unknown connection - 21 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 21

Featured Books
Categories
Share

अनजान रीश्ता - 21

सेम कार को पार्क करने के बाद पारुल को भी कहता है कि वह लोग पहुंच गए हैं तभी पारुल आंखो को खोलने की कोशिश करती हैं लेकिन तेज धूप की वजह से वह आंखे खोल नहीं पा रही थी तभी जब वह डोर के बहार देखती हैं तो सेम एक गुलाब ले के खड़ा था जिसे देखकर वह सोच में पड़ जाती हैं की अब ये क्या करने वाला है तभी सेम घुटनों के बल बैठते हुए पारुल से कहता है

सेम : पारो विल यू बी ओल माय ओनली फॉर वन डे
पारुल : हन!!...
सेम : क्या तुम आज तुम्हारा पुरा दिन मेरे नाम करोगी
पारुल : ओके पर आधा दिन तो ऐसे ही बित गया आहाहाहाह...
सेम : अरे! हा वो तो है पर फिर भी...
पारुल : चलो ठीक है फिर जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी हआहाआहाहाहाहआ
सेम : अबे मै यहां बैठे बैठे थक गया हूं और पैर दर्द कर रहा है और तुम्हे मजाक सूज रहा है अब ये गुलाब तो ले लो
पारुल : ओह हा सॉरी सॉरी ...( गुलाब लेते हुए)
सेम : आउच आ यार तुम भी कितनी बेरहम हो इतनी देर तक मुझ जैसे मासूम से भोले से बच्चे को सताया
पारुल : आहआहाआहाहा... सेम स्ट्टोप इट प्लीज ओह माय गॉड ...
सेम : ओके फाईन सो ये थी तुम्हारी पहली सजा
पारुल : अगर इसे सजा कहते है तो मुझे खुशी खुशी मंजूर है
सेम : सोच लो फिर न जाने मै क्या करू ( पारुल के करीब जाते हुए )
पारुल : गंदी सोच वाले बंदर आ गया ना औकात पे
सेम : अरे ! मैंने तो ऐसा कुछ कहा ही नही पर लगता है तुम्हारे दिमाग में काफी गंदगी भरी हुई है जो मुझ जैसे शरीफ इंसान पर ऐसा घटीया आरोप ए भगवान कलयुग आ गया है
पारुल : अबे ओवर एकटीग की दुकान बस कर यार आई एम टायर्ड चलो ना अब प्लीज ...
सेम : ओके चलो चलते हैं मेरे टैडी बेयर

पारुल और सेम दोनों ही होटल में जाते हैं तो वहा पे सेम कुछ रीसेपसनीस्ट से बात कर रहा होता है पारुल वहीं खड़े खड़े वैट कर रही होती हैं थोडी देर बाद सेम चाबी ले के पारुल को कहता है लेटस गो तभी पारुल सेम से कहती हैं कहा तभी सेम कहता है कमरे में तभी पारुल कहती है की वो सेम के साथ एक कमरे में नही रुकेगी यह सुनकर सेम कहता है

सेम : क्यों क्योंकि तुमसे कंट्रोल नही होगा
पारुल : हांहांअ ! जैसे तुम कोई बहुत बड़े सुपरस्टार हो
सेम : सुपरस्टार हूं या नही लेकिन तुम्हारे दिल पर कंट्रोल तो मेरा ही है मानो या ना मानो and I can prove that you know ( पारुल की ओर जाते हुए )
पारुल : स्टॉप सेम .... लॉबी में है कुछ तो शर्म करो दिमक के कीड़े कहीं के
सेम : हां तो जब प्यार किया तो डरना क्या पारो...
पारुल : बदतमीज इंसान लोमड़ी के बच्चे पूरा दिन तुम्हारे दिमाग में गंदगी पर ही रहती है....
सेम : हाहाहाआहाहाहा .... लोमड़ी का बच्चा हा ये तुम नए नए नाम कहा से लाती हो
पारुल : तुम जैसा बत्तमीज आदमी साथ में हो ना तो सब कुछ दिमाग में आ जाए
सेम : ok chill little tigress I'm just joking don't take it serious my sweet and cute paro I will never ever do anything which makes you uncomfortable so trust me please ......
पारुल : ठीक है लेकिन अगर तूने कुछ बदतमीजी की ना तो मैं सच में बता रही हूं घर वापस चली जाऊंगी
सेम : thanks paaro that's why I love you so much
पारुल : अबब चले..
सेम : let's go

पारुल और सेंम दोनों ही लिफ्ट में जाते हैं और अपने रूम के पास पहुंचकर सेम जब लोक खोलता है तो रूम में अंधेरा था पारुल और सेम रूम में एंटर होते हैं और जब सेम पारुल की आंखों पर अपना हाथ रखता है तभी सैम से कहती हैं की यह क्या कर रहे हो तभी सेम कहता है की तुम्हारे लिए एक छोटा सा सरप्राइस है तो जैसे-जैसे मैं कहता जाउ वैसे वैसे कदम बढ़ाते जाना तभी पारुल सैम के कहने पर आगे बढ़ती जाती है और जब सेम उसकी आंखों से अपना हाथ हटा देता है तभी पारुल आंखें खुलती है और देखती है तो उसके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी क्योंकि सामने उसके फेवरेट सुपरस्टार अविनाश की सबसे बढ़िया तस्वीर थी और दूसरी तरफ दो लोगों के लिए एक छोटा सा टेबल था जहां पर अंधेरा था और सिर्फ मोमबत्ती की रोशनी थी पारुल का एक ख्वाब था कि जब भी वह किसी को भी पसंद करेगी तो इसी तरह एक बार लंच करने के लिए जाएगी वह यह सोचकर हैरानी में थी किस सेम को इस बात की पता कैसे चला फिर पारुल देखती है कि सैम चुटकी बजाता है तो सामने से कोई म्यूजिक बजा रहा है यह देख कर पारुल और भी हैरान हो जाती है और सोचती रह जाती है कि सेम ने यह सब कब प्लान किया होगा पारुल सेम से कहती है की तुमें यह सब कैसे पता चला तभी सेम कहता है की तुम्हारा दिल मेरे पास है और वह बड़ा मक्कार निकला उसने मुझे तुम्हारे सारे राज बता दिए कुछ तो ऐसे भी राज जो मुझे नहीं जाने चाहिए थे पर अब क्या करें तुम्हारी कोई भी बात हो चाहे अच्छी और बुरी मैं जाने बिना नहीं रह सकता था यह सुनकर पारुल आश्चर्य में पड़ जाती है और कुछ कह नहीं पाती तभी सैम कहता है की यह तो सरप्राइज़ की एक झलक है दूसरा सरप्राइस लंच के बाद मिलेगा और ७ बजे मिलेगा तुम्हारा बिगेस्ट सरप्राइज तो लंच करें मुझे बहोत ही भूख लगी है पारुल भी हा कहते हुए लंच करने बैठ जाती हैं सेम चुटकी बजाता है तो पूरे रूम की लाइट ऑफ हो जाती हैं और म्यूजिक के साथ एक पर्दे पर सेम और पारुल की तस्वीर आती है दोनों मुस्कुराते हुए खाना खाते हैं