात्मा की इच्छा के बीना इस समग्र सृष्टि मे एक पत्ता भी नही हीलता।

हमारी इस कहानी को पढने केलीए आपका धन्यवाद।

ज्यादा जानकारी केलीए संपर्क करे,
मीत श्रीमाली
6354720351
9687900981

Meet.shrimali.444@gmail.com

@मीतमोना

©tu_ane_taaru_maaru_naam