Baal roop in Hindi Motivational Stories by Sohail Saifi books and stories PDF | बाल रूप

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 52

    નિતુ : ૫૨ (ધ ગેમ ઇજ ઓન)નિતુ અને કરુણા બંને મળેલા છે કે નહિ એ...

  • ભીતરમન - 57

    પૂજાની વાત સાંભળીને ત્યાં ઉપસ્થિત બધા જ લોકોએ તાળીઓના ગગડાટથ...

  • વિશ્વની ઉત્તમ પ્રેતકથાઓ

    બ્રિટનના એક ગ્રાઉન્ડમાં પ્રતિવર્ષ મૃત સૈનિકો પ્રેત રૂપે પ્રક...

  • ઈર્ષા

    ईर्ष्यी   घृणि  न  संतुष्टः  क्रोधिनो  नित्यशङ्कितः  | परभाग...

  • સિટાડેલ : હની બની

    સિટાડેલ : હની બની- રાકેશ ઠક્કર         નિર્દેશક રાજ એન્ડ ડિક...

Categories
Share

बाल रूप

बाल रूप बड़ा ही चंचल और अस्थिर होता हैं भावनाओं की इस पड़ाव पर कोई एक दिशा नहीं होती क्षण भर मे माँ से रूठ जाता हैं और अगले ही क्षण माता की ममता का प्यासा कभी तो धीट हठी तो कभी परम दयालु जब हम स्वम के बाल काल के परम आनंद का पुनः आभास करते हैँ तो लगता हैँ वो काल किसी और ही संसार मे बिता था
भोजन करने की आवश्यकता तो ज्ञात होती थी किन्तु उसके आने की चिंता बनाने की चिंता का दूर दूर तक कोई ज्ञान ना था
यदि किसी मित्र के माता पिता ने उसको कोई उपहार या मनोरंजन पूर्ण खिलौना दिया हो तो उसकी लालसा अवश्य आती थी मगर माता पिता की खाली जेबो की रत्ती भर भी परवा ना होती



यदि मन चाही हर इच्छा पूरी करदे तो केवल एक मुस्कान दिखाते
वही कोई एक इच्छा भी अधूरी रहे जाती तो उनको पाने के लिये लाखो जतन कर जाते
रूठते तो बिन मौसम बरसात की भांति आंसू बहाते
उदासीनता का बेसुरा राग गाते
बात कुछ भी हो भोजन से भी दुश्मनी निभाते
भूके प्यासे एक कोने मे अनशन कर स्वयं को बैठाते
अगर कोई मानाने आजाये तो उनसे रूठते
और खुद से दूर भगाते
अगर ना आये कोई हमें देखने
तो फिर भोली सूरत मे आंसू भर सब को लुभाते
कोई तो मान लो मेरी यही इच्छा जताते
इस बाल काल मे बहुत सी घोर समस्या और विडम्बना होती हैँ जिनमे से एक ह्रदय कपकपा देने वाली समस्या थी विद्यालय से अध्यापक द्वारा छुट्टीयों का मिला कठोर कार्य
हम अक्सर सोचते यदि छुट्टीयों मे भी स्कूल का कार्य करना पड़े तो छुट्टी दी ही क्यों
खेर अभी लम्बी छुट्टीया हैँ बहोत समय हैँ कर लेंगे और इस प्रकार के भ्रम मे सारी छुट्टीया सटासट किसी रेल गड़ी की तरह हमारे सामने से निकल जाती और हम रेल गड़ी को देखने मे अंतिम समय तक मग्न रहते
और रेल के निकल जाने के बाद हमें रेल को छोड़ देने की भूल की गंभीरता का अनुभव होता उसके दुष्ट परिणाम का आभास होता तो अंतिम समय मे एक ही दिन के भीतर सारा कार्य समाप्त करने के अटल उदेश्य से भर बैठ कर लिखने लगते लिखने की गति इतनी अधिक होती के लगता बैलगाड़ी मे घोड़े बांध दिये हो जिनकी गति अधिक और संतुलन डगमगाया हुआ बिचारे अक्षरों की बड़ी दुर्गति होती पर हमारा लक्ष्य केवल दिया गया कार्य पूरा करने का होता हैँ किसीको लिखा समझ मे आये या ना आय हमारी बला से एक कठिन परिश्रम करने के पश्चात् घड़ी मे समय देखने की चेष्टा उत्पन्न होती हैँ
और जब घड़ी को देखते हैँ तो घोर आश्चर्य मे पड़ जाते हैँ केवल एक घंटा हुआ हैँ अब अपने कार्य को जाँचने की परम इच्छा जागरूक होती है तो एक ओर अचंभित कर जाने वाला दृश्य आँखो को दीखता हैँ अभी तक दो ही पन्ने पुरे हुए हैँ ये तो असम्भव कार्य हैँ अति असम्भव और आत्मा बल टूट जाता हैँ
फिर भयभीत करने वाली एक कल्पना शक्ति का विकास होता है जिसके कारण हम स्वयं के मस्तिष्क मे प्राण रक्षक बहनो का भव्य निर्माण करते और स्वयं द्वारा अध्यापक के पूछे जाने वाले सवालों के प्रहार से धाराशाही कर देते जब तक एक ठोस मजबूत और सबसे जरूरी नया बहाना ना बना ले चैन की नींद नहीं आती थी
अपने बहानो की भरी गठरी सर पर रख विद्यालय मे पहुंच अपने जैसे भाई बंधु के संग हो लेते
जब होनहार सहपाठी प्रसन्नता से अध्यापक द्वारा दिए कार्य की विद्यालय मे चर्चा करते हैं तो कार्य को मटर गस्ती करने के कारण भूल जाने वाले विधार्थी को एक भूकंप का झटका लगता हैं और उसको वो होनहार सहपाठी घोर शत्रु मालूम होता हैं और वही शत्रु परीक्षा के कठिन समय प्राण प्रिय लगता हैं यदि भाग्यवश कभी ये शत्रु सहपाठी परीक्षा मे आगे बैठ गया तो नालायको के ह्रदय मे उस का महत्व परम मित्र का स्थान ग्रहण कर लेता
परीक्षा समय मे परीक्षा क्षेत्र के भीतर
होनहार बालक निखठु बालक के लिये ऐसा प्रतीत होता हैं जैसे कुरुक्षेत्र मे अर्जुन को सारथी रूप मे श्री कृष्ण मिलगये हो
तूँ ही ज्ञान का दाता है¡
तूँ ही एक मात्र आशा है¡
तूँ लिख अपने उपदेश मैं तेरा अनुसरण करूँगा
केवल तेरे ही बताए मार्ग पर बिन रुके चलूँगा

मगर कभी कभी आगे बैठा होनहार बालक भगवान कृष्ण की तरहा दयावान नहीं होता
वो ज्ञान लेखी को अपनी दोनों भुजाओं से ढक लेता है



मुझे आज भी अच्छे से याद हैं जब हम सर्वोच्चतम उच्च शिक्षा विद्यालय मे भर्ती हुए थे तो हमारे लिये एक चुनौती ऐसी थी जिसे पूर्ण करने वाला हमारे बिच हिमालय पर्वत को लाँघने वाले से भी अधिक साहसी माना जाता वो चुनौती विद्यालय की समाप्ति घोषणा से पहले विद्यालय की सीमा को बिना किसी अध्यापक की दृष्टी मे आए लाँघ जाना
अजी किसी देश की सीमा को पार करने मे भी इतने अधिक साहस की आवश्यकता नहीं पडती होंगी जितनी विद्यालय की सीमा को लाँघ जाने के लिये एक विद्यार्थी को चाहिए

बालको के लिये देश की सीमा पर खड़े सैनिक इतना भयभीत नहीं कर सकते जितना प्राण घाती यमराज समान अध्यापक कर जाते थे उनके हाथो मे लहरा लहरा कर वार करती छड़ी यमराज के प्राण भक्षक पाक्षण से कम होती हैँ क्या नहीं होती
बाल युग मे नालायक बालक को यदि कोई वस्तु बंधुआ पढ़ाई से मुक्ति दिला दे तो वो सर्व प्रिय प्रतीत होता हैँ भले ही वो कष्ट दायक ज्वर ही कियो ना हो

एक बार हमारे बिच एक नया विद्यार्थी आया सब की
भांति उसकी अग्नि परीक्षा का क्रम भी आया
जब उसको इस परम्परा का पता चला तो उसने बड़े ताऊ मे कहाँ
तुम मुझे अकेले जाने की बात करते हो मैं पुरे विद्यालय को बिना किसी दंड के ले जा सकता हुँ तो हमने उसकी बातो का विश्वास ना किया तभी वो तप कर विद्यालय की पर्वत समान जीने को बिना रुके पार कर गया इस जीने पर हमारे पैर थर थर कंपने लगते थे हिर्दय सीने से निकल जाने को होता था
कुछे देर मे प्राथना स्थान मे एक जोर दार धमाका हुआ और ठीक एक मिनट के अंदर छुट्टी की घंटी बज गई
एक बार समुद्र की लहरों को रोकना सम्भव हो सकता है मगर छुट्टी की बेल सुन बालको के बहते सैलाब को विद्यालय के बहार जाने से रोकना असम्भव था

कई लकड़ियों के एक जुट हो कर बलवान बन जाने की शिक्षा का सही उपयोग बालक घंटी की आवाज को सुन बेहद ईमानदारी और भाई चारे से करते है


अगले दिन पता चला के उसने दिवाली के गोला बम को एक टीन के ढबे मे फोड़ कर सभी अध्यापक को बहार एकत्रित कर दिया और खुद दबे पाव प्रधानचार्य के कक्ष मे जा कर घटी को बजा दिया
अब आप ही सोचे जहाँ कोई अकेला विद्यालय सीमा पार कर अपार सामान का पात्र बनता था वहाँ पुरे विद्यालय के विद्यार्थीयों को एक दिन का अवकाश प्रदान करने वाले महान बालक का क्या स्थान बना होगा