unknown connection - 19 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 19

Featured Books
Categories
Share

अनजान रीश्ता - 19

सेम और पारुल दोनों रेस्टोरेन्ट मे नास्ता करने के बाद कार की ओर जा ही रहे होते हैं पर तभी पारुल कहती है की

पारुल: सेम....
सेम: हम्म्म..
पारुल: वो... बात ये की अम्म्म ...
सेम:(पारुल की ओर देखते हुए) तुम ये सडनली लडकी कैसे बन गयी तुम तो मेरा सनी देओल हो हाहाआहाहा
पारुल: सेम के बच्चे..... नहीं बात करनी तुझसे जा मैं ही पागल थी जो गीलटी फ़ील कर रही थी मुझे लगा सोरी बोल दू पर नहीं तु तो कभी सुधरेगा नहीं
सेम: आये हाये पारो यही अंदाज ही तो है जो हमे घायल कर देता है
पारुल: तेरी यही बाते है जिससे कारन में तुम्हारा मर्डर करुगी
सेम: आआहान! लीटल टाईगरेस अब बडी हो गयी है
पारुल: बिल्कुल वक्त आने पर तुम्हारा भी मर्डर कर सकती हूँ समझे
सेम:चलो कोई नी फ़िर देखते हैं किसमे कितना है दम
पारुल:मतलब.....
सेम: मतलब देखो वो रही कार तो हम दोनों मे से जो भी पहले कार तक पहुंचा वो विनर ओर बदले मे पूरा दिन उसकी सारी बात माननी पडेगी बिना कुछ कहे
पारुल: (मन ही मन खुश होती है) ओके पर कोनसी बात माननी पडेगी पहले वो बताओ
सेम: वेल वो तो जो जीतेगा उस पर डीपेन्ड करता है क्यों डर गई (पारुल को चीठाते हुये)
पारुल: ओह प्लीज तुम कही के चेम्पयीन हो क्या जो मै तुमसे डरु और हारने के लिए तैयार हो जाओ समझे
सेम: लिटल टाईगरेस कोन्फ़ीडन्ट होना अच्छी बात है पर ओवरकोन्फ़ीडेन्ट वेरी बेड..
पारुल: तुम अपने बारे मे सोचो क्योकी मुझे तो पता ही है मै ही जितने वाली हूँ
सेम: ओके धेन लेटस स्टार्ट ध गेम
पारुल: ओके
(सेम और पारुल दोनों एक ही जगह खडे होते हैं ओर सेम कहता है रेडी स्टेडी एन्ड गो पारुल और सेम दोनों कार की ओर भागते है पारुल भी अपनी पुरी ताकत लगाती है ओर सेम भी तेजी से भागता है पारुल सेम से आगे थी वह कार से थोड़ी ही दूरी पर थी तभी सेम कहता है टाईगरेस I'm done playing now let's the real game begins यह कहने के साथ वह तेजी से पलक जपकाते ही कार के पास पहुँच जाता है ओर पारुल देखती ही रह जाती हैं )

सेम: आहाआअहाहाहा यू नो लिटल टाईगरेस कभी भी नैशनल लेवल के खिलाड़ी को चैलेन्ज नहीं करना चाहिए
पारुल: हंअअ! (पारुल को समज मे आता है सेम क्या कह रहा है ) सेम के बच्चे उल्लु के पट्ठे तु ना सबसे बडा कमीना है इतनी चीटीग कोई दुश्मन के साथ भी नहीं करता है
सेम: आहाआहाहाआहा पारो तुम्हारी यही बात मुझे बहोत अच्छी लगती हैं तो चलो इसी बात पे मे तुम्हें कोई भी दो चीजें स्कीप करने का मौका देता हूँ जा पारो जा जी ले अपनी जिंदगी
पारुल:(गुस्से मे) बहोत बहोत महरबानी जहापनाह जो आपने मुझ पर ये एहसान किया
सेम: मुमताज ये तो तुम्हारी मोहब्बत का असर है वर्ना हम खुद को भी नहीं बखश्ते
पारुल: आहाअहआहा ओय ओवरएक्टिग की दुकान चलो अब यहा से या फ़िर यही पे बर्थडे सेलिब्रेट करना है
सेम: ओह हेलो मिस युनिवर्स लड़कीया मरती थी जब मैं ये डायलोग बोलता था
पारुल: मिस युनिवर्स ना हो तो कोई बात नहीं पर अपने पापा की प्रीन्सेस तो हूँ एन्ड मुझे तो लगता है की उस लडकी का स्क्रु ढीला होगा जो एसे बेकार डायलोग पे मरती है
सेम: ओह कम ओन पारो डोन्ट बी जेलस आई अम ओल योरस एन्ड तुम मीस युनिवर्स ना हो तो कोई नी मेरे दिल की क़्वीन तो तुम ही हो
पारुल: (यह सुनकर शरमा जाती है ) अब चले....
सेम: (चिठाते हुये) पर तुमने मेरी बात का जवाब नहीं दिया वैसे गाल पर बल्स काफ़ी जच रहा है
पारुल: तुम ना हमेशा कमीने के कमीने ही रहोगे
सेम: सिर्फ़ तुम्हारे लिए ही हूँ बैब
(विन्क करते हुए पारुल के लिए कार का दरवाजा खोलता है )
पारुल: थैन्क यु
सेम: प्लेजर इस ओल माय..

सेम कार स्टार्ट करता हैं और पारुल भी काफ़ी अच्छे मूड मे थी जिससे वह भी खुश हो जाता है पारुल रेडीयो स्टार्ट करती है और दोनो एन्जोय करते हैं पारुल आसमान की ओर देखते हुये सो जाती है और सेम मुस्कराते हुये डाईविग पर ध्यान देने की कोशिश करता है और मन ही मन सोचता है की वह कितना लकी है जो उसे पारो मिली